उस दिन डॉगी की बॉडी फार्महाउस पर दफना कर शूटिंग पर लोटे थे सलमान, डायरेक्टर ने सुनाया किस्सा

अक्सर हम पर्दे पर सितारों को देखकर उनकी असल जिंदगी की परेशानियों के बारे में जान नहीं पाते हैं। सलमान खान का डॉगियों से प्यार के बारे में तो आपने सुना ही होगा। एक दर्द भरा किस्सा उनके डॉगियों से जुड़ा है। सलमान खान ने साल 2009 में एक महीने के अंदर अपने फेवरेट डॉगियों (मायसन और मायजान) को हमेशा के लिए खो दिया। सलमान खान अपने डॉगी को दफनाकर तुरंत 'लंदन ड्रीम्स' के सेट पर पहुंच गए थे। दरअसल उस कॉन्सर्ट का सेटअप काफी महंगा था। एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में विपुल शाह ने उन यादों को शेयर करते हुए ये बातें बताई। उन्होंने बताया, 'अपने डॉगियों को खोने के बाद जो कि उनका काफी प्रिय था, वह शूटिंग करते रहे और सुबह के 6 या 7 बजे जब शूटिंग खत्म हुई तो वह कर्जत, मुंबई पहुंचे और डॉग की बॉडी को वहीं अपने फार्महाउस पर दफनाया और फिर शाम के 4 बजे शूटिंग पर हाजिर हो गए। वह इसे बाद भी शूटिंग करते रहे।' साल 2009 में सलमान खान और असिन स्टारर फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इस फिल्म ने शुक्रवार 30 अक्टूबर, 2020 को 11 साल पूरे कर लिए। डायरेक्टर ने इस खास मौके पर ये यादें मीडिया से शेयर कीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3kKtmkc

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक