मुकेश खन्ना ने कहा- पुरुषों के बराबर नहीं हैं महिलाएं, उनके बाहर काम करने से शुरू हुई मीटू की समस्या

बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा रहते हैं। उनके द्वारा दिया गया बयान सुर्खियो में न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। हाल ही में कपिल शर्मा के शो और अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर दिए गए उनके बयान लोग भूले नहीं थे कि उनके एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुकेश खन्ना महिलाओं और पुरुषों को उनके कर्तव्यों का ध्यान दिला रहे हैं। मुकेश खन्ना ने बताई मर्द और औरत की परिभाषा वीडियो में मुकेश खन्ना ने कहा, 'मर्द अलग होता है और औरत अलग होती है। औरत की रचना अलग होती है और मर्द की रचना अलग होती है। औरत का काम घर संभालना होता है। ये मी टू की प्रॉब्लम शुरू तब हुई जब महिलाओं ने घर से बाहर निकलकर काम करना शुरू किया। वे आज पुरुषों संग कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहती हैं। लेकिन इससे सबसे ज्यादा वो बच्चा सफर करता है जिसे अपनी मां से दूर होना पड़ता है। वो बच्चा एक आया के साथ रहने को मजबूर होता है और उसके साथ बैठकर क्योंकि सांस भी कभी बहू थी जैसे सीरियल देखता है। मर्द मर्द होता है और औरत औरत रहती है।' मुकेश खन्ना पर भड़के लोग मुकेश खन्ना के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग भड़क गए हैं। यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि उनकी बात सुनकर वे काफी निराश हुए हैं। तो कोई कह रहा है कि उनकी मानसिकता बहुत खराब है। कई ऐसे यूजर भी हैं जो कह रहे हैं कि शक्तिमान तो असल जिंदगी का किलविश निकला। गुस्से का ओवरडोज हैं मुकेश खन्ना बता दें कि मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मेकर्स ने अगर किसी दूसरे धर्म को लेकर ऐसा टाइटल दिया होता तो तलवारे निकल आतीं। वहीं, मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो को फूहड़ और अश्लील बताया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/37UGXlr

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक