Posts

Showing posts from October, 2019

अनीस बज्मी की अगली फिल्म में साथ नजर आएंगे विकी कौशल और सारा अली खान!

Image
बेहद कम वक्त में सारा अली खान बॉलिवुड की टॉप हिरोइनों में शुमार हो गई हैं। अभी तक उनकी सिर्फ दो ही फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन फिल्ममेकर्स उनके पास लाइन लगाकर खड़े हैं। खबर आ रही है कि निर्देशक अनीस बज्मी ने सारा को अपनी अगली रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म के लिए साइन किया है। इस फिल्म में सारा के ऑपोजिट विकी कौशल नजर आएंगे। अभी सारा और विकी कौशल की तरफ से इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं आया है। लेकिन पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि अपनी इस फिल्म के लिए अनीस बज्मी एक यंग और फ्रेश कास्ट चाहते थे। विकी इस फिल्म के लिए हामी भर चुके हैं। वहीं अनीस ने इस फिल्म के सारा को लेने का इसलिए मन बनाया क्योंकि उन्हें लगता है कि सारा एक दमदार परफॉर्मर हैं और अभी तक लोगों ने उनकी कॉमिकल साइड नहीं देखी है। वहीं बता दें कि कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आई थीं जिवमें कहा गया कि सारा ने विकी कौशल के ऑपोजिट 'ऊधम सिंह' बायॉपिक में मिले रोल को रिजेक्ट कर दिया। हालांकि इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अब लग रहा है कि विकी और सारा की जोड़ी अनीस बज्मी की फिल्म में साथ नजर आ...

बेटी नितारा संग बुजर्ग दंपत्ति की झोपड़ी में पहुंचे अक्षय कुमार, खाई गुड़-रोटी

Image
ऐक्टर अक्षय कुमार हाल ही में अपनी बेटी नितारा के साथ एक मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान नितारा को प्यास लगी तो वह पास में ही स्थित एक बुजुर्ग दंपति की झोपड़ी में पहुंचे। यहां उन्हें उस दंपत्ति ने गुड़ और रोटी भी खिलाई। अक्षय ने इसका जिक्र अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में किया है। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किए गए पोस्ट में अक्षय ने दो फोटो शेयर किए हैं। साथ में उन्होंने लिखा, 'आज की मॉर्निंग वॉक मेरी बेटी के लिए एक सीख लेकर आई। हम एक दयालु बुजर्ग दंपत्ति की झोपड़ी में पानी पीने के लिए गए और उन्होंने में स्वादिष्ट गुड़-रोटी खिलाई। सच में दयालु होने में कुछ भारी नहीं पड़ता बल्कि यह ही सबकुछ होता है।' प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो अक्षय की हाल ही में रिलीज हुई 'हाउसफुल 4' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म 124 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म के अलावा उनकी झोली में 'लक्ष्मी बम', 'गुड न्यूज', 'पृथ्वीराज', 'सूर्यवंशी' और 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्में हैं। 'गुड न्यूज' इस साल दिसंबर में रिलीज होगी। from B...

प्रडयूसर चंपक जैन का निधन, शाहरुख से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्में की प्रड्यूस

Image
शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्में प्रड्यूस कर चुके चंपक जैन का गुरुवार को निधन हो गया। वह ब्रेन हैमरेज से पीड़ित थे। चंपक जैन वीनस रिकॉर्ड्स ऐंड टेप्स के मालिकों में से एक थे और उन्होंने सैफ अली खान व अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' प्रड्यूस की थी। इसके अलावा उन्होंने शाहरुख स्टारर 'बाजीगर', 'हलचल', 'हमराज', 'दे दना दन' और कपिल शर्मा स्टारर 'किस किसको प्यार करूं' प्रड्यूस की थी। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को मुंबई में किया जाएगा। ऐक्टर सोनू सूद ने चंपक जैन के निधन पर शोक जताया और लिखा, 'चंपक जैन के आकस्मिक निधन से गहरा दुख पहुंचा। उनके साथ मेरी कई अच्छी यादें हैं। उनके परिवार व पूरी वीनस फैमिली के साथ मेरी संवेदनाए हैं।' सिंगर मीका सिंह ने भी चंपक जैन के निधन पर शोक जताया और ट्वीट किया: from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Nu51j9

श्रीदेवी के इस डांस नंबर के नए वर्जन में नजर आएंगे जॉन अब्राहम और उर्वशी रौतेला

Image
आपको श्रीदेवी की फिल्म 'चालबाज' याद है? वैसे तो उस फिल्म में कई गाने थे जो आज भी पॉप्युलर हैं, लेकिन 'तेरा बीमार मेरा दिल' गाने ने दर्शकों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी थी। इस गाने को श्रीदेवी और सनी देओल पर फिल्माया गया था। अब इस गाने को आने वाली फिल्म 'पागलपंती' में रिक्रिएट किया जा रहा है। नए वर्जन में उर्वशी रौतेला और जॉन अब्राहम डांस करते नजर आएंगे। इस नए वर्जन के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने कहा कि वह इस क्लासिक गाने को शूट करते वक्त बेहद नर्वस थीं और यह उनकी तरफ से श्रीदेवी को एक ट्रिब्यूट है। उर्वशी उम्मीद करती हैं कि लोगों को यह नया गाना पसंद आएगा। बात करें फिल्म 'पागलपंती' की, तो इस कॉमिडी फिल्म में उर्वशी रौतेला और जॉन अब्राहम के अलावा अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, सौरभ शुक्ला, कृति खरबंदा और इलियाना डिक्रूज नजर आएंगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2NsumKp

अभिषेक बच्चन ने बीवी ऐश्वर्या को अनूठे अंदाज में किया बर्थडे विश

Image
ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर को अपना 46वां बर्थडे मना रही हैं। इस मौके पर जहां उनके फैन्स ढेरों बधाइयां उन्हें भेज रहे हैं, वहीं उनके पति अभिषेक बच्चन ने उन्हें विश किया। लेकिन उनका अदांज एकदम हटकर था। अभिषेक ने ऐश्वर्या का एक बेहद गॉर्जस फोटो शेयर करते हुए उन्हें इटैलियन भाषा में विश किया। उन्होंने लिखा, 'हैपी बर्थडे प्रिंचीपेसा'। बता दें कि इटैलियन भाषा में प्रिंसेस को 'प्रिंचीपेसा' (Principessa) कहा जाता है। बता दें कि ऐश्वर्या फिलहाल रोम में हैं। वहां वह एक इवेंट में शामिल होने गई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अपनी फैमिली के साथ बर्थडे रोम में ही मनाने वाली हैं। कहा जा रहा है कि उनके बर्थडे के लिए पूरी बच्चन फैमिली ने एक सरप्राइज पार्टी प्लान की है। वर्क फ्रंट की बात करें, तो ऐश्वर्या ने साल 2011 में अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्मों से ब्रेक ले लिया था और फिर 2015 में संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' से कमबैक किया। ऐश्वर्या की पिछली रिलीज फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' (2016) और 2018 में आई 'फन्नै खां' थी। कहा जा रहा है कि वह आने वाली फिल्म ...

अपनी फिल्म 'राधे' में अंडरकवर पुलिस बनेंगे सलमान खान?

Image
पिछले दिनों जब सलमान खान ने डायरेक्टर प्रभुदेवा के साथ अपनी फिल्म 'राधेः यॉर मोस्ट वान्टेड भाई' की घोषणा की, तो लोगों ने इसे तेरे नाम से जोड़कर देखा। अब खबर है कि फिल्म में सलमान खान एक अंडरकवर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। यह ऐसा पुलिस ऑफिसर होगा जो 'भाई' के तौर पर सबके सामने रहता है, जबकि वास्तव में वह अंडरकवर पुलिस वाला है। इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने में शुरू होगी और दिल्ली, कोलकाता सहित कई रियल लोकेशन पर इसे शूट किया जाएगा। फिल्म में सलमान के किरदार के बारे में सूत्र बताते हैं, 'सलमान भाई के किरदार में नजर आएंगे जो कि असल में अंडरकवर पुलिस ऑफिसर है। वह अंडरवर्ल्ड के गैंग्स को खत्म करने के लिए भाई बनकर लोगों के सामने रहता है।' सूत्र आगे बताते हैं, 'सलमान 4 नवंबर से एक महीने तक फिल्म का पहला शेड्यूल शूट करेंगे। फिल्म में जहां एक ओर बेहतरीन ऐक्शन देखने को मिलेगा, वहीं इमोशनल सीन्स भी काफी होंगे।' सेट के बारे में सूत्र ने बताया कि महबूब स्टूडियो में ही इस फिल्म का सेट तैयार किया गया है। बताया गया है कि फिल्म में राधे अपने मिशन को अंजाम देने के...

सलमान खान को अवॉइड कर रहे हैं संजय लीला भंसाली? जानें क्‍या है सच

Image
और एकसाथ फिल्‍म 'इंशाअल्‍लाह' करने वाले थे लेकिन यह फिल्‍म ठंडे बस्‍ते में चली गई। दोनों अपने-अपने दूसरे प्रॉजेक्‍ट्स के साथ आगे बढ़ गए। जहां भंसाली अब 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में व्‍यस्‍त हैं, वहीं सलमान 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। दावा यह किया जा रहा है कि दोनों की अनबन बनी हुई है और भंसाली ने फैसला किया है कि वह महबूब स्टूडियो में उस जगह अपना सेट नहीं बनाएंगे जहां सलमान अपनी फिल्म की शूटिंग करेंगे। हालांकि, इसके उलट नई रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों कुछ शर्तों पर अलग हुए हैं। सलमान महबूब स्‍टूडियोज में अपनी फिल्‍म के पहले शेड्यूल की शूटिंग करेंगे जबकि भंसाली अब गोरेगांव में शूट करेंगे क्‍योंकि उन्‍हें बड़े और भव्‍य सेट के लिए ज्‍यादा जगह की जरूरत है। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि सलमान से टकराव से बचने के लिए अलग-अलग लोकेशन्‍स को चुना गया है। हालांकि, ये रिपोर्ट्स सही नहीं हैं। एक और फैक्‍ट यह भी है कि भंसाली कई वर्षों से फिल्‍म सिटी में शूटिंग कर रहे हैं क्‍योंकि वह अपने सेट को लगातार बदलना पसंद नहीं करते हैं। बात करें सलमान ...

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत हैं फिटनेस फ्रीक्‍स, ये लेटेस्‍ट तस्‍वीरें हैं प्रूफ

Image
पिछले हफ्ते और दिवाली पार्टी में एकसाथ नजर आए थे। अब एक बार फिर दोनों को वर्कआउट गोल्‍स देते देखा गया। उनकी कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फिटनेस फ्रीक्‍स शाहिद और मीरा अपने वर्कआउट रूटीन से ब्रेक कम ही लेते हैं। ऐसे में फेस्टिव सीजन खत्‍म होने के बाद यह कपल जिम पहुंचा। जहां शाहिद ब्‍लैक और ग्रे आउटफिट में दिखे, वहीं मीरा ने स्‍टाइलिश ब्‍लू ट्रेनिंग टाइट्स और वाइट टॉप पहन रखा था। कपल न सिर्फ साथ में वर्कआउट करता है बल्कि दोनों डिनर डेट्स और लंच आउटिंग्‍स पर भी साथ देखा जाता है। वे फैंस को हमेशा रिलेशनशिप गोल्‍स देते रहते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद आखिरी बार फिल्‍म 'कबीर सिंह' में नजर आए थे जो कि इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्‍मों में से एक है। अब एक बार फिर वह साउथ के हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं। वह स्‍पॉर्ट्स ड्रामा 'जर्सी' के रीमेक में दिख सकते हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2JCudTy

वर्ल्‍ड कप कॉन्‍ट्रोवर्सी: अनुष्‍का शर्मा ने तोड़ी चुप्‍पी, बॉलिवुड सिलेब्‍स ने की तारीफ

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की पत्‍नी अनुष्का शर्मा ने गुरुवार को एक लंबा-चौड़ा पोस्‍ट किया। इसके जरिए उन्‍होंने उन आरोपों का जवाब दिया जो उनपर पिछले कुछ वर्षों में लगते रहे हैं। इसमें वर्ल्ड कप के दौरान सिलेक्टरों के उन्हें चाय पिलाने का काम करने के आरोप का जवाब भी शामिल है। यह आरोप 82 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने लगाया था। अब कई बॉलिवुड सिलेब्‍स ने अनुष्‍का का सपॉर्ट किया है। अनुष्‍का ने एक लंबे-चौड़े पोस्‍ट में बताया कि वह हमेशा झूठी और गढ़ी हुईं खबरों पर चुप रहती थीं लेकिन ऐसा करना अब उनके लिए मुश्किल हो गया है। जैसे ही अनुष्‍का ने पोस्‍ट शेयर किया, फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने आवाज उठाने के लिए उनकी तारीफ की। इसमें रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा, अर्जुन कपूर जैसे कई शामिल थे। रणवीर ने लिखा, 'हाहाहा! हार्ड हार्ड... दियेला है...।' वहीं, परिणीति ने कॉमेंट किया, 'लव यू अनुष्‍का।' इसके अलावा अर्जुन कपूर ने लिखा, 'उन्‍होंने पार्क के बाहर गेंद मार दी है। बहुत बड़ी हिट है।' क्‍या है मामला? दरअसल, पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीन...

नेहा भसीन का अनु मलिक पर आरोप, कहा- मैं सीडी देने गई और उन्‍होंने गलत बर्ताव किया

Image
मीटू कैंपेन के कारण विवादों में घिरे सिंगर और कंपोजर अनु मलिक पर एक बार फिर गलत बर्ताव करने का आरोप लगा है। इस बार उन पर यह आरोप सिंगर ने लगाया है। बता दें, इससे पहले अनु मलिक पर सिंगर और श्‍वेता पंडित यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं। दरअसल, सोना मोहापात्रा ने कुछ दिनों पहले कई न्‍यूजपेपर की कटिंग्‍स शेयर की थीं। इसके साथ उन्‍होंने लिखा, 'क्‍या भारत को जगाने के लिए निर्भया जैसे कांड की जरूरत है?' कटिंग्‍स को इंगित करते हुए उन्‍होंने कहा 'इसके कुछ दिनों बाद मुझसे जज की सीट छोड़ने को कहा गया। मेरे को-जज ने मुझसे कहा कि जो पब्‍लिसिटी मैंने अनु मलिक को दी है, उससे हमारे प्रतिद्वंदी शोज की टीआरपी बढ़ गई है। एक साल बाद यौन शिकारी उसी सीट पर फिर से लौट आया है।' इस ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए नेहा भसीन ने बताया कि जब वह 21 साल की थीं, तब अनु मलिक ने उनके साथ गलत बर्ताव किया था। यह तब हुआ था जब वह अनु मलिक को अपने गानों की सीडी देने गई थीं। नेहा ने सिलेसिलेवार तरीके से कई सारे ट्वीट्स किए। उन्‍होंने सोना से सहमति जताते हुए ट्वीट किया, 'मैं आपसे सहमत हूं। हम काफी सेक्सिस्ट दुन...

शाहरुख की अगली फिल्‍म का नाम 'सनकी'? दिख सकते हैं सबसे हॉट अवतार में

Image
बॉलिवुड के सुपरस्‍टार 2 नवंबर यानी बर्थडे के दिन अपनी अगली फिल्‍म का अनाउंसमेंट कर सकते हैं। फिल्‍म की घोषणा से पहले इसे लेकर नई जानकारी सामने आई है। पिछले कई दिनों से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि शाहरुख अब साउथ के के साथ काम कर सकते हैं जिनकी हालिया रिलीज फिल्‍म 'बिगिल' बॉक्‍स ऑफिस पर नए रेकॉर्ड्स बना रही है। अब खबरों की मानें तो मेकर्स शाहरुख और ऐटली की फिल्‍म का नाम 'सनकी' रखना चाहते हैं। यह पूरी तरह से एक कमर्शल फिल्‍म होगी और शाहरुख इसमें एकदम हॉट अवतार में नजर आएंगे। बता दें, बॉलिवुड के बादशाह आखिरी बार डायरेक्‍टर आनंद एल राय की 'जीरो' में नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर फेल हो गई थी। ऐसी चर्चा थी कि वह अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायॉपिक करेंगे। फिर पता चला कि शाहरुख ने खुद को प्रॉजेक्‍ट से अलग कर लिया है। इसके बाद खबरें आईं कि वह फरहान अख्‍तर की 'डॉन 3' करेंगे लेकिन किन्‍हीं कारणों से यह भी संभव नहीं हो सका। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times...

सलमान खान स्‍टारर दबंग 3 से 'हुड़ हुड़' का ऑडियो ट्रैक रिलीज

Image
और सोनाक्षी सिन्‍हा स्‍टारर '' के मेकर्स फिल्‍म को लेकर फैंस के बीच लगातार एक्‍साइटमेंट को बढ़ा रहे हैं। ट्रेलर को मिले बेहतरीन रिस्‍पॉन्‍स के बाद अब मेकर्स ने सबसे पॉप्‍युलर सॉन्‍ग '' का ऑडियो ट्रैक रिलीज कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह पहला मौका है जब फिल्‍म की रिलीज से 50 दिन पहले टाइटल ट्रैक का ऑडियो लॉन्‍च किया गया हो। इस गाने के बाद सलमान खान उर्फ चुलबुल पांडे फैंस के साथ हर 3 दिन बाकी गानों को शेयर कर उन्‍हें ट्रीट देंगे। हाल ही में सुपरस्‍टार ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर आइकॉनिक टाइटल ट्रैक 'हुड़ हुड़ दबंग' को शेयर किया। इसी दौरान उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म का काउंटडाउन शुरू जिसमें सिर्फ 50 दिन बचे हैं। बता दें, 'दबंग 3' में सलमान और सोनाक्षी के अलावा किच्‍चा सुदीप, अरबाज खान और प्रमोद खन्‍ना जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में होंगे। फिल्‍म से ऐक्‍टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी अपना बॉलिवुड डेब्‍यू करने जा रही हैं। डायरेक्‍टर प्रभुदेवा की यह फिल्‍म 20 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। from Bollywood News in Hindi, बॉली...

बर्थडे से पहले बिकीनी में फिर से छा गईं इलियाना डिक्रूज, देखिए तस्‍वीर

Image
फैंस को बीचसाइड पोस्‍ट्स से ट्रीट देती रहती हैं। बिकीनी में उनकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं। 1 नवंबर को ऐक्‍ट्रेस का बर्थडे है और वह सेलिब्रेशन के लिए तैयार हैं। इस बीच उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक और पिक्‍चर शेयर की है। उनकी यह लेटेस्‍ट बिकीनी क्‍लिक फैंस का दिल जीत रही है। ब्लू बिकीनी में वह हमेशा की तरह बेहद हॉट नजर आ रही हैं। उन्‍होंने ब्‍लैक कलर के सनग्‍लासेस लगा रखे हैं जो उनके लुक को कॉम्प्लिेमेंट कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो इलियाना जल्‍द ही अनीस बज्‍मी की कॉमिडी फिल्‍म 'पागलपंती' में दिखेंगी। इसमें उनके ऑपोजिट जॉन अब्राहम नजर आएंगे। फिल्‍म में अनिल कपूर, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं। 'पागलपंती' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा इलियाना फिल्‍म 'द बिग बुल' में अभिषेक बच्‍चन के ऑपोजिट नजर आ सकती हैं। यह फिल्‍म 2020 में रिलीज होनी है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/323SB6I

रानू मंडल ने गाया शाहरुख पर फिल्माया गाना 'तुझे देखा तो ये जाना सनम', विडियो हुआ वायरल

Image
क्या आपको रानू मंडल याद हैं? वही रानू, जिन्हें पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाते हुए देखा गया और उनका विडियो वायरल हो गया था? वायरल विडियो के बाद उन्हें सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया, जिसके बाद वह स्टार बन गईं। एक बार फिर रानू चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' का गाना 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' गाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल रानू हाल ही में एक 'कॉमिडी स्टार्स' नाम के एक रिऐलिटी शो में गई थीं और यहां उन्होंने यह गाना गाया। देखते ही देखते रानू एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। रानू द्वारा गाए इस गाने का विडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे आप यहां देख सकते हैं: बता दें कि रानू मंडल लता मंगेशकर के गाए गाने 'एक प्यार का नगमा है' को गाकर चर्चा में आई थीं और अब उन्होंने फिर से लता का ही गाना गाया है। इसके बाद हिमेश के लिए उन्होंने उनकी फिल्म 'हैपी हार्डी ऐंड हीर' के लिए 'तेरी मेरी कहानी' गाया, ज...

इन फिल्मों की गई अपनी ऐक्टिंग को बिल्कुल भी पसंद नहीं करतीं सान्या मल्होत्रा

Image
ऐक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा को भले ही 'बधाई हो','दंगल' और 'फोटोग्राफ' जैसी फिल्मों में उनकी ऐक्टिंग के लिए सराहा गया हो। लेकिन वह इन फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस को बिल्कुल भी अच्छा नहीं मानतीं। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सान्या ने बताया कि उन्हें 'दंगल', 'बधाई हो' और 'फोटोग्राफ' में अपनी ऐक्टिंग पसंद नहीं आई। उन्होंने आगे कहा कि वह खुद को लेकर बेहद कठोर हैं और अपनी परफॉर्मेंस की आलोचना करती रहती हैं। सान्या नितेश तिवारी और विशाल भारद्वाज जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम कर चुकी हैं और उनकी ख्वाहिश है कि उन्हें हर फिल्ममेकर के साथ काम करने का मौका मिले। अब जल्द ही वह शकुंतला देवी की बायॉपिक में नजर आएंगी। इस फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में हैं, जबकि सान्या उनकी बेटी के रोल में दिखेंगी। इस फिल्म को अनुज मेनन डायरेक्ट कर रहे हैं और यह 2020 में रिलीज होगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Nujv2q

Housefull 4 box office collection Day 6: शानदार रहा बुधवार

Image
'हाउसफुल 4' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपना कमाल दिख रही है। बुधवार को भी फिल्म ने करीब 15-16 करोड़ की शानदार कमाई की। फिल्म ने दिल्ली/यूपी सर्किट में सोमवार जैसी ही कमाई की है, जो कि नैशनल हॉलिडे था। फिल्म ने 6 दिनों में करीब 124 करोड़ की कमाई कर डाली है। boxofficeindia.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने केवल 6 दिनों में 124 करोड़ की कमाई की है और एक वीक में यह 135 करोड़ का आकड़ा पार कर लेगी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर यानी बीते शुक्रवार को जहां केवल 18.50 करोड़ की कमाई की, वहीं पहले सोमवार को इसने 34.25 करोड़ की रेकॉर्ड कमाई कर डाली। हालांकि, इसकी स्पष्ट वजह है कल का हॉलिडे वाला दिन और इसका फायदा फिल्म को ऐसा मिला कि एकसाथ कई रेकॉर्ड टूटते चले गए। चार दिनों की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म करीब 85 करोड़ का बिजनस कर चुकी है। फिल्म ने नॉर्मल हॉलिडे रविवार की तुलना में भी सोमवार को जबरदस्त कमाई की है। सोमवार को सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' और 'टाइगर जिंदा है' के बाद यह तीसरे नंबर पर है। पांचवें दिन इस फिल्म ने 100 करोड़ का आकड़ा प...

'दबंग 3' में पुलिसवाली बनेंगी प्रीति जिंटा? शेयर किया लुक

Image
सलमान खान की 'दबंग 3' और भी धमाकेदार होने वाली है। इसकी अनाउंसमेंट के वक्त से ही फैन्स खूब एक्साइटेड थे और जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया। लेकिन अब इस फिल्म से प्रीति जिंटा का भी नाम जुड़ गया है। दरअसल प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं। साथ में चुलबुल पांडे वाले लुक में सलमान खान हैं। इस फोटो के साथ प्रीति ने लिखा है, 'इस हैलोवीन में यूपी में किसी स्पेशल से मिली। बोलो कौन? सोचो और बोलो। #police #surprise #dabangg 3' प्रीति के इस पोस्ट ने फैन्स के बीच बेचैनी बढ़ा दी है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में प्रीति जिंटा भी हैं। लेकिन देखते हैं कि इससे सस्पेंस कब उठता है। 'दबंग 3' को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। 20 दिसंबर को को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के जरिए महेश मांजरेकर की बेटी साई माजरेकर डेब्यू कर रही हैं। वहीं साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप भी इस फिल्म के जरिए बॉलिवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। 'दबंग 3' में सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान भी नजर आएंगे। जबकि चुलबुल पांडे क...

ट्विटर यूज़र ने जब दी मुख्यमंत्री बनने की सलाह तो अनिल कपूर ने भी दिया दो टुक जवाब

Image
की स्थिति को देखते हुए एक ट्विटर यूज़र ने सलाह दी कि जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता अनिल कपूर को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जाए, जिसपर ऐक्टर ने कड़क जवाब दे डाला है। एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, 'महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक @AnilKapoor को ही मुख्यमंत्री बना कर देख लेते हैं। पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा है और सराहा है। @Dev_Fadnavis और @AUThackeray क्या सोच रहे हैं ?? अनिल कपूर ने दो टुक में अपनी सारी बात कह डाली। उन्होंने इस ट्विटर यूज़र को जवाब देते हुए कहा है, 'मैं नायक ही ठीक हूं।' इसके साथ उन्होंने चश्मा लगाए एक स्माइली वाली इमोजी भी शेयर की है। आपको याद दिला दें कि फिल्म नायक में अनिल कपूर ने एक दिन के लिए सीएम की भूमिका में निभाई थी। अनिल कपूर के इस ट्वीट पर लोगों ने भी जमकर मजे लिए हैं और कइयों को यह सलाह काफी पसंद भी आई है। फिल्म नायक में अनिल कपूर के अलावा लीड रोल में हैं रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी और परेश रावल। फिल्म में अनिल कपूर एक टीवी जर्नलिस्ट की भूमिका में होते हैं, जो सीएम को चैलेंज करता है कि उन्हें एक दिन के लिए म...

शाहरुख, सलमान या फिर अक्षय कुमार नहीं हूं जो मनपसंद रिलीज डेट मिलेगी: सूरज पंचोली

Image
सलमान खान के प्रॉडक्शन की फिल्म 'हीरो' से साल 2015 में बॉलिवुड डेब्यू करने वाले सूरज पंचोली अब अपनी दूसरी फिल्म के साथ तैयार हैं। उनकी दूसरी फिल्म यानी 'सैटलाइट शंकर' 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इससे एक दिन पहले यानी 7 नवंबर को आयुष्मान खुराना स्टारर 'बाला' रिलीज होगी। यानी सूरज पंचोली की बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान से सीधी टक्कर होगी। इसी को लेकर जब सूरज से सवाल किया गया और पूछा गया कि क्या वह टेंशन में हैं? इस पर वह बोले, 'कॉम्पिटिशन हेल्दी होता है। मैं न तो शाहरुख, आमिर या सलमान खान हूं और न ही अक्षय कुमार कि मुझे अपने मनमुताबिक रिलीज डेट मिल जाएगी। हालांकि मैं उम्मीद करता हूं कि भविष्य में मुझे वही रिलीज डेट मिल जाए जो मैं चाहूं। रही बात क्लैश की, तो अगर 'बाला' नहीं होती तो कोई बड़ी हॉलिवुड रिलीज ही होती। आयुष्मान भी एक बड़े स्टार हैं और उनकी फिल्म 'बाला' भी अच्छी लग रही है।' पहले कहा जा रहा था कि 'सैटलाइट शंकर' की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है और यह 15 नवंबर को रिलीज होगी। लेकिन फिल्म के ऑफिशल ट्विटर हैंडल और सूरज पंचोली ...

...तो इस वजह से ऐक्टर नहीं बनना चाहते शाहरुख खान के बेटे आर्यन

Image
एक तरफ जहां सारा अली खान, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर जैसे स्टार किड्स बॉलिवुड में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान के बच्चे यानी आर्यन और सुहाना फिलहाल इससे कोसों दूर हैं। लेकिन लोगों को इसी बात का इंतजार है कि दोनों कब फिल्मों में दिखाई देंगे। सुहाना को लेकर शाहरुख कई बार बता चुके हैं कि उनमें ऐक्टिंग के गुर हैं और वह ऐक्टर ही बनना चाहती हैं। लेकिन आर्यन को लेकर हमेशा ही असमंजस रहा है। हाल ही में शाहरुख ने बताया कि उनका बेटा आर्यन ऐक्टर नहीं बनना चाहता। शाहरुख एक चैट शो में पहुंचे थे। यहां उनसे आर्यन के ऐक्टिंग प्लान्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आर्यन में वह बात है जो एक ऐक्टर के लिए चाहिए। खुद उसे भी ऐसा ही लगता है। उन्होंने आगे कहा कि एक बार आर्यन ने उनसे कहा था कि वह इसलिए ऐक्टिंग नहीं करना चाहते क्योंकि फिर लोग उनकी तुलना उनके पापा यानी शाहरुख से करेंगे। फिलहाल आर्यन कैलिफॉर्निया के एक फिल्म स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं सुहाना थिअटर में बिजी हैं और खुद को ग्रूम कर रही हैं। वहीं बात करें शाहरुख के प्रफेशनल फ्रंट की, तो फिलहाल उन्ह...

'अटैक' के लिए तैयार जॉन अब्राहम, शेयर किया दिलचस्प विडियो

Image
कुछ वक्त पहले जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब जॉन ने अपनी अगली फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म का नाम 'अटैक' है, जिसमें जॉन हैरतअंगेज स्टंट और ऐक्शन सीन्स करते नजर आएंगे। जॉन ने इस फिल्म के लिए अपनी कमर कस ली है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक एक्सपर्ट के साथ रिवॉल्वर और अन्य हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे हैं। इस विडियो के साथ जॉन ने लिखा है, 'अटैक करने के लिए हो रहा हूं तैयार। मेरी अगली ऐक्शन फिल्म।' रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में जॉन आतंकवादियों से लड़ते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू होगी। फिल्म का निर्देशन नए डायरेक्टर लक्ष्य राज आनंद करेंगे। 'अटैक' फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें जॉन का एक अलग ही अवतार और लुक देखने को मिलेगा। इससे पहले उन्होंने 'बाटला हाउस' में भी अपना ऐक्शन अवतार दिखाया था। यह फिल्म दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस 19 सितंबर 2008 में हुए एनकाउंटर पर आधारित थी, जिसमें जॉन ने एसीपी...

ऐश्वर्या की मैनेजर को बचाया तो सलमान ने शेयर किया शाहरुख की शर्ट जलने वाला विडियो

Image
हाल ही में अमिताभ बच्चन के घर हुई दिवाली पार्टी में उस वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब उनकी बहू ऐश्वर्या राय की मैनेजर के लहंगे ने आग पकड़ ली। शाहरुख अगर वक्त रहते फुर्ती न दिखाते तो कुछ भी हो सकता था। कहा तो यह भी जा रहा है कि शाहरुख से पहले ऐश्वर्या ने फुर्ती दिखाते हुए अपनी मैनेजर के जलते हुए लहंगे को आधा फाड़ दिया था ताकि आग न फैले। इसके बाद शाहरुख ने मैनेजर को ढकने के लिए शाहरुख ने अपनी शेरवानी दी। लेकिन मैनेजर को बचाते वक्त वह भी हल्का-फुल्का जल गए थे। शाहरुख और ऐश्वर्या के इस ऐक्ट की जहां सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है, वहीं सलमान खान ने अब शाहरुख का एक विडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी शर्ट आग पकड़ लेती है और फिर देखते ही देखते पूरी जल जाती है। दरअसल यह विडियो क्लिप शाहरुख की फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' का है, जिसमें एक सीन में शाहरुख की शर्ट आग पकड़ लेती है और जलकर राख हो जाती है। फैन्स का कहना है कि इस विडियो को पोस्ट करके सलमान खान ने एक तरह से शाहरुख के उस बहादुरी वाले काम को सैल्यूट किया है। ऐश्वर्या के मैनेजर की जान बचाने के लिए शाहरुख की तारीफ के तौर पर सलम...

संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई' में आलिया भट्ट के ऑपोजिट नजर आएंगे रितिक रोशन?

Image
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' अनाउंसमेंट के वक्त से खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। और अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के लिए रितिक रोशन को भी अप्रोच किया गया है। रितिक को इस फिल्म में हाजी मस्तान के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और न ही यह कन्फर्म है कि रितिक ने इस फिल्म के लिए हां कही है या नहीं। लेकिन अगर रितिक इस फिल्म को करने के लिए राजी हो जाते हैं तो फिर यह फैन्स के लिए काफी दिलचस्प होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रितिक और आलिया ने अभी तक एक साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। ऐसे में उनकी यूनीक और फ्रेश जोड़ी को स्क्रीन पर देखना फैन्स के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होगा। वहीं 'सुपर 30' जैसी बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद यह रितिक की इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म बन सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'गंगूबाई' की शूटिंग इस साल दिसंबर से शुरू होगी। आलिया जमकर अपने किरदार की तैयारी कर रही हैं और अक्सर भंसाली के ऑफिस में नजर आ जाती हैं। वहीं इस फिल्म के अलावा भं...

दिवाली पर वायरल विडियो, एक बार फिर कटरीना और विकी कौशल के अफेयर को हवा

Image
लंबे समय से के डेटिंग की खबर चली आ रही हैं। हालांकि, बीच में इन दोनों ने काफी समय तक दूरी बना रखी थी। बीते दिनों इंटरनेट पर वायरल विडियो के बाद इनकी डेटिंग की खबरों ने वापस से जोर पकड़ ली है। इस समय इंटरनेट पर एक विडियो वायरल है, जिसमें विकी और कटरीना को अपने किसी दोस्त की दिवाली पार्टी से साथ-साथ बाहर निकलते देखा जा सकता है। वेब पोर्टल रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों पार्टी से बाहर साथ में निकले, लेकिन इसके बाद दोनों अपनी-अपनी गाड़ी से रवाना होकर चल दिए। अपने-अपने रास्ते जाने से पहले दोनों ही कलाकारों ने मीडिया के कैमरे को देख पोज भी दिया। ऑनलाइन छाई इन तस्वीरों में दोनों ही स्टार्स ट्रडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। कुछ वक्त पहले इस अफवाह को और भी हवा मिली जब खबरें आईं कि जल्द ही ये दोनों साथ में किसी फिल्म में काम कर सकते हैं। हालांकि इसकी अभी तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। फिलहाल, विकी और कटरीना सिंगल हैं, पार्टी में से दोनों के इस तरह से साथ में निकलने से यह चर्चा फिर से शुरू हो गई। विकी कौशल की फिल्मों की बात करें तो, इन दिनों विकी शूजित सरकार के साथ‌‌ काम कर रहे हैं। वह शूजित...

सैफ अली खान की अगली फिल्‍म 'जवानी जानेमन' 2020 के लिए हुई पोस्‍टपोन

Image
की आने वाली फिल्‍म 'जवानी जानेमन' पहले अगले महीने ही रिलीज होने वाली थी। हालांकि, लीड ऐक्‍टर के दूसरे कमिटमेंट्स के कारण यह पोस्‍टपोन हो गई है। डायरेक्‍टर नितिन कक्‍कड़ के इस फैमिली ड्रामा में सैफ के अलावा और न्‍यूकमर भी मुख्‍य किरदारों में हैं। फिल्‍म 29 नवंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे 2020 के लिए बढ़ा दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि डायरेक्‍टर फिल्‍म के लिए सैफ के साथ एक प्रमोशनल सॉन्‍ग शूट करना चाहते हैं। इसके लिए ऐक्‍टर का एक खास लुक में होना जरूरी है लेकिन सैफ ने पहले ही एक दूसरे प्रॉजेक्‍ट की भी शूटिंग शुरू कर दी है और आगे उनका शेड्यूल और भी पैक्‍ड है। यही वजह है कि फिल्‍म के प्रमोशनल सॉन्‍ग में देरी हो रही है। बता दें, 'जवानी जानेमन' में पिता और बेटी के रिलेशनशिप को दिखाया जाएगा। फिल्‍म सैफ के प्रॉडक्‍शन हाउस में बन रही है। टीम ने बड़े पैमाने पर फिल्‍म की शूटिंग लंदन में की है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32VQZ0d

शाहरुख से पहले ऐश्‍वर्या ने अपनी मैनेजर को बचाया, हादसे की पूरी कहानी आई सामने!

Image
बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन ने दिवाली के मौके पर इंडस्‍ट्री से जुड़े खास लोगों के लिए स्पेशल पार्टी रखी थी। हालांकि, इस पार्टी में की मैनेजर एक हादसे का शिकार हो गईं। दरअसल, ऐश्‍वर्या की मैनेजर अर्चना सदानंद पार्टी खत्‍म होने के बाद सुबह करीब 3 बजे वेन्‍यू से निकलने वाली थीं। वह दोस्‍तों और कलीग्‍स को गुडबाय कर रही थीं और इसी दौरान उनके लहंगे में दीये से आग लग गई जो कि उनके बगल में रखा था। आग ने उनके शरीर को चपेट में ले लिया और वहां मौजूद लोग समझ नहीं पा रहे थे कि कैसे उन्‍हें बचाया जाए। खैर, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन का ही दिमाग था जिन्‍होंने अर्चना के लहंगे को फाड़ दिया ताकि आग उनके शरीर पर न फैले। इसके बाद ने अर्चना के शरीर को ढकने के लिए अपनी शेरवानी दी। मैनेजर के परिवार के एक दोस्‍त और इंडस्‍ट्री इनसाइडर जो कि पार्टी में मौजूद थे, ने बताया, 'शाहरुख भी अर्चना को बचाने के लिए आगे आए और अपनी शेरवानी उतारकर उन्‍हें दी। हालांकि, मुझे लगता है कि अगर ऐश्‍वर्या का प्रेजेंस ऑफ माइंड न होता तो हालात और बुरे हो सकते थे। आग तेजी से फैल रही थी और जिस तरह ऐश्‍वर्या ने कपड़ों को फाड़ा, अगर ...

पीएम मोदी और बाल ठाकरे के बाद अब लालू प्रसाद यादव की बायॉपिक

Image
पीएम नरेंद्र मोदी और दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की बायॉपिक के बाद अब बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री की जिंदगी पर फिल्‍म बनने जा रही है। फिल्‍म का टाइटल 'लालटेन' होगा जो कि उनकी पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल का सिंबल भी है। भोजपुरी ऐक्‍टर और सिंगर यश कुमार फिल्‍म में लालू यादव का रोल अदा करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्‍म में दिलचस्प तरीके से लालू की जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया जाएगा। वहीं, भोजपुरी ऐक्‍ट्रेस स्‍मृति सिन्‍हा फिल्‍म में राबड़ी देवी के रोल में होंगी। 'लालटेन' को बिहार और गुजरात के अलग-अलग हिस्‍सों में फिल्‍माया जाएगा और यह फरवरी 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। बता दें, यादव की जिंदगी और उनका पॉलिटिकल सफर विवादों से घिरा रहा है। जहां लालू यादव दो घोटालों के कारण जेल में हैं, वहीं उनके फैमिली मेंबर्स जैसे पत्‍नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्‍वी और तेज प्रताप यादव व बेटी मीसा भारती भ्रष्टाचार के कई मामलों में आरोपी हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://...

द रॉक और मोगैम्‍बो के मशहूर डायलॉग्‍स पर आयुष्‍मान का मजेदार रिस्‍पॉन्‍स

Image
की अपनी आने वाली फिल्‍म '' की रिलीज को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं। फिल्‍म में वह एक गंजे आदमी के किरदार में हैं और कहानी में ऐसे मजेदार मोड़ हैं जिससे दर्शकों को हंसी आती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे आयुष्‍मान का कैरक्‍टर बाला अपने गायब बालों को फिर से पाने के लिए नई-नई चीजों को प्रयोग करता है। उसके दोस्‍त और परिवार के लोग नए विचारों के साथ एक्‍सपेरिमेंट करने को कहते हैं। इस बीच अब आयुष्‍मान ने ट्विटर पर एक सीरीज शुरू की है जिसमें वह लेजंड्स के आइकॉनिक डायलॉग्‍स पर मजेदार रिस्‍पॉन्‍स दे रहे हैं। सबसे पहले उन्‍होंने मशहूर रेसलर से ऐक्‍टर बने ड्वेन जॉनसन के डायलॉग 'कैन यू स्मेल वॉट इज कुकिंग?' का मजेदार रिप्‍लाई किया। ऐक्‍टर ने एक तस्‍वीर शेयर की जो कि सवाल का जवाब दे रही है। इसमें लिखा है, 'नो ऑनली गोबर।' इसके साथ उन्‍होंने पोस्‍ट पर कैप्‍शन दिया, 'नाक में हड़ताल चल रही है रॉक भैया। सांड के वीर्य और भैंस के गोबर को थैंक्‍स।' इसके बाद आयुष्‍मान ने उर्फ अमरीश पुरी के मशहूर डायलॉग 'मोगैम्‍बो खुश हुआ' पर मजेदार रिस्‍पॉन्‍स दिया। उन्‍होंने तस्‍...

अनन्‍या संग कार्तिक ने शेयर किया विडियो, ऐक्‍ट्रेस ने बोला 'धोपतूंगी' डायलॉग तो फैंस ने पूछा- ये सारा के लिए है क्‍या?

Image
ऐक्‍ट्रेस आज यानी 30 अक्‍टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उन्‍हें तमाम लोगों ने बधाइयां दीं। वहीं, ऐक्‍टर कार्तिक आर्यन ने एक विडियो शेयर किया जिसमें वह आलिया भट्ट के मशहूर डायलॉग को बोलते नजर आ रही हैं। विडियो में अनन्‍या फिल्‍म गली बॉय के डायलॉग 'धोपतूंगी' को बोल रही हैं। वहीं, कार्तिक 'प्‍यार के पंचनामा' के अपने पॉप्‍युलर मोनोलॉग से कुछ लाइनें बोलते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में कार्तिक के के साथ ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं और इस विडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर वह सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, 'दूसरी लड़की' को वॉर्निंग देते हुए पजेसिव गर्लफ्रेंड के बारे में अनन्‍या का यह विडियो उस वक्‍त आया है जब ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कार्तिक और अनन्‍या के बीच फिर से अच्‍छी दोस्‍ती हो गई है। जैसे ही कार्तिक ने इंस्‍टाग्राम पर यह विडियो शेयर किया, लोगों के कॉमेंट्स आने लगे कि क्‍या यह विडियो सारा के लिए है। एक यूजर ने लिखा, 'सामने बोलकर दिखा। फिर पता चलेगा कि कौन किसको ठोंकेगा। वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा कि सारा अली खान के लिए अनन्‍य...

इनाया खेमू का गायत्री मंत्रोच्चार इंटरनेट पर वायरल, बेहद क्‍यूट है विडियो

Image
ऐक्‍ट्रेस सोहा अली खान और ऐक्‍टर की बेटी इनाया बॉलिवुड की सबसे क्‍यूट स्‍टार किड्स में से एक हैं। उनके फोटोज और विडियोज भी उनके भाई तैमूर की तरह इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। हाल ही में इनाया एक नया विडियो सामने आया है जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इसमें वह बेहद क्यूट अंदाज में गायत्री मंत्रोच्चार करते नजर आ रही हैं। इनाया के पिता कुणाल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस विडियो को फैंस के साथ शेयर किया। विडियो शेयर होते ही न सिर्फ आम लोग बल्कि सिलेब्‍स ने भी इसकी काफी तारीफ की। विडियो पर कॉमेंट करते हुए ऐक्‍टर विकी कौशल ने लिखा बेहद प्यारी तो नेहा धूपिया ने इस पर रेड हार्ट वाला इमोजी बनाया। वहीं, परिणीति ने विडियो देखकर कॉमेंट किया। इसके अलावा कई यूजर्स ने पोस्ट पर 'ओह माइ गॉड', 'क्यूट' और 'लवली' जैसे कॉमेंट्स किए। वर्क फ्रंट की बात करें तो कुणाल आखिरी बार कॉमिडी ड्रामा फिल्म 'लूटकेस' में नजर आए थे। फिल्‍म में गजराज राव, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी और विजय राज जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में थे। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hin...

बिजिल की बॉक्‍स ऑफिस पर डबल सेंचुरी, 5 दिनों में कमा डाले 200 करोड़

Image
साउथ के की फिल्‍म '' ने बॉक्‍स ऑफिस पर डबल सेंचुरी लगा दी है। मेगा बजट के इस स्‍पॉर्ट्स ड्रामा ने ग्‍लोबल मार्केट में सिर्फ 5 दिनों में 200 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है। यह तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्‍मों में शुमार हो गई है। की यह फिल्‍म टिकट विंडो पर नए बेंचमार्क सेट कर रही है। चूंकि 8 नवंबर तक कोई बड़ी रिलीज नहीं है, ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि बिजिल डोमेस्टिक मार्केट में अपना प्रभुत्व बनाए रखेगी। फिल्‍म का इंटरवेल सीक्‍वंस दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। खास बात यह है कि यह डायरेक्‍टर ऐटली का भी फेवरिट सीन है। 180 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्‍म में नयनतारा, जैकी श्रॉफ, योगी बाबू जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं। 'बिजिल' बॉलिवुड फिल्‍ममेकर करण जौहर को भी काफी पसंद आई है। कुछ दिनों पहले उन्‍होंने सोशल मीडिया पर फिल्‍म की काफी तारीफ की थी। बता दें, लंबे वक्‍त से ऐसी चर्चा भी है कि शाहरुख खान अब डायरेक्‍टर ऐटली के साथ फिल्‍म कर सकते हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat ...

'गुलाबो सिताबो' से सामने आया आयुष्‍मान खुराना का लुक, दिखे बिग बी के साथ

Image
'गुलाबो सिताबो' के मेकर्स ने फिल्‍म से जुड़ी एक नई तस्‍वीर शेयर की है। इसमें ऐक्‍टर का लुक सामने आया है। बता दें, डायरेक्‍टर की इस फिल्‍म में आयुष्‍मान पहली बार अमिताभ बच्‍चन के साथ नजर आएंगे। नई तस्‍वीर में अमिताभ और आयुष्‍मान सड़क पर खड़े दिख रहे हैं। बिग बी हरे कुर्ते और वाइट पजामे में काफी फ्रस्‍टेट नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने स्‍कार्फ और कैप भी लगा रखी है। वहीं, आयुष्‍मान ब्राउन शर्ट और वाइट पजामे में दिख रहे हैं। उन्‍होंने ब्‍लैक कलर का एक बड़ा बैग भी साथ ले रखा है। दोनों के पीछे दो पुलिसवाले भी नजर आ रह हैं जो किसी चीज पर चर्चा कर रहे हैं। इसके अलावा फोटो में एक पुलिस वैन भी खड़ी है। बता दें, 'गुलाबो सिताबो' अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। आयुष्मान ने इस फिल्म से पहले शूजित के साथ 'विकी डोनर' में काम किया था। वहीं, अमिताभ ने शूजित के साथ 'पीकू' जैसी सफल फिल्म बनाई थी। क्‍या है फिल्‍म की कहानी? अमिताभ और आयुष्मान की इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहने वाले मकान मालिक और किराएदार के रिश्ते के बीच होने वाले झगड़ों पर आधारित है। from Bol...

गोवा का एक क्लब बेच रहा है उर्वशी रौतेला के नाम का स्ट्रॉन्ग ड्रिंक

Image
गोवा के एक क्लब ने अपने यहां एक नए स्ट्रॉन्ग ड्रिंक का नाम ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के नाम पर रखा है। क्लब के सूत्रों के मुताबिक, उर्वशी रौतेला शॉट उनके व्यक्तित्व से प्रेरित है। क्लब का मानना है कि यह लोगों का ध्यान खींचने में मदद करेगी और यह हर किसी के यहां आने का एक कारण भी बनेगी। यह गोवा में जिस तरह का माहौल है, उसके हिसाब से बिल्कुल सटीक है। इस पर ऐक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे नाम से ड्रिंक को लॉन्च करना क्लब से ओर की गई एक अच्छी शुरुआत है। मुझे अच्छा लग रहा है। उम्मीद करती हूं कि क्लब के मालिक को इससे जिस तरह की प्रतिक्रिया का इंतजार है, उन्हें वह मिले।' आने वाले समय में उर्वशी, अनीस बज्मी की मल्टीस्टारर कॉमिडी फिल्म 'पागलपंती' में नजर आएंगी। इसमें अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, कीर्ति खरबंदा और अरशद वारसी जैसे कलाकार हैं। उर्वशी का कहना है कि यह उनकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन चरण है, क्योंकि अंतत: उन्हें बॉलिवुड में भिन्न कहानियों और प्रॉजेक्ट का हिस्सा बनने का अवसर मिल रहा है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार...

'हाउसफुल 4' 100 करोड़ पार, शरद केलकर ने इस फनी विडियो से जताई खुशी

Image
25 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 'हाउसफुल 4' 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और फिल्म की पूरी टीम इससे बेहद खुश हैं। भले ही शुरुआत के 2 दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत ठंडी रही, लेकिन इसने रफ्तार पकड़ी, जिसका नतीजा अब देखने को मिल रहा है। फिल्म में नेगेटिव रोल प्लेन करने वाले ऐक्टर शरद केलकर इससे फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने एक बेहद क्यूट विडियो बनाकर इस सक्सेस को सेलिब्रेट किया। उन्होंने बच्चों के साथ फिल्म के 'बाला' गाने पर एक विडियो शूट किया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन लिखा, '100 करोड़ का आंकड़ा पार...यह मौका इन क्यूट बच्चों के साथ कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया।' विडियो वाकई बहुत क्यूट है। खासकर बच्चों के 'बाला' सॉन्ग के हुक स्टेप्स देखने लायक हैं। बता दें कि पहले 4 दिन में 'हाउसफुल 4' ने करीब 85 करोड़ की कमाई की थी और अब यह 100 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर गई है। हालांकि इसे फिल्म क्रिटिक्स और आलोचकों से खराब रिव्यूज मिले थे। लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म मुनाफा कमाने में कामयाब रही। यही बात शायद कुछ लोगों को रास नही...

अक्षय कुमार ने ऐसे सेलिब्रेट किया अपनी नानी सास का 80वां बर्थडे

Image
अक्षय कुमार बॉलिवुड के उन स्टार्स में से एक हैं जो चाहे कितना भी बिजी क्यों न रहें, लेकिन अपने परिवार व खास लोगों के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं। इन दिनों अक्षय काफी बिजी हैं। वह एक के बाद एक अपनी आने वाली फिल्मों की लगातार शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में उनकी नानी सास का 80वां बर्थडे थे। लेकिन अक्षय ने फैसला कर लिया था कि वह अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अपनी नानी सास के इस बर्थडे को हमेशा के लिए यादगार बनाएंगे। बस फिर क्या था उन्होंने फटाफट मुंबई के बाहर शिलिम्ब जाने का प्लान बनाया और पूरी फैमिली के साथ निकल गए। अक्षय ने नानी सास का बर्थडे धूमधाम से मनाया, जिसकी कुछ तस्वीरें उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अक्षय अपने बेटे आरव और अन्य कजन के साथ नजर आ रहे हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो अक्षय की हालिया रिलीज 'हाउसफुल 4' बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। 4 दिन के अंदर ही यह फिल्म करीब 85 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म में उनके अलावा रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, चंकी पांडे, पूजा हेगड़े और बोमन ईरानी भी...

दिवाली पार्टी की तस्वीरों को देख फैन्स दीपिका और रणवीर के लिए हुए इस कदर बेचैन

Image
दिवाली का त्यौहार एक ऐसा फेस्टिवल है जिसे देश भर में लोग काफी धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं और बॉलिवड स्टार्स भी इस मामले में पीछे नहीं। बल्कि बॉलिवुड में इस त्यौहार के मौके पर ग्रैंड सेलिब्रेशन होता है। शानदार दिवाली से लेकर सितारों की स्टनिंग तस्वीरों तक पर फैन्स की निगाहें गड़ी होती हैं। यही वजह है कि स्टार्स ढूंढें या न ढूंढें, फैन्स इन पार्टियों से गायब अपने चहेते स्टार्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को ढूंढ रहे हैं। बता दें कि दिवाली के मौके पर कई हस्तियों ने पार्टियां रखीं, जिसमें बॉलिवुड के लगभग सभी स्टार्स शामिल हुए थे। सभी ट्रडिशनल अटायर में काफी जंच रहे थे। इस चकाचौंध में अगर किसी की कमी थी तो वह थी बॉलिवुड की सबसे हॉट जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी। फैन्स ने पार्टियों की तस्वीरों में इस कपल को काफी ढूंढा है, जिसका सबूत है उनके कॉमेंट्स। सोशल मीडिया पर फैन्स ने कॉमेंट कर लिखा है कि दीपिका और रणवीर को इस सेलिब्रेशन के दौरान उन्होंने कितना मिस किया है। एक ने लिखा है, 'मैं उनकी तस्वीर के लिए अपना फोन बार-बार चेक करता रहा, लेकिन सरप्राइज नहीं हुआ। दीपिका ने बता...

'राधे' की शूटिंग जल्द, ऐसा होगा सलमान खान का लुक

Image
जब से प्रभुदेवा ने अनाउंस किया कि वह सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे' बनाएंगे, तभी से फैन्स के बीच एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। एक तरफ सलमान क्रिसमस पर 'दबंग 3' लेकर आ रहे हैं तो वहीं अगले साल ईद पर 'राधे' के साथ धमाल मचाएंगे। सलमान इस फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू करेंगे। लेकिन उन्होंने इसका एक टीजर या यूं कहें कि मोशन पोस्टर कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया था और लिखा था, 'आप लोगों ने ही पूछा था ना 'दबंग 3' के बाद क्या और कब? तो ये लो जवाब #EidRadheKi' इस विडियो के पहले हिस्से में 'दबंग 3' का मोशन पोस्टर है, तो वहीं दूसरे हिस्से में 'राधे' का लुक रिवील किया गया है। जाहिर है इस टीजर मोशन पोस्टर से फैन्स का एक्साइटमेंट और भी डबल हो गया होगा। इस फिल्म को सलमान ही प्रड्यूस कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही सलमान ने 'दबंग 3' की शूटिंग खत्म की है और अब वह 'राधे' के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह मुंबई के महबूब स्टूडियो में एक महीने का शूट करेंगे। इसके बाद वह 'दबंग 3' के प्रमोशन में बिजी...

अपने बर्थडे पर थीं इतनी खुश कि 'पति पत्नी और वो' के सेट पर ही नाचने लगीं अनन्या पांडे

Image
अनन्या पांडे आज अपना 21वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। बीती रात से ही सेलिब्रेशल का दौर शुरू हो गया है। उनकी अगली फिल्म 'पति पत्नी और वो' के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो उनके इसी बर्थडे सेलिब्रेशन की है। कुछ विडियोज़ भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह केक काटती और नाचती नजर आ रही हैं। अनन्या इन तस्वीरों और विडियो में काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं। तस्वीरों में अनन्या रेड और वाइट क्रॉप टॉप टीशर्ट और डेनिम में नजर आ रही हैं। उनके सिर पर क्राउन साफ बता रहा है कि बर्थडे गर्ल कौन है वहां। जो विडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनमें से एक विडियो में अनन्या मोमबत्ती जलते हुए केक के सामने आंख मूंदकर बैठी हैं, जैसे कोई विश मांग रही हों। इसके बाद वह खड़े होकर मोमबत्तियां बुझाती हैं। अगले विडियो मेंअनन्या अपना बर्थडे केक काटती नजर आ रही हैं। केक काटने के बाद पहला बाइट वह खुद लेती है और तुरंत उन्हें एहसास होता है उन्होंने गड़बड़ कर दिया और वह वहां मौजूद क्रू को केक खिलाने के लिए आगे बढ़ती हैं। इसके अलावा एक और विडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बर्थडे गर्ल अनन्या डांस...

दिवाली पार्टी में ऐश्वर्या राय की मैनेजर को जलने से बचाते वक्त खुद जले शाहरुख खान

Image
दिवाली के मौके पर कई सिलेब्रिटीज ने स्पेशल पार्टी रखीं। ऐसी ही एक पार्टी मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी रखी, जिसमें शाहरुख खान से लेकर काजोल, कटरीना कैफ और अक्षय कुमार जैसे सभी स्टार्स शामिल हुए। सब अच्छा चल रहा था। लेकिन तभी एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। दिवाली पार्टी में ऐश्वर्या राय की मैनेजर रहीं अर्चना सदानंद के लहंगे में आग लग गई। लेकिन इससे पहले कि आग और अधिक बढ़ती, शाहरुख खान तुरंत उनके पास दौड़े और अपने जैकेट से अर्चना के लहंगे में लगी आग को बुझाया। इस हादसे में जहां अर्चना के हाथ और टांगें जल गईं वहीं शाहरुख भी हल्के-फुल्के जल गए। मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्चना को मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, अर्चना सदानंद को सोमवार तड़के सुबह हॉस्पिटल में लाया गया और वहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है ताकि इंफेक्शन न हो। डॉक्टरों के अनुसार, अर्चना 15 पर्सेंट जल गईं और शाहरुख को भी उन्हें बचाते वक्त कुछ चोटें आईं। इस रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने आगे बताया, 'अर्चना अपनी बेटी के साथ आंगन में थीं और उसी दौरान एक दीये से उनके लहंगे ने आग पकड़ ली...

सजंय लीला भंसाली की 'बैजू बावरा' में लीड रोल में होंगे रणवीर सिंह?

Image
हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं जिनमें कहा गया कि संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'बैजू बावरा' में अजय देवगन लीड रोल में हो सकते हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के लिए भंसाली ने रणवीर सिंह को लीड रोल में लिया है। फिल्म की कहानी एक मशहूर संगीतकार के बदले की कहानी होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर इस फिल्म में इसी संगीतकार का रोल प्ले करेंगे। कहा जा रहा है कि अजय देवगन ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में अजय को तानसेन का रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। संजय लीला भंसाली ने दिवाली के मौके पर 'बैजू बावरा' की घोषणा की थी। हालांकि तब उन्होंने कास्ट के बारे में कुछ भी नहीं बताया था। फिलहाल वह आलिया भट्ट को लेकर 'गूंगबाई काठियावाड़ी' बना रहे हैं। इस फिल्म के पूरा होने के बाद ही वह 'बैजू बावरा' पर काम शुरू करेंगे। बात करें भंसाली और रणवीर की जोड़ी की, तो यह आज बॉलिवुड की सबसे सफल डायरेक्टर-ऐक्टर की जोड़ियों में से एक मानी जाती है। भंसाली के साथ रणवीर ने 'गोलियों की रासलीला-राम लीला', 'बाजीर...

इंटरनेट पर छाया राजकुमार राव और एकता कपूर का 'अंखियों से गोली मारे' डांस, देखिए विडियो

Image
दिवाली जा चुकी है, लेकिन अभी भी इसका खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म स्टार्स और अन्य सिलेब्रिटीज भी इसके जोश से अभी बाहर नहीं निकल पाए हैं। तभी तो अभी भी सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और विडियो जमकर शेयर किए जा रहे हैं और वे वायरल भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एकता कपूर और राजकुमार राव डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माए गए सुपरहिट गाने 'अंखियों से गोली मारे' थिरकते नजर आ रहे हैं। जिस धुन और देसी स्टाइल में दोनों नाच रहे हैं, वह काफी दिलचस्प है। उनके डांसिंग स्टाइल से आप भी रिलेट करने लगेंगे। इस विडियो को एकता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। विडियो पोस्ट करते हुए एकता ने लिखा, 'इसे शेयर करना ही था। मुझे डांस करना नहीं आता पर मुझे लगता है कि जूम्बा और मेरे पार्टनर ने मेरी मदद की। दिवाली पर एक छोटा सा गेट टुगेजर जो बाद में राजकुमार राव के साथ मेरे डांस से और भी मजेदार हो गया। #dancingsince2010.' बता दें कि राजकुमार राव ने अपना बॉलिवुड डेब्यू एकता कपूर के प्रॉडक्शन की फिल्म ...

'हाउसफुल 4' की कमाई को फेक बताने वाले ट्रोलर्स को अक्षय कुमार ने दिया कड़क जवाब

Image
'हाउसफुल 4' रिलीज के काफी पहले से चर्चा में है। लेकिन रिलीज के बाद यह फिल्म अपने कलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। 25 अक्टूबर को रिलीज हुई 'हाउसफुल 4' ने 4 दिन में ही करीब 85 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि कुछ लोगों को यह आंकड़ा सही नहीं लग रहा है और उन्होंने इसे फेक बताया। इस पर अब फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले ऐक्टर अक्षय कुमार का जवाब आया है। अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमें प्यार करने और हमारे साथ हंसने के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया। आज हम जहां भी हैं वह आप सभी के प्यार की वजह से हैं। मैं अपने उन फैन्स और दर्शकों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने बिना किसी शर्त 'हाउसफुल 4' को इतना प्यार दिया। हमें यह दिखाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया कि इस दुनिया में नफरत को सिर्फ प्यार से ही हराया जा सकता है।' बता दें कि 'हाउसफुल 4' घोषणा के वक्त से भी चर्चा में बनी हुई थी। ट्रेलर रिलीज होने के बाद भी फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया गया। लेकिन जब रिलीज हुई तो इसे फिल्म क्रिटिक्स ने बेहद खराब रिव्यूज दिए। लेकिन ऐसे रिस्...

राजकुमार राव के पहले न्यूड सीन पर ऐसा था उनके पैरंट्स का रिऐक्शन

Image
क्या आपको राजकुमार राव की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' याद है? इस फिल्म में राजकुमार ने एक न्यूड सीन किया था। क्या आप जानते हैं कि जब राजकुमार ने इस फिल्म में अपने न्यूड सीन को लेकर पैरंट्स को बताया तो क्या हुआ? हाल ही में उन्होंने इस बारे में बात की। राजकुमार कहते हैं कि अपने पैरंट्स को यह बताना कि जो फिल्म उन्हें मिली है उसमें एक न्यूड सीन करना है, उनके लिए काफी मुश्किल रहा। बता दें कि राजकुमार ने 'लव सेक्स और धोखा' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म उनके करियर में एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई। न्यूड सीन पर पैरंट्स के रिऐक्शन को लेकर राजकुमार ने कहा, 'फिल्म ऑफर होने के 2 दिन बाद में दिबाकर बनर्जी से मिला और उन्होंने मुझसे कहा कि फिल्म में एक सीन हैं जहां तुम्हें पूरी तरह से नेकेड (नंगा) होना पड़ेगा। मुझे यह समझने में कुछ सेकंड का वक्त लगा और फिर मैंने कहा कि हां ठीक है। यह मेरा काम है और अपने काम के लिए मैं कुछ भी करूंगा। लेकिन मैं यह भी जानता था कि अब मुझे अपने पैरंट्स और फैमिली को यह बताना होगा।' राजकुमार ने जब बताया तो उनकी फैमिली का रिऐक्शन एकदम कू...

'बाला' का नया टीजर, आयुष्मान को सिर पर चांद को लेकर चिढ़ाती दिखीं भूमि

Image
आयुष्मान खुराना और स्टारर फिल्म '' का नया टीजर सामने आया है। इस टीजर में भूमि आयुष्मान को उनके गंजेपन के लिए चिढ़ाती हुई दिखाई दे रही हैं। बता दें कि फिल्म कम उम्र में गंजेपन से परेशान एक लड़का और सांवलेपन से परेशान एक लड़की की कहानी है। अब तक फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं। ऐसे में नए टीजर ने फिल्म को लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। मेकर्स ने 'बाला' का नया टीजर शेयर किया है। इसमें भूमि पेडनेकर आयुष्मान को उनके गंजेपन के लिए चिढ़ाती हैं और चांद पर बने गाने उनके सामने गाती हैं। वह उन्हें गंजेपन के लिए तेल इस्तेमाल करने की भी सलाह देती हैं। देखिए, बाला का नया मजेदार टीजर: यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि अपनी कहानी को लेकर बाला और फिल्म उजड़ा चमन में लंबे समय से विवाद चल रहा है। लंबी तनातनी के बाद दोनों फिल्मों के मेकर्स का कहना है कि दोनों की कहानी अलग है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31WvkUn

'बाला' विवाद पर पहली बार बोले आयुष्मान खुराना, दोनों फिल्मों की कहानी को अलग बताया

Image
बॉलिवुड और विवादों का पुराना नाता रहा है। कई बार ऐक्टर्स तो कई बार फिल्ममेकर्स खुलकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं। बीते दिनों कुछ ऐसा हुआ जो शायद ही बॉलिवुड में कभी हुआ हो। स्टारर 'उजड़ा चमन' और स्टारर 'बाला' दोनों फिल्में लगभग एक साथ पर्दे पर आने को हैं और दोनों का विषय भी एक ही है। दोनों के मेकर्स का कहना है कि उनकी कहानी असली है। 'बाला' और 'उजड़ा चमन' का जबसे ट्रेलर आया है, तभी से फिल्म पर बवाल मचा हुआ है। दोनों ही फिल्में कम उम्र में गंजेपन को लेकर बनाई गई हैं। 'उजड़ा चमन' एक दक्षिण भारतीय फिल्म का ऑफिशल रीमेक है। वहीं 'बाला' में कम उम्र में गंजेपन और लड़कियों को सांवलेपन से होने वाली समस्या को दिखाया गया है। इस विवाद को लेकर दोनों ही फिल्में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। अब 'बाला' के ऐक्टर आयुष्मान खुराना ने पहली बार इस विवाद पर बोला है। आयुष्मान का कहना है, 'हमने अपनी फिल्म की घोषणा पहले की थी और अपनी फिल्म की शूटिंग भी पहले की है। दोनों में सिर्फ एक लाइन समान है, उसके अलावा दोनों फिल्में बिल्कुल अलग हैं। मैंने वो फि...

बॉलिवुड स्टार्स ने मनाया भाई दूज, सिबलिंग्स संग शेयर की प्यारी तस्वीरें

Image
दिवाली के बाद अब मंगलवार को देशभर में का त्यौहार मनाया गया। इस मौके पर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने भी अपने सिबलिंग्स के साथ भाई दूज मनाया। , परिणीति चोपड़ा, कार्तिक आर्यन समेत कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपने भाई-बहनों के लिए खास संदेश लिखा। भाई दूज को भइया दूज, भाऊ-बीज और भाई फोटा के नाम से भी मनाया जाता है। इस दिन भाई-बहन एक दूसरे की खुशियों और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करते हैं। भाई दूज पर बॉलिवुड स्टार्स ने अपने सिबलिंग्स के लिए प्यार भरे पोस्ट्स शेयर किए। माधुरी दीक्षित ने अपने भाई के साथ तस्वीर शेयर करते हुए भाई दूज की शुभकामनाएं दीं। कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि उनकी बहन के पास दुनिया का बेस्ट भाई है। परिणीति चोपड़ा ने भी इंस्टाग्राम पर अपने भाइयों के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं। वहीं, ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और जीनिलिया डीसूजा ने भी अपने सोशल मीडिया पर अपने भाइयों को प्यार जताया। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2JvYVh3

अमिताभ बच्चन ने शेयर की दिवाली पूजा की तस्वीरें, बेहद खूबसूरत दिखीं ऐश-आराध्या

Image
बिग बी ने अपने घर जलसा में पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बॉलिवुड के तमाम बड़े सितारे पहुंचे थे। बीते दिनों पार्टी में पहुंचे सितारों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। अब अमिताभ ने सोशल मीडिया पर अपने घर की दिवाली पूजा की भी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अमिताभ, जया, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या मिलकर लक्ष्मी पूजा कर रहे हैं। ट्रडिशनल कपड़ों में सभी बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ बिग बी ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इसके पहले जलसा में दिवाली के जश्न में शामिल सितारों की कई तस्वीरें सामने आई थीं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2PqmlIi

नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने वृद्धाश्रम में मनाया भाई फोटा

Image
बंगाली अदाकारा और लोकसभा सांसद नुसरत जहां अकसर अपने तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते दिनों दुर्गा पूजा से उनकी कई तस्वीरें और विडियो सामने आए थे। अब नुसरत जहां की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह और ऐक्ट्रेस-सांसद मिमी चक्रवर्ती वृद्धाश्रम में का त्यौहार मनाती नजर आ रही हैं। नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती बंगाल की लोकप्रिय मॉडल और ऐक्ट्रेस हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा और संसद में भी पहुंची। नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती हर त्यौहार धूमधाम से मनाती नजर आती हैं। भाई फोटा के मौके पर दोनों वृद्धाश्रम में लोगों के साथ खुशियां बांटती नजर आईं। इससे पहले दुर्गा पूजा पर दोनों का विडियो खूब वायरल हुआ था। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2PqMB5l

जब दुलकर सलमान को शाहरुख खान से गिफ्ट में मिले ढेर सारे किस

Image
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार दुलकर सलमान इन दिनों फूले नहीं समा रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो उन्हें पूरी कायनात ही मिल गई हो। दरअसल उनकी इस खुशी का लेना-देना ऐक्टर शाहरुख खान से है। दुलकर सलमान हाल ही में बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में शामिल हुए। इस पार्टी में उनकी मुलाकात शाहरुख से हुई। शाहरुख को देख मानों दुलकर सलमान हैरान ही रह गए। वह उनसे मिलकर बेहद इम्प्रेस हुए और उनके चार्म के आगे अपने घुटने टेक दिए। शाहरुख ने उन्हें न सिर्फ गले लगाया बल्कि किस की बौछार भी कर दी। इसका जिक्र करते हुए दुलकर ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख संग अपना फोटो शेयर किया और लिखा, 'उनका आभामंडल, उनकी उपस्थिति...जहां वह होते हैं वहां कुछ और मायने नहीं रखता। हम उनके सामने बच्चों जैसे थे। एकदम खुश..एक्साइटेड और मंत्रमुग्ध। और हां हमें उनसे ढेर सारे किस और हग्स भी मिले।' बता दें कि बिग बी ने हाल ही में अपने घर पर एक दिवाली पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलिवुड के कई बड़े स्टार्स शामिल हुए। दुलकर के प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो उन्होंने कुछ वक्त पहले रिलीज हुई फिल्म 'द जोया फैक्टर' से बॉलिवु...

वायरल फोटो: पूल में चिल करतीं नजर आईं सनी लियोनी

Image
दिवाली के मौके पर ने अपनी पूरी फैमिली के साथ कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, बेटी निशा के साथ मां सनी और डेनियल की तस्वीरें काफी प्यारी दिख रही थीं। की दिवाली फोटो ने सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाई थी, और वह तस्वीरें खूब वायरल भी हुई थीं। दिवाली के तुरंत बाद, छोटे से ब्रेक के लिए सनी लियोनी पति ( ) के साथ दुबई पहुंच गई हैं। सनी लियोनी की दुबई में छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही हैं, इन तस्वीरों में सनी लियोनी पूल में चिल करती दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों में सनी लियोन का कमाल का अंदाज देखने को मिल रहा है। सनी लियोन की यह पूल पिक्स सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, दिलचस्प यह है कि सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर को लेकर तस्वीरों पर बहुत ही दिलचस्प कैप्शन भी लिखे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी इन दिनों एमटीवी स्प्लिट्सविला होस्ट कर रही हैं। जल्द ही वह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म में वह एक स्पेशल डांस नंबर में भी नजर आएंगी। पहले बिग बॉस फिर साल 2012 में पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली सनी लियोनी कई सॉ...