बिजिल की बॉक्‍स ऑफिस पर डबल सेंचुरी, 5 दिनों में कमा डाले 200 करोड़

साउथ के की फिल्‍म '' ने बॉक्‍स ऑफिस पर डबल सेंचुरी लगा दी है। मेगा बजट के इस स्‍पॉर्ट्स ड्रामा ने ग्‍लोबल मार्केट में सिर्फ 5 दिनों में 200 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है। यह तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्‍मों में शुमार हो गई है। की यह फिल्‍म टिकट विंडो पर नए बेंचमार्क सेट कर रही है। चूंकि 8 नवंबर तक कोई बड़ी रिलीज नहीं है, ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि बिजिल डोमेस्टिक मार्केट में अपना प्रभुत्व बनाए रखेगी। फिल्‍म का इंटरवेल सीक्‍वंस दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। खास बात यह है कि यह डायरेक्‍टर ऐटली का भी फेवरिट सीन है। 180 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्‍म में नयनतारा, जैकी श्रॉफ, योगी बाबू जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं। 'बिजिल' बॉलिवुड फिल्‍ममेकर करण जौहर को भी काफी पसंद आई है। कुछ दिनों पहले उन्‍होंने सोशल मीडिया पर फिल्‍म की काफी तारीफ की थी। बता दें, लंबे वक्‍त से ऐसी चर्चा भी है कि शाहरुख खान अब डायरेक्‍टर ऐटली के साथ फिल्‍म कर सकते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Prx05I

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक