वर्ल्‍ड कप कॉन्‍ट्रोवर्सी: अनुष्‍का शर्मा ने तोड़ी चुप्‍पी, बॉलिवुड सिलेब्‍स ने की तारीफ

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की पत्‍नी अनुष्का शर्मा ने गुरुवार को एक लंबा-चौड़ा पोस्‍ट किया। इसके जरिए उन्‍होंने उन आरोपों का जवाब दिया जो उनपर पिछले कुछ वर्षों में लगते रहे हैं। इसमें वर्ल्ड कप के दौरान सिलेक्टरों के उन्हें चाय पिलाने का काम करने के आरोप का जवाब भी शामिल है। यह आरोप 82 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने लगाया था। अब कई बॉलिवुड सिलेब्‍स ने अनुष्‍का का सपॉर्ट किया है। अनुष्‍का ने एक लंबे-चौड़े पोस्‍ट में बताया कि वह हमेशा झूठी और गढ़ी हुईं खबरों पर चुप रहती थीं लेकिन ऐसा करना अब उनके लिए मुश्किल हो गया है। जैसे ही अनुष्‍का ने पोस्‍ट शेयर किया, फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने आवाज उठाने के लिए उनकी तारीफ की। इसमें रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा, अर्जुन कपूर जैसे कई शामिल थे। रणवीर ने लिखा, 'हाहाहा! हार्ड हार्ड... दियेला है...।' वहीं, परिणीति ने कॉमेंट किया, 'लव यू अनुष्‍का।' इसके अलावा अर्जुन कपूर ने लिखा, 'उन्‍होंने पार्क के बाहर गेंद मार दी है। बहुत बड़ी हिट है।' क्‍या है मामला? दरअसल, पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने कहा था कि टीम चयन तो विराट ही कर लेते हैं जबकि सिलेक्टर्स तो अनुष्का शर्मा को चाय पिलाने का काम करते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि हमारे पास मिकी माउस सिलेक्शन समिति है। टीम चयन कोई चुनौती नहीं है क्योंकि इसमें विराट कोहली की काफी चलती है। इंजीनियर ने कहा, 'टीम चयन के प्रोसेस में विराट कोहली की बहुत अहम भूमिका है जो एक बहुत अच्छी बात है लेकिन सिलेक्टर्स की क्या खूबी है? सभी सिलेक्टर्स ने मिलकर कुल 10-12 टेस्ट मैच खेले होंगे। मैंने इनमें से एक सिलेक्टर को पहचाना भी नहीं था। मैंने किसी से पूछा कि यह कौन था जिसने भारत का ब्लेजर पहन रखा था तो उसने बताया कि यह एक सिलेक्टर हैं। वह सिर्फ अनुष्का शर्मा को चाय के कप दे रहे थे। मुझे लगता है कि दिलीप वेंगसरकर के कद के किसी इंसान को चयन समिति में होना चाहिए।' अनुष्‍का का जवाब इसके जवाब में अनुष्‍का एक ट्वीट किया। लेटर में उन्‍होंने लिखा, 'मैं तभी भी चुप रहती थी जब मेरे बॉयफ्रेंड विराट, जो अब पति हैं, की परफॉर्मेंस के लिए भी मुझे ही जिम्मेदार ठहराया जाता था। कहा जाता था कि मैं टीम मीटिंग का भी हिस्सा हुआ करती थी और चयन प्रक्रिया को भी प्रभावित करती थी, मैं तब भी चुप रही। पति के साथ विदेश दौरे को लेकर भी सुर्खियां बनाई जाती थीं लेकिन अगर कोई बोर्ड से उन फैक्ट्स के बारे में पूछे तो उसे मिलेगा कि मैंने हमेशा नियमों का पालन किया, उनमें बंधकर रही। सही होने के बावजूद भी मैं चुप थी।' अनुष्‍का ने आगे लिखा, 'बार-बार कुछ बोला जाए तो लोग उसे सच मानने लगते हैं। मुझे इस बात का डर है कि यही मेरे साथ भी न होने लगे। मैंने 11 वर्षों के अपने करियर में तमाम विवादों पर चुप्पी साधे रखी। मेरी चुप्पी की वजह से लोग मेरे बारे में बोले गए झूठ को सच मानने लगे हैं लेकिन आज ये सब खत्म होता है।' खुद उठाती हूं फ्लाइट का खर्च ऐक्‍ट्रेस ने लंबे लेटर में आगे बताया, 'मैचों के टिकट और फ्लाइट्स को लेकर भी मेरे बारे में झूठी खबरें लिखी गईं जबकि मैं अपने टिकट और फ्लाइट का खर्च खुद उठाती थी। मैं उस वक्त भी चुप थी। मुझे हाई कमिश्नर के साथ ग्रुप फोटो (टीम इंडिया के साथ) के लिए भी लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। कहा गया था कि मैं उस इवेंट का हिस्सा बनना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं है। मुझे ऑफिशली न्योता मिला था इसीलिए उस इवेंट में शामिल हुई थी।' चाय नहीं, कॉफी पीती हूं विराट की पत्‍नी ने सिलेक्टरों के चाय पिलाने पर लिखा- 'मैं वर्ल्ड कप का एक मैच देखने गई थी और फैमिली बॉक्स में बैठी थी, न कि सिलेक्टर्स बॉक्स में। अगर आपको सिलेक्शन कमिटी की क्वॉलिफिकेशन से समस्या है तो आप बिल्कुल अपनी बात रखिए लेकिन कृपया मेरा नाम उसमें मत घसीटिए। मैं रेकॉर्ड के तौर पर बताना चाहती हूं कि मैं कॉफी पीती हूं, न कि चाय।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2q6I7q8

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक