ट्विटर यूज़र ने जब दी मुख्यमंत्री बनने की सलाह तो अनिल कपूर ने भी दिया दो टुक जवाब

की स्थिति को देखते हुए एक ट्विटर यूज़र ने सलाह दी कि जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता अनिल कपूर को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जाए, जिसपर ऐक्टर ने कड़क जवाब दे डाला है। एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, 'महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक @AnilKapoor को ही मुख्यमंत्री बना कर देख लेते हैं। पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा है और सराहा है। @Dev_Fadnavis और @AUThackeray क्या सोच रहे हैं ?? अनिल कपूर ने दो टुक में अपनी सारी बात कह डाली। उन्होंने इस ट्विटर यूज़र को जवाब देते हुए कहा है, 'मैं नायक ही ठीक हूं।' इसके साथ उन्होंने चश्मा लगाए एक स्माइली वाली इमोजी भी शेयर की है। आपको याद दिला दें कि फिल्म नायक में अनिल कपूर ने एक दिन के लिए सीएम की भूमिका में निभाई थी। अनिल कपूर के इस ट्वीट पर लोगों ने भी जमकर मजे लिए हैं और कइयों को यह सलाह काफी पसंद भी आई है। फिल्म नायक में अनिल कपूर के अलावा लीड रोल में हैं रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी और परेश रावल। फिल्म में अनिल कपूर एक टीवी जर्नलिस्ट की भूमिका में होते हैं, जो सीएम को चैलेंज करता है कि उन्हें एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाए। उन्हें एक दिन के लिए सीएम पद पर बिठाया भी जाता है और सिर्फ एक दिन में वह काफी कुछ बदलकर रख देते हैं। हालांकि, सीएम पद के लिए शिवसेना और बीजेपी में तकरार कम होने के संकेत हैं। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद शिवसेना को उप मुख्‍यमंत्री पद के साथ 13 मंत्री पद देने का फैसला किया है। फडणवीस ने कहा है कि बीजेपी जल्‍द से जल्‍द शिवसेना नेतृत्‍व से सरकार बनाने पर बात करेगी। दूसरी तरफ शिवसेना के सांसद संजय राउत ने अपने रुख में नरमी लाते हुए कहा है कि अच्‍छा होगा अगर बीजेपी और शिवसेना महाराष्‍ट्र में अगली सरकार बनाते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2qcPkVp

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक