'हाउसफुल 4' 100 करोड़ पार, शरद केलकर ने इस फनी विडियो से जताई खुशी
25 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 'हाउसफुल 4' 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और फिल्म की पूरी टीम इससे बेहद खुश हैं। भले ही शुरुआत के 2 दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत ठंडी रही, लेकिन इसने रफ्तार पकड़ी, जिसका नतीजा अब देखने को मिल रहा है। फिल्म में नेगेटिव रोल प्लेन करने वाले ऐक्टर शरद केलकर इससे फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने एक बेहद क्यूट विडियो बनाकर इस सक्सेस को सेलिब्रेट किया। उन्होंने बच्चों के साथ फिल्म के 'बाला' गाने पर एक विडियो शूट किया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन लिखा, '100 करोड़ का आंकड़ा पार...यह मौका इन क्यूट बच्चों के साथ कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया।' विडियो वाकई बहुत क्यूट है। खासकर बच्चों के 'बाला' सॉन्ग के हुक स्टेप्स देखने लायक हैं। बता दें कि पहले 4 दिन में 'हाउसफुल 4' ने करीब 85 करोड़ की कमाई की थी और अब यह 100 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर गई है। हालांकि इसे फिल्म क्रिटिक्स और आलोचकों से खराब रिव्यूज मिले थे। लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म मुनाफा कमाने में कामयाब रही। यही बात शायद कुछ लोगों को रास नहीं आया और सोशल मीडिया पर #Housefull4FakeFigures ट्रेंड करने लगा। बाद में इस पर अक्षय ने उन लोगों को जवाब भी दिया और ट्वीट किया, 'हमें प्यार करने और हमारे साथ हंसने के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया। आज हम जहां भी हैं वह आप सभी के प्यार की वजह से हैं। मैं अपने उन फैन्स और दर्शकों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने बिना किसी शर्त 'हाउसफुल 4' को इतना प्यार दिया। हमें यह दिखाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया कि इस दुनिया में नफरत को सिर्फ प्यार से ही हराया जा सकता है।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36eHStA
Comments
Post a Comment