दिवाली पर वायरल विडियो, एक बार फिर कटरीना और विकी कौशल के अफेयर को हवा
लंबे समय से के डेटिंग की खबर चली आ रही हैं। हालांकि, बीच में इन दोनों ने काफी समय तक दूरी बना रखी थी। बीते दिनों इंटरनेट पर वायरल विडियो के बाद इनकी डेटिंग की खबरों ने वापस से जोर पकड़ ली है। इस समय इंटरनेट पर एक विडियो वायरल है, जिसमें विकी और कटरीना को अपने किसी दोस्त की दिवाली पार्टी से साथ-साथ बाहर निकलते देखा जा सकता है। वेब पोर्टल रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों पार्टी से बाहर साथ में निकले, लेकिन इसके बाद दोनों अपनी-अपनी गाड़ी से रवाना होकर चल दिए। अपने-अपने रास्ते जाने से पहले दोनों ही कलाकारों ने मीडिया के कैमरे को देख पोज भी दिया। ऑनलाइन छाई इन तस्वीरों में दोनों ही स्टार्स ट्रडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। कुछ वक्त पहले इस अफवाह को और भी हवा मिली जब खबरें आईं कि जल्द ही ये दोनों साथ में किसी फिल्म में काम कर सकते हैं। हालांकि इसकी अभी तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। फिलहाल, विकी और कटरीना सिंगल हैं, पार्टी में से दोनों के इस तरह से साथ में निकलने से यह चर्चा फिर से शुरू हो गई। विकी कौशल की फिल्मों की बात करें तो, इन दिनों विकी शूजित सरकार के साथ काम कर रहे हैं। वह शूजित की फिल्म में उधम सिंह का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में लीड कैरक्टर पहले इरफान खान निभाने वाले थे मगर उनकी बीमारी की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी और अब विकी उधम सिंह के लिए चुने गए हैं। शूजित सरकार के साथ काम करने को लेकर खुश विकी कौशल ने अपने एक इंटरव्यू में भी कहा है कि उनके लिए एक सपने जैसा है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2PIFVQv
Comments
Post a Comment