बॉडी शेमर्स की जरीन ने लगाई क्लास तो अनुष्का ने किया सपॉर्ट, कहा- आप बहादुर हैं
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जरीन खान ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बॉडी शेमर्स की क्लास लगाई। बता दें, सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ऐसी तस्वीर के लिए ट्रोल किया था जिसमें उनके पेट पर स्ट्रेच मार्क्स दिख रहे थे। इस पर अनुष्का शर्मा ने जरीन का सपॉर्ट किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'जरीन, आप जैसी हैं, खूबसूरत हैं और बहादुर हैं।' बता दें, अनुष्का का यह रिऐक्शन तब आया है जब जरीन ने कहा था कि वह अपनी खामियों को ढकने के बजाय उन्हें गर्व के साथ गले लगाने में विश्वास करती हैं। जरीन ने कहा था, 'लोग जो यह जानने को बेहद उत्सुक हैं कि मेरे पेट के साथ क्या हुआ है, उन्हें बता दूं कि यह एक शख्स का पेट है जिसने 15 किलो वजन कम किया है। जब इसे फोटोशॉप न किया गया हो या इसकी सर्जरी न हुई हो तो यह ऐसा ही दिखता है।' इस तस्वीर के लिए ट्रोल हुईं जरीन: प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो जरीन अब फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में नजर आएंगी। बात करें अनुष्का की तो वह आखिरी बार शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ 'जीरो' में दिखी थीं। from Bollywood N...