Posts

Showing posts from August, 2019

बॉडी शेमर्स की जरीन ने लगाई क्‍लास तो अनुष्‍का ने किया सपॉर्ट, कहा- आप बहादुर हैं

Image
बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस जरीन खान ने शनिवार को अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर बॉडी शेमर्स की क्‍लास लगाई। बता दें, सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्‍हें ऐसी तस्‍वीर के लिए ट्रोल किया था जिसमें उनके पेट पर स्‍ट्रेच मार्क्‍स दिख रहे थे। इस पर अनुष्‍का शर्मा ने जरीन का सपॉर्ट किया है। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'जरीन, आप जैसी हैं, खूबसूरत हैं और बहादुर हैं।' बता दें, अनुष्‍का का यह रिऐक्‍शन तब आया है जब जरीन ने कहा था कि वह अपनी खामियों को ढकने के बजाय उन्‍हें गर्व के साथ गले लगाने में विश्वास करती हैं। जरीन ने कहा था, 'लोग जो यह जानने को बेहद उत्‍सुक हैं कि मेरे पेट के साथ क्‍या हुआ है, उन्‍हें बता दूं कि यह एक शख्‍स का पेट है जिसने 15 किलो वजन कम किया है। जब इसे फोटोशॉप न किया गया हो या इसकी सर्जरी न हुई हो तो यह ऐसा ही दिखता है।' इस तस्‍वीर के लिए ट्रोल हुईं जरीन: प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो जरीन अब फिल्‍म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में नजर आएंगी। बात करें अनुष्‍का की तो वह आखिरी बार शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ 'जीरो' में दिखी थीं। from Bollywood N...

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के साथ अनुपम खेर ने दिया पोज

Image
जोनस ब्रदर्स इन दिनों यूएस में अपने टूर में बिजी हैं और इस बार ने भी सुनिश्चित कर लिया था कि वह अपने पति के साथ रहेंगी। प्रियंका ने बॉलिवुड ऐक्‍टर को भी न्‍यू यॉर्क में मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन के कॉन्‍सर्ट के लिए इन्‍वाइट किया। खेर अपने वर्क कमिटमेंट्स के कारण इन दिनों शहर में हैं। अनुपम ने म्‍यूजिकल कॉन्‍सर्ट में काफी अच्‍छा समय गुजारा। उन्‍होंने कॉन्‍सर्ट में इंजॉय करते हुए अपनी तस्‍वीर शेयर की थी। इंटरनेट पर वहां के तमाम फोटोज वायरल हो रहे हैं और अब अनुपम के साथ प्रियंका-निक की एक बैकस्‍टेज पिक्‍चर भी सामने आई है। जहां निक जैकेट में काफी कूल नजर आ रहे हैं, वहीं प्रियंका अपनी खूबसूरत ड्रेस से लोगों का दिल जीत रही हैं। बात करें अनुपम की तो वह हमेशा की कैजुअल्‍स में दिखे। तस्‍वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्‍होंने यहां काफी अच्‍छा समय बिताया। ऐक्‍टर ने एक विडियो शेयर किया है जिसमें जोनस ब्रदर्स (निक, जो और केविन) स्‍टेज पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं जबकि अनुपम उन्‍हें स्‍टैंड्स से देख रहे हैं। वहीं, प्रियंका उनके बगल में दिख रही हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hind...

अनीस बज्मी बोले, 'तैयार है नो एंट्री 2 की स्क्रिप्ट, बस Salman Khan की हां का है इंतजार'

Image
पिछले काफी सालों से इस बाद का इंतजार है कि सुपरहिट मल्टी-स्टारर फिल्म 'नो एंट्री' का सीक्वल कब आएगा। यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी और उस साल सबसे ज्यादा बिजनस करने वाली बॉलिवुड फिल्म थी। पिछले कुछ समय से इसके सीक्वल का नाम 'नो एंट्री में एंट्री' बताया जा रहा था। हाल में 26 अगस्त को इस फिल्म की रिलीज को पूरे 14 साल हो गए। 14 साल पूरे होने पर प्रड्यूसर ने ट्वीट कर सीक्वल के बारे में हिंट दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आज साल 2005 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म नो एंट्री को 14 साल पूरे हो गए हैं। जल्द ही हम और ज्यादा मजेदार को इंजॉय करेंगे।' हाल में मुंबई मिरर को दिए गए एक इंटरव्यू में डायरेक्ट अनीस बज्मी ने बताया कि उन्होंने 2 साल पहले ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी लिख ली है और वह बस और बोनी कपूर की हां का इंतजार कर रहे हैं। अनीस ने यह भी कहा कि यह फिल्म बेहद खूबसूरत बनने जा रही है। हाल में सलमान खान की फिल्म 'इंशाअल्लाह' के बंद होने के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब ईद 2020 पर उनकी फिल्म 'किक 2' रिलीज होगी। हालांकि साजिद नाडियाडवाला ने ...

सैफ अली खान ने रिक्‍वेस्‍ट पर ध्‍यान देने के लिए की पपराजियों की तारीफ

Image
सैफ अली खान, करीना कपूर और उनके को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्‍पॉट किया गया। इसके बाद पपराजी उनके घर के बाहर इकट्ठा हो गए। घर के बाहर फटॉग्रफर्स की बाढ़ देखकर सैफ ने आपा खो दिया और उनसे वापस जाने को कहा। हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान उनसे इस घटना के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में ऐक्‍टर ने कहा, 'उन्‍होंने ऐसा करने में क्‍लास और डिगनिटी दिखाई है। तैमूर को सामान्य होने का थोड़ा मौका देने के लिए उनके प्रति मेरे मन में गहरा सम्मान है।' सैफ ने आगे कहा, 'तैमूर अब तक लंदन में था और लंबे समय तक उसने कैमरा नहीं देखा था। मैं आपसे वादा करता हूं कि उसने इसे बिल्कुल याद नहीं किया।' बता दें, तैमूर सोशल मीडिया पर सबसे पॉप्‍युलर स्‍टार किड्स में से एक हैं। इंटरनेट पर उनकी इतनी फैन फॉलोइंग है जो कि कई मशहूर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज को भी टक्‍कर देती है। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सैफ ने अपनी आने वाली फिल्‍म 'जवानी जानेमन' का लंदन शेड्यूल पूरा किया है। इसके अलावा वह 'लाल कप्‍तान' और 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आएंगे। from Bollywood News in Hindi, बॉलीव...

फोटो: साथ दिखे कथित कपल तारा सुतारिया और आदर जैन

Image
पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा है कि और के बीच कुछ चल रहा है। कई मौकों पर इन दोनों को साथ देखा गया है जिससे ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच रोमांस चल रहा है या दोनों रिलेशनशिप में आ चुके हैं। अब एक बार फिर दोनों साथ दिखाई दिए हैं। वैसे बता दें कि 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रेस तारा के बारे में पहले कहा जा रहा था कि वह को डेट कर रही हैं। लेकिन अब लगता है कि तारा को एक नया दोस्त मिल गया है। बताया जा रहा है कि आदर और तारा को एक-दूसरे का साथ भी खूब लुभा रहा है। हाल में इस कथित जोड़े को एक कपड़ों के स्टोर के बाहर देखा गया है। हालांकि आदर और तारा दोनों ही एक-दूसरे कुछ दूरी बनाकर चल रहे थे लेकिन उनके चेहरे के एक्सप्रेशंस से उनकी झिझक साफतौर पर देखी जा सकती थी। दोनों ही इस मौके पर वाइट आउटफिट में नजर आ रहे थे। इस बीच बता दें कि रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन ने साल 2017 में म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'कैदी बैंड' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। दूसरी तरफ तारा सुतारिया इस समय सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मरजावां' और अहान शेट्टी के साथ साउथ की सुपरहिट ...

चाय न पीने के लिए कार्तिक आर्यन ने अनन्‍या पांडे को डांटा?

Image
उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ खानपान के लिए मशहूर है। कबाब से लेकर चाय के स्‍टॉल्‍स तक, यहां मिलने वाली हर चीज जुबां के लिए ट्रीट से कम नहीं होती है। शायद यही वजह है कि कार्तिक आर्यन और अनन्‍या पांडे, जो कि इन दिनों लखनऊ में फिल्‍म '' की शूटिंग कर रहे हैं, एक लोकल टी स्‍टॉल पर पहुंचे। जहां कार्तिक चाय और कचौड़ी के लिए काफी उत्‍साहित नजर आए, वहीं अनन्‍या को चाय से एलर्जी होने की बात सामने आई। कार्तिक को यह पता चला तो उन्‍होंने कहा, 'अरे जब एलर्जी थी तो यहां आई क्‍यों है?' इस वायरल विडियो को देख ऐसा लग रहा है कि अनन्‍या को कार्तिक डांट रहे हैं, वहीं ऐक्‍टर की बात पर अनन्‍या पाउट बनाते हुए और प्‍यारी नजर आ रही हैं। अनन्‍या से कार्तिक आगे वहां से जाने को कहते हैं जिस पर वह कहती हैं, 'सो मीन (मतलबी)।' वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक पति पत्‍नी और वो के अलावा 'आज कल' में नजर आएंगे। फिल्‍म में उनके साथ सारा अली खान दिखेंगी। यह फिल्‍म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। इसके अलावा वह 'भूल भुलैया 2' में भी नजर आएंगे। from Bollywood News in Hindi, बॉलीव...

ईद 2020 पर रिलीज नहीं होगी Salman Khan की 'किक 2'

Image
पिछले 2 दिनों से ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल ईद के मौके पर की सुपरहिट फिल्म 'किक' का सीक्वल '' रिलीज हो सकती है। फिल्म को डायरेक्टर और प्रड्यूस करेंगे। अब इस बारे में फिल्म के प्रड्यूसर ने अपनी बात रखी है। मुंबई में हुए एक इवेंट में बात करते हुए साजिद ने कहा कि उन्होंने अभी इस फिल्म को लिखना शुरू किया है, इसलिए यह ईद पर रिलीज नहीं हो सकती। किसी का नाम न लेते हुए साजिद ने कहा, 'मैं उनके घर गया था जहां उन्होंने पूछा कि फिल्म शुरू करने के लिए आप कितने तैयार हैं तो मैंने कहा कि मैंने स्क्रिप्ट का ड्राफ्ट लिख लिया है और इसे दोबारा लिखने के लिए मुझे 3-6 महीने चाहिए। इसलिए ईद तक स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी।' इस तरह 'किक 2' ईद 2020 पर रिलीज होने नहीं जा रही है। बता दें कि संजय लीला भंसाली की '' के ठंडे बस्ते में जाने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अब अगले साल ईद पर सलमान खान की 'किक 2' रिलीज हो सकती है। इन चर्चाओं को तब जोर मिला जब सलमान ने एक ट्वीट में अपना फेमस डायलॉग लिखा था। सलमान ने लिखा, 'इतना मत सोचना मेरे बारे में, दिल मैं आता हूं और...

मेरे जीवन पर एक फिल्म बन सकती है : रानू मंडल

Image
आजकल का नाम हर जुबान पर है। वह एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक ऐसा सितारा हैं, जो रातों-रात अपनी आवाज की बदौलत स्टार बन गईं। रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल अब एक इंटरनेट सनसनी और एक नई बॉलिवुड सिंगर हैं। रानू ने कहा कि मेरे जीवन की कहानी बहुत लंबी है। मेरे जीवन की कहानी पर एक फिल्म बन सकती है। यह एक खास फिल्म होगी। बता दें कि कुछ ही हफ्ते पहले रानू मंडल का एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह लता मंगेशकर के सदाबहार गाने 'एक प्यार का नगमा है' को रेलवे प्लेटफार्म पर गा रही थी। इस विडियो पर कई चैनलों और म्यूजिक कंपोजरों का ध्यान गया, जिसमें हिमेश रेशमिया भी शामिल थे, जिन्होंने उन्हें प्लेबैक सिंगर के रूप में बॉलिवुड में लॉन्च करने की पेशकश की। उन्होंने रिऐलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' के एक एपिसोड की भी रिकार्डिंग की। रानू ने बताया कि मैं फुटपाथ पर पैदा नहीं हुई थी। मैं एक अच्छे परिवार से थी लेकिन यह मेरी नियति थी, जब मैं अपने माता-पिता से केवल छह महीने के उम्र में अलग हो गई। हालांकि दादी ने पालापोसा लेकिन जीवन आसान नहीं था। रानू कहतीं हैं कि हमारे पास घर था लेकि...

राजकुमार राव के जन्मदिन पर सामने आई 'तुर्रम खान' की रिलीज डेट

Image
फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता और ऐक्टर ने पिछले साल फिल्म '' पर एक साथ काम करने की घोषणा की थी। वहीं, शनिवार को राजकुमार राव के जन्मदिन पर हंसल मेहता ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। राजुकमार राव, नुसरता भरूचा की इस फिल्म को अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग प्रड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म यूपी के एक छोटे शहर पर आधारित सोशल कॉमिडी होगी। हंसल मेहता ने शनिवार को अपने साथ राजकुमार राव और नुसरत भरूचा के साथ की एक फोटो ट्वीट की। हंसल मेहता ने राजकुमार को राव जन्मदिन की बधाई देते हुए फिल्म 'तुर्रम खान' की रिलीज डेट घोषणा की। यह फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। बता दें कि राजकुमार राव और नुसरत भरूचा एक साथ पिछली बार साल 2010 में फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में एक साथ दिखाई दिए थे। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Pwo54o

देखें, 'छिछोरे' के नए गाने 'खैरियत' में सुशांत और श्रद्धा की मासूम सी लव स्टोरी

Image
और की आने वाली फिल्म '' का तीसरा गाना 'खैरियत' रिलीज हो चुका है। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म शुरुआत से सुर्खियों में बनी रही है। यह गाना आपके कॉलेज की लाइफ में प्यार की यादों को ताजा कर देगा। फिल्म के तीसरे गाने 'खैरियत' में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के मासूम सी लव स्टोरी को दिखाया गया है। अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और प्रीतम ने इसे कंपोज किया है। तीन मिनट का यह गाना सुशांत और श्रद्धा के इर्द-गिर्द घूमता है। इसके अलावा गाने में आप दोनों वर्तमान जीवन की झलक के साथ उनके कॉलेज टाइम के खूबसूरत क्षणों को देख सकते हैं। 6 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के अलावा वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, तुषार पांडे और नलनीश नील महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32lSGn5

एक हीरो की सहायक कभी नहीं बनना चाहती थी : कंगना रनौत

Image
ऐक्ट्रेस को लोग 'बॉलिवुड की क्वीन' के नाम से बुलाना ज्यादा पसंद करते हैं, इसके अलावा 'बॉक्स ऑफिस डायनेमो' और 'वन विमिन आर्मी' जैसे उनके और भी कई नाम हैं। तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहीं कंगना रनौत का कहना है कि वह हमेशा से ही कुछ ऐसा बनना चाहती थी जो किसी हीरो की सहायक न हो। कंगना ने साल 2006 में महेश भट्ट की फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलिवुड की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद के सालों में उन्होंने कई ऐसी फिल्में की जिसे उन्होंने स्वयं अपने दम पर चलाया जैसे कि 'क्वीन', 'तनु वेड्स मनु' फ्रैंचाइजी और 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी'। खुद पर दबाव महसूस करने के सवाल पर कंगना ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता। जब आपको अन्तत: वह चीज मिलती है जिसकी आपको तलाश रहती है या जिसके लिए आपने काफी लंबा इंतजार किया है, तब आपको उसे एक जिम्मेदारी के तौर पर लेना चाहिए। मैं हमेशा से कुछ ऐसा बनना चाहती थी जो किसी हीरो की सहायक न हो क्योंकि जब फिल्म में कोई बड़ा हीरो होता है तो आप महज एक सहायक रह जाते हो। अपने 13 साल के करियर में कंगना ने कई अलग तरह की फिल्में...

रणवीर सिंह की '83' का लंदन शेड्यूल पूरा, शेयर किया विडियो

Image
ऐक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म '83' के लंदन में शूटिंग के शेड्यूल को पूरा कर लिया है। ऐक्टर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विडियो शेयर किया है। इसमें वह अपने फैंस को चियर्स करते नजर आ रहे हैं। विडियो कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह शेड्यूल पूरा हुआ, चियर्स फिल्म '83'।' फिल्म '83' की बारे में बात करें तो कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 1983 में क्रिकेट विश्व कप में हुई भारत की जीत की कहानी पर आधारित फिल्म है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा साकिब सलीम, आर बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, पंकज त्रिपाठी, अम्मी विर्क और साहिल खट्टर भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म को अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज किया जाना है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZDoVMv

टाइगर और दिशा के रिलेशनशिप पर बोलीं कृष्णा श्रॉफ

Image
बॉलिवुड ऐक्टर अपने फिल्मी करियर के अलावा ऐक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप की अफवाह को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन हाल ही में टाइगर श्रॉफ की बहन ने अपने भाई की रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया है। कृष्णा श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। कृष्णा ने अपने रिलेशनशिप पर बात करने के अलावा कहा कि उनका भाई 100 फीसदी सिंगल है। कृष्णा श्रॉफ ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात करते हुए कहा कि जिसके साथ मैं हूं, मुझे उस पर गर्व है, इसलिए किसी से भी क्यों छिपाएं? वहीं, जब कृष्णा से उनके भाई टाइगर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलती और हर चीज के बारे में सीधा जवाब देती हूं। टाइगर 100 फीसदी सिंगल हैं। कृष्णा श्रॉफ के खुलासे के बाद टाइगर और दिशा के रिलेशनशिप की अफवाह को खत्म कर दिया है। हालांकि, कुछ दिन पहले ही टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को लंच और डिनर डेट पर एक साथ देखा गया था। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZoWUx3

Dream Girl स्टार आयुष्मान खुराना ने शेयर किया पूजा बनकर अपना फनी विडियो

Image
नैशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान खुराना भले इन दिनों अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ ब्रेक पर हों, लेकिन यह टैलंटेड ऐक्टर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से लगातार कनेक्शन में हैं। एक बार फिर उन्होंने अपना एक मजेदार विडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर डाला है। आयुष्मान ने एक फनी विडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के किरदार में नजर आ रहे हैं और इंटरनेट पर ऑडियंस की धड़कनें बढ़ा रहे हैं। इस विडियो में वह अल्का याग्निक के फेमस गाने 'एक दो तीन' को गुनगुनाते नजर आ रहे हैं, जिसे फिल्म 'तेजाब'में माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया है। अपने इस विडियो से आयुष्मान ने यह भी मेसेज दे दिया है कि उनकी यह फिल्म केवल 13 दिनों में रिलीज़ हो रही है। फिल्म में नुसरत भरूचा, अनु कपूर, राजेश शर्मा, अभिषेक बनर्जी और राज भंसाली भी नजर आएंगे। 13 सितम्बर को रिलीज़ हो रही इस फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2LcRbBZ

Ganesh Chaturthi celebration: बोले थे रणधीर, RK स्टूडियो ही नहीं रहा तो कहां मनेगा गणपति

Image
हर साल की तरह इस बार भी गणेशोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। कपूर परिवार के लोग हर साल काफी धूमधाम से गणेशोत्सव मनाते आए हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इस साल कपूर फैमिली गणेश पूजा का सेलिब्रेशन नहीं कर पाएंगे। बता दें कि हर साल कपूर परिवार इस फेस्टिवल को धूमधाम से अपने आरके स्टूडियो में मनाया करता था, लेकिन पिछले साल आग लगने के बाद इस स्टूडियो को बेच दिया गया। ऐसी खबरें आ रही हैं कि जगह की कमी के कारण अब कपूर परिवार इस त्योहार का आयोजन नहीं करेगा। जैसे ही ऋषि कपूर ने यह घोषणा की थी कि आरके. स्टूडियो अब उनका नहीं रहा, तभी से ऐसा लगने लगा कि अब चीजें बदलेंगी। पिछले साल आरके स्टूडियो में इस फेस्टिवल को काफी धूमधाम से मनाया गया और कहा गया था कि इस फैमिली का स्टूडियो में आखिरी सेलिब्रेशन है। रणधीर कपूर ने पिछले साल बॉम्बे टाइम्स से हुई बातचीत में बताया था, सेलिब्रेशन आगे भी होगा, लेकिन अब किसी अलग जगह पर। उस वक्त उन्होंने कहा था, 'यह हमारे लिए आखिरी सेलिब्रेशन था, आरके स्टूडियो अब नहीं रहा...तो कहां करेंगे? पापा (राज कपूर) ने इस ट्रडिशन की शुरुआत 70 साल पहले की थी, बप्पा की भक्ति के ...

फोटो: अलग होने के बाद पहली बार साथ दिखे दिया मिर्जा और पूर्व पति साहिल संघा

Image
कुछ दिनों पहले ऐक्ट्रेस ने सोशल मीडिय पर यह घोषणा की थी कि वह अपने पति से अलग हो रही हैं। दिया और साहिल की शादी अक्टूबर 2014 में हुई थी, हालांकि यह कपल 2008 से रिलेशनशिप में था। दिया और साहिल ने यह अलग होने की चौंकाने वाली घोषणा इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर कर दी थी। पोस्ट में दिया ने कहा था कि अलग होने के बाद भी वह साहिल की अच्छी दोस्त बनी रहेंगी और अलग होने का फैसला दोनों ने साथ मिलकर लिया है। अब सेपरेशन के बाद दिया और साहिल को पहली बार साथ में देखा गया है। हालांकि दोनों अलग-अलग कारों में आए थे। बॉलिवुड में बीते कुछ सालों में शादीशुदा जोड़ों के तलाक के कई बड़े मामले सामने आए है। बीते सालों में मलाइका अरोरा-अरबाज खान, अर्जुन रामपाल- मेहर, रितिक रोशन-सुजैन खान सहित कई और जोड़ियां टूट चुकी हैं। इन सभी टूटी जोड़ियों में एक बात कॉमन है कि आज भी इनके एक्स पार्ट्नर से इनका दोस्ती का रिश्ता बरकरार है। दीया को आखिरी बार बड़े पर्दे पर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर के साथ देखा गया था। दीया डिजिटल प्लैटफॉर्म पर भी सक्रिय हैं और वह 'काफिर' में काम कर रही हैं। दीया ...

विडियो: जब सलमान खान खुद को लगाने लगे कोड़े

Image
बॉलिवुड सुपरस्टार अक्सर अपने मजेदार सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इस समय वह अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसी बीच उन्होंने एक और अजीब विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस विडियो सलमान खुद को कोड़े लगाते दिख रहे हैं। विडियो में सलमान खुद को कोड़ा लगाने वाले बहरुपिये को देख रहे हैं। वह उससे पूछते हैं कि क्या इससे उन लोगों को दर्द होता है और इसके बाद सलमान खान खुद भी उनकी तरह ही खुद को कोड़े लगाना ट्राई करने लगते हैं। हालांकि सलमान ने इस विडियो को शेयर करते हुए बच्चों को इसे खुद पर या किसी अन्य व्यक्ति पर ट्राई न करें। देखें, सलमान का यह विडियो: वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान की पिछली फिल्म '' रिलीज हुई थी जिसमें वह कटरीना कैफ के साथ नजर आए थे। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। 'दबंग 3' के अलावा सलमान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' भी साइन की थी लेकिन फिलहाल यह फिल्म बंद हो गई है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://if...

ऐक्ट्रेस बनना चाहती थीं, सपना पूरा न होने पर बिल्डिंग से कूदकर दी जान

Image
में रहने वाली ऐक्ट्रेस बनने के लिए स्ट्रगल कर रहीं 31 साल की नाम की लड़की ने गुरुवार रात आत्महत्या कर ली। उनकी डेडबॉडी लोखंडवाला में उनके अपार्टमेंट के बाहर पाई गई। पुलिस ने बताया है कि उनकी सोसायटी के सिक्यॉरिटी गार्ड की कॉल पहुंचने पर इस घटना का पता चला। बताया जा रहा है कि गंभीर रुप से घायल पर्ल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पर्ल एक प्रॉडक्शन हाउस में विडियो एडिटर का काम कर रही थीं और पिछले काफी समय से ऐक्ट्रेस बनने की कोशिश कर रही थीं। इस समय वह अपनी मां के साथ लोखंडवाला के एक अपार्टमेंट में रह रही थीं। पुलिस ने कहा है कि उन्हें किसी तरह का कोई नोट नहीं मिला है लेकिन किसी भी तरह की साजिश से उन्होंने इनकार किया है। मामले में ओशिवारा पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका की फैमिली का कहना है कि वह पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थीं और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसका इलाज भी चल रहा था। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Ti...

हॉलिवुड की सुपरहिट फिल्म 'द ट्रांसपोर्टर' के हिंदी रीमेक में होंगे John Abraham?

Image
बॉलिवुड ऐक्टर इस समय काफी बिजी हैं। हाल में उनकी फिल्म 'बाटला हाउस' रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। जॉन अपनी अगली फिल्म 'पागलपंती' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और संजय गुप्ता की अगली फिल्म 'मुंबई सागा' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं जिसमें उनके साथ इमरान हाशमी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और गुलशन ग्रोवर दिखाई देंगे। इसके अलावा साल 2018 की जॉन की सुपरहिट फिल्म 'सत्यमेव जयते' के सीक्वल की शूटिंग भी इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। हालांकि इतनी फिल्में होने के बावजूद जॉन अब्राहम एक और फिल्म में भी दिलचस्पी ले रहे हैं। मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन इस समय जेसन स्टैथम की 2002 में आई सुपरहिट फिल्म '' का हिंदी बनाने के राइट्स हासिल करना चाहते हैं। हालांकि जॉन इस बात को स्वीकार तो कर रहे हैं लेकिन इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं। अपनी अगली फिल्म 'पागलपंती' के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा, 'इस फिल्म में काम करना काफी मजेदार था और मुझे लंबे अरसे बाद अरशद वारसी के साथ काम करके काफी अच्छा लगा। अनीस बज्मी के साथ मेरी पिछली ...

स्टेशन से लेकर फिल्मों में गानेवाली Ranu Mondal को अपनी पहली रिकॉर्डिंग के लिए कितनी फीस मिली?

Image
स्टेशन सिंगर से फिल्मी दुनिया तक पहुंचने वाली सिंगर रानू मंडल ने हिमेश के लिए एक और गाने की रिकॉर्डिंग कर डाली है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर सी आवाज में गाने वाली रानू मंडल का वह विडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें वह पश्चचिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन पर 'एक प्यार का नगमा' गाना गाती नजर आ रही थीं। देखते ही देखते उनके इस विडियो ने उन्हें स्टार बना दिया और अब उन्होंने हिमेश रेशमिया की फिल्म के एक गाने की भी रिकॉर्डिंग कर डाली। अब हर तरफ चर्चा हो रही है उनकी फीस को लेक। बताया जाता है कि अपने पहले वायरल विडियो से फेमस हुईं रानू को रिऐलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' में आमंत्रित किया गया और यहां भी मंच पर उन्होंने ऑडियंस के सामने अपनी प्रस्तुति दी। उनके गाने से हिमेश इस कदर इम्प्रेस हुए कि उन्होंने वहीं शो पर ही अपनी अगली फिल्म में गाने के लिए ऑफर दे डाला। ज्यादा वक्त नहीं लगा जब हिमेश के साथ रानू के रिकॉर्डिंग विडियो भी वायरल होने लगा। रानू ने हिमेश रेशमिया की अगली फिल्म 'हैपी हार्डी ऐंड हीर' के लिए 'तेरी मेरी कहानी' गाया और इस गाने के लिए ली गई फीस को लेकर खबरें आ रही हैं...

एक बार फिर टली अक्षय कुमार और करीना कपूर की 'Good News' की रिलीज

Image
और की आने वाली फिल्म '' पिछले काफी समय से चर्चा में है। फैन्स इस फिल्म की रिलीज का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं। हालांकि अब फैन्स का यह इंतजार और बढ़ गया है क्योंकि इसकी रिलीज डेट एक बार फिर आगे खिसका दी गई है। पहले यह फिल्म जुलाई में रिलीज होनी थी तो इसकी डेट सितंबर में की गई और अब इसे एक बार फिर आगे खिसकाकर 27 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला किया गया है। डेकन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स ने ही खुद इसकी रिलीज टालने का फैसला किया है। सितंबर में इस फिल्म की रिलीज को इसलिए टाला गया था क्योंकि हाल में अक्षय की 'मिशन मंगल' रिलीज हुई है। अब फिल्म को दिसंबर में रिलीज किए जाने का प्लान है। इस फिल्म में अक्षय और करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देंगी। वैसे लगता है कि अक्षय कुमार अब बॉलिवुड के खानों की जगह फिल्म रिलीज करने लगे हैं। ईद 2020 पर सलमान की 'इंशाअल्लाह' के साथ अक्षय की 'लक्ष्मी बम' रिलीज होनी थी लेकिन अब 'इंशाअल्लाह' नहीं बन रही तो ईद पर केवल 'लक्ष्मी बम' ही रिलीज होग...

'Inshallah' के बंद होने से संजय लीला भंसाली को हुआ 15 करोड़ रुपये का नुकसान?

Image
हाल में डायरेक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म '' को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इस फिल्म में उन्होंने और को कास्ट किया था। फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे और भंसाली ने इस फिल्म का प्री-प्रॉडक्शन शुरू भी कर दिया था। मुंबई के महबूब स्टूडियो में फिल्म के लिए महंगे सेट भी तैयार हो चुके थे। बॉलिवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक खुद भंसाली ने ही इस फिल्म को नहीं बनाने का फैसला किया है। हालांकि इसके प्री-प्रॉडक्शन में काफी खर्चा हो गया है जिसमें क्रू की सैलरी और इंडिया और यूएस का लोकेशन चार्ज शामिल है। एक सूत्र ने बताया कि फिल्म की तैयारी में भंसाली ने अपनी जेब से काफी रकम खर्च कर दी है क्योंकि अभी तक कोई भी प्रॉडक्शन हाउस इस फिल्म से नहीं जुड़ा था। हालांकि बताया जा रहा है कि सलमान ने भी फिल्म के प्रॉडक्शन का खर्च उठाने का ऑफर दिया था लेकिन बाद में फिल्म ही ठंडे बस्ते में चली गई। अब ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म के प्री-प्रॉडक्शन में भंसाली ने अपनी जेब से लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। भंसाली ने इस फिल्म पर लगभग एक साल पहले ही काम शुरू कर दिया था। रिपोर्ट में यह भी बताया ग...

लीजा रे ने Saaho के मेकर्स पर लगाया तस्वीर चोरी करने का आरोप

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रहीं ने फिल्म '' के मेकर्स पर तस्वीर कॉपी करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को लीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लंबा पोस्ट लिखा। लीजा ने अपनी पोस्ट में आरोप लगाया है कि 'साहो' के मेकर्स ने समकालीन आर्टिस्ट शिलो शिव सुलेमान का आर्टवर्क कॉपी किया है और इसे अपने एक पोस्टर में इस्तेमाल किया है। मूवी रिव्यू: लीजा ने 2 तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें से एक ऑरिजनल आर्ट वर्क की है और दूसरी इमेज में साहो का एक पोस्टर है जिसमें और श्रद्धा कपूर दिखाई दे रहे हैं। लीजा ने लिखा, 'हमें आगे आकर बोलना चाहिए। इन मेकर्स को आईना दिखाकर बताना चाहिए कि यह सही नहीं है। यह सामने आया है कि इस बिग बजट फिल्म के प्रॉडक्शन में शिलो की ऑरिजनल तस्वीर का तोड़-मरोड़कर इस्तेमाल किया गया है। यह प्रेरणा नहीं बल्कि खुलेआम चोरी है। यह पूरी दुनिया में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है। प्रॉडक्शन ने कहीं भी आर्टिस्ट से संपर्क करने या उनसे इजाजत लेने या क्रेडिट लेने की जरूरत भी नहीं समझी। यह ठीक नहीं है।' यह तस्वीर फिल्म के गाने 'बेबी वॉन्ट यू टेल मी' के एक पोस्टर की ह...

Saaho box office collection DAY 1 : प्रभास की फिल्म ने कर डाली जबरदस्त ओपनिंग

Image
प्रभास की फिल्म 'साहो' (हिन्दी) ने पहले ही दिन करीब 24 करोड़ की कमाई कर डाली है और वह भी तब जब कई जगह इस फिल्म की स्क्रीनिंग हो नहीं पाई, क्योंकि इन जगहों पर प्रिंट ही नहीं पहुंच सके। हालांकि, बताया गया है कि फिल्म का कलेक्शन दिल्ली/एनसीआर में कम रहा। boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 'साहो' ने मुंबई/गुजरात, मराठवाड़ा और वेस्टर्न रीजन में अच्छी कमाई कर ली। देखें तो रिलीज़ इशू नहीं होता तो नॉन हॉलिडे पर भी इस फिल्म की कमाई ओपनिंग डे पर करीब 30 करोड़ होती। ओपनिंग की बात करें तो यह हिन्दी मार्केट में इस साल की तीसरी बेस्ट फिल्म साबित हुई है, जो कि हिन्दी नहीं बल्कि हिन्दी में डब की गई साउथ की 'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' के बाद दूसरी शानदार फिल्म है। हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं, लेकिन इसकी तुलना में ओपनिंग डे पर कमाई जबरदस्त है। हालांकि, फिल्म की कमाई की ओपनिंग अच्छी हुई है, लेकिन नॉर्थ में उम्मीद से कम कमाई हुई क्योंकि कई जगहों प्रिंट न पहुंच पाने के कारण इसे आज रिलीज़ किया जा रहा है। 'Bahubali: The Conclusion' ...

संजय दत्त और सलमान खान के बर्थडे पर अपनी ऑटो में फ्री सफर कराता है यह फैन

Image
अपने फेवरिट स्टार्स की दीवानगी में फैन्स क्या-क्या नहीं करते हैं। कोई उनके नाम का टैटू बनवा लेता है तो कोई उनकी तस्वीरें अपने साथ लेकर चलता है। मुंबई से ऐसे ही एक फैन का नाम सामने आया है। पेशे से ऑटोड्राइवर यह फैन सलमान खान और संजय दत्त के बर्थडे के दिन सवारियों को फ्री राइड देते हैं। 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' नाम के फेसबुक पेज पर इन्होंने अपनी कहानी बताई है। 'मुन्नाभाई एसएससी' नाम से फेमस यह ड्राइवर कहते हैं कि अकसर ऑटो रिक्शा में आते-जाते लोग बहस में पड़ जाते हैं। वह चाहते थे कि हर कोई हंसता-मुस्कुराता रहे। इसलिए उन्होंने अपने ऑटो में खाने-पीने और मेडिकल बॉक्स की सुविधा दी। इतना ही नहीं अपने फेवरिट सितारे संजय दत्त और सलमान खान के जन्मदिन पर वह किसी भी सवारी से पैसे नहीं लेते हैं। इससे उनकी सवारी खुश होकर उनके ऑटो से उतरती है। पढ़ें: 'मुन्नाभाई' का कहना है कि उनके ऑटो से हर रोज कम से कम चार लोग हंसते हुए उतरते हैं उनके लिए यही काफी है। अपने चहेते सितारों के बर्थडे के अलावा वह रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री में सवारी कराते हैं। वहीं, वैलेंटाइन्स डे पर उनके ऑटो की ...

रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ रिकॉर्ड किया अपना दूसरा गाना, विडियो वायरल

Image
सोशल मीडिया पर वायरल विडियो से रातों-रात शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गईं। उन्होंने जब के साथ अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया तो वह और भी वायरल हुआ। लोगों ने न सिर्फ रानू की प्रतिभा की तारीफ की बल्कि हिमेश की उन्हें सपॉर्ट करने के लिए खूब तारीफ की। अब हिमेश के साथ रानू ने अपना दूसरा गाना भी रिकॉर्ड किया है। हिमेश रेशमिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में रानू मंडल उनके साथ अपना दूसरा गाना रिकॉर्ड करती नजर आ रही हैं। बता दें कि रानू हिमेश की आने वाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी ऐंड हीर' के लिए गाने रेकॉर्ड कर रही हैं। इस इस विडियो के साथ हिमेश ने कैप्शन में लिखा, 'एपिक ब्लॉकबस्टर 'तेरी मेरी कहानी' के बाद रानू ने एक और ट्रैक 'आदत' रिकॉर्ड किया है। यहां इस गाने की झलक है। अलाप और वॉइसओवर हैप्पी हार्डी ऐंड हीर का थीम है। सभी को प्यार और सपॉर्ट के लिए शुक्रिया।' पढ़ें: बता दें कि रानू मंडल पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन पर गाना गाकर पैसे कमाती थीं। उनका गाया हुआ एक प्यार का नगमा का विडियो एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद...

रिलीज के कुछ घंटों बाद ही Tamil rockers ने लीक की प्रभास की Saaho

Image
पाइरेसी साइट ने अब की फिल्म '' को निशाना बनाया है। रिलीज के कुछ घंटों बाद ही तमिल रॉकर्स ने इंटरनेट पर 'साहो' लीक कर दी। बता दें कि फिल्म 'साहो' की लंबे समय से चर्चा हो रही थी और इसकी रिलीज के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब ऑनलाइन लीक होने से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। 30 अगस्त को प्रभास और श्रद्धा स्टारर 'साहो' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बाहुबली के बाद प्रभास ने इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की है। इसी के साथ ही उन्होंने बॉलिवुड में भी डेब्यू किया है। फिल्म की रिलीज होने से पहले ही प्रभास के फैन्स सिनेमाघरों के बाहर लंबी लाइन लगाकर खड़े थे। ऐसे में ऑनलाइन लीक प्रड्यूसर्स के लिए अच्छी खासी मुसीबत बन सकती है। पढ़ें: तमिल रॉकर्स लंबे समय से फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर देने के लिए चर्चित रहा है। बीते दिनों 'जजमेंटल है क्या', 'गली बॉय', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' समेत तमाम बड़ी फिल्में तमिल रॉकर्स पर लीक हो चुकी हैं। पढ़ें: from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ स...

देश के कई शहरों में कैंसल हुए 'saaho' के मॉर्निंग शो

Image
पिछले काफी दिनो से चर्चा में रही और स्टारर फिल्म '' 30 अगस्त को फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। हालांकि फिल्म के फैन्स को कई जगह निराशा का सामना करना पड़ा क्योंकि फिल्म के सुबह के शो बिना कारण बताए कई जगह कैंसल कर दिए गए। मूवी रिव्यू: रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि कई सिनेमाघरों में शुक्रवार की सुबह तक फिल्म के प्रिंट ही नहीं पहुंचे। ऐसे में जब सिनेमाघरों के पास फिल्म का प्रिंट ही नहीं था तो वह फिल्म कैसे दिखाते और शो कैंसल कर दिए गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, उज्जैन जैसे कई शहरों में सुबह के शो कई सिनेमाघरों में कैंसल हुए हैं। कई लोगों ने इस बात की शिकायत सोशल मीडिया हैंडल पर की है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह समस्या मुख्य तौर पर फिल्म के हिंदी वर्जन के साथ आई है। बताया जा रहा है कि एक बड़े सिनेमा चैन्स के पास 2000 प्रिंट्स की लेट डिलिवरी इसका कारण है। यह भी कहा जा रहा है कि प्रिंट मिलने में हुई देरी के कारण फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन पर भी फर्क पड़ सकता है। हालांकि बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के हिंदी वर्जन का प्री-...

ऐक्टिंग कोर्स करने न्यू यॉर्क पहुंचीं Suhana Khan, गौरी खान ने विडियो शेयर करने के बाद किया डिलीट?

Image
सुहाना खान बॉलिवुड में एंट्री से पहले अपनी इस हुनर में परफेक्ट हो जाना चाहती हैं और इसीलिए अब उन्होंने न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी में कदम रखा है। बता दें कि सुहाना यहां अपना ऐक्टिंग कोर्स करने वाली हैं। बताया जाता है कि गौरी खान ने अपनी बेटी का एक विडियो पोस्ट किया था, जिसे कुछ समय बाद ही उन्होंने डिलीट कर दिया। उन्होंने यह विडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'कॉलेज फ्रेशमैन डे की एक झलक #NYU.' इस विडियो में सुहाना डेनिम शॉर्टस और वाइट टीशर्ट में नजर आ रही थीं। सुहाना इस विडियो मे यूनिवर्सिटी की सीढ़ियां चढ़ती नजर आ रही थीं। हालांकि, कई फैन क्लब ने इस विडियो को अपने अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें सुहाना का चेहरा नहीं नजर आ रहा। बता दें कि सुहाना ने जहां अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल से की है, वहीं लंदन के आर्डिंगली कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है। हाल ही में 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' स्टार अनन्या से सुहाना के डेब्यू को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है। यह पूछे जाने पर कि सुहाना के लिए अनन्या क्या टिप्स देंग...

नए लुक में दिखे Akshaye Khanna, फैन्स की हॉलिवुड स्टार से तुलना

Image
बॉलिवुड में को ऐसे ऐक्टर्स के तौर पर जाना जाता है जो अलग-अलग तरह के किरदार निभा सकते हैं। अक्षय ने ताल, हलचल, हंगामा, दिल चाहता है जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। पिछली बार अक्षय 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में दिखाई दिए थे। फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की भूमिका निभाई थी। हाल में अक्षय खन्ना एकदम नए लुक में शहर में दिखाई दिए। उन्होंने क्लासिक शेड के डेनिम के साथ कूल जैकेट पहनी हुई थी। स्माइल के साथ कैमरे को पोज देते अक्षय की इन तस्वीरों को फैन्स ने काफी पसंद किया। हालांकि कुछ फैन्स ने अक्षय के इस नए लुक की तुलना हॉलिवुड ऐक्टर जेसन स्टैथम से करने लगे। बता दें कि हॉलिवुड के फेमस ऐक्टर हैं जिन्होंने 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस', 'डेथ रेस', 'एक्पेनडेबल्स' जैसी फेमस हॉलिवुड ऐक्शन फिल्मों में काम किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय खन्ना की अगली फिल्म 'सेक्शन 375' रिलीज के लिए तैयार है जिसमें वह रिचा चड्ढा के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा वह 'सब कुशल मंगल', 'फिर हलचल' और...

इसलिए अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ काम नहीं करती हैं Vidya Balan

Image
इस समय बॉलिवुड की सबसे टैलंटेड ऐक्ट्रेस में से एक हैं। हाल में विद्या की फिल्म '' रिलीज हुई है जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया है। विद्या ने कई सारी हिट फिल्में दी हैं लेकिन उन्होंने अभी तक अपने प्रड्यूसर पति की किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। हाल में विद्या ने बताया कि वह अपने पति की फिल्म में काम करने से क्यों कतराती हैं। विद्या के मुताबिक, अगर उन्हें कोई भी दिक्कत होती हैं तो वह अपने प्रड्यूसर या डायरेक्टर के साथ बहस कर सकती हैं लेकिन सिद्धार्थ के साथ वह ऐसा नहीं कर सकती हैं। विद्या का यह भी मानना है कि वह इसलिए भी अपने पति की फिल्मों में काम नहीं करना चाहतीं क्योंकि वह अपने पति से रिश्ते खराब नहीं कर सकती हूं। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा कई बार हुआ है कि जबकि सिद्धार्थ और विद्या को कोई स्क्रिप्ट पसंद आ गई थी लेकिन दोनों में से किसी एक ने उसे छोड़ दिया। विद्या ने यह भी कहा कि वह अपने पति से अपने मेहनताने को लेकर मोलभाव नहीं कर सकती हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34...

फर्स्ट लुक: अगली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में कुछ ऐसी दिखेंगी Taapsee Pannu

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने पिछली कुछ फिल्मों में दमदार भूमिका निभाकर खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया है। तापसी अलग-अलग तरह के किरदारों को निभा रही हैं। हाल में तापसी एक साइंटिस्ट के किरदार में '' में दिखाई दी थीं और उनके फिल्म में इस किरदार को काफी पसंद किया गया था। अब तापसी की अगली फिल्म '' की घोषणा भी हो चुकी है। तापसी ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म का डायरेक्शन आकर्ष खुराना कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले इरफान खान, दुलकर सलमान और मिथिला पालकर स्टारर फिल्म 'कारवां' का डायरेक्शन किया था। फिल्म में तापसी गुजरात के कच्छ के इलाके की गांव की एक लड़की बनी है जो बहुत तेज दौड़ सकती है और गांव के लोग उसे रॉकेट बुलाते हैं और बाद में वह ऐथलीट बन जाती है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अब तापसी 'मिशन मंगल' के बाद अपनी अगली फिल्म 'सांड की आंख' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर दिखाई देंगी। इस फिल्म में ये दोनों ऐक्ट्रेस 75 साल बूढ़ी शूटर के किरदार में दिखाई देंगी। from Bollywood News in Hindi, बॉली...

'साहो' स्टार प्रभास के फैन की बिजली से झटके के बाद बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत, देखें विडियो

Image
प्रभास की फिल्म 'साहो' की रिलीज़ से ठीक पहले एक बुरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना में प्रभास के एक फैन की मौत उस वक्त हो गई, जब वह उनकी इस फिल्म का बैनर किसी थिअटर के बाहर लगाने की कोशिश कर रहा था। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैनर लगाने की कोशिश कर रहा वह युवक देखते ही देखते बिजली के तार की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि उस वक्त वह लड़का थिअटर के सबसे ऊपरी हिस्से पर खड़ा था और तभी यह घटना घटी। वह न जाने कैसे बिजली के तार के सम्पर्क में आ गया और स्पार्क होने लगा। इसके बाद तो कुछ सेकंड में वह बिल्डिंग से नीचे गिर पड़ा। घटना के तुरंत बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। थिअटर के अधिकारियों ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में की है और फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है। हालांकि, इस घटना पर स्टार्स या मेकर्स की ओर से अब तक कोई ऑफिशल बयान नहीं आया है। 350 करोड़ के बजट में तैयार फिल्म 'साहो' देश की सबसे बड़ी ऐक्शन फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, अर्जुन विजय, एवलिन शर्मा, मुर...

मेरे जन्म के बाद चमका पापा का करियर: सोनम कपूर

Image
जब सोनम से पूछा गया कि क्या वे केयरफ्री, हैपी गो लकी लड़की के किरदार में खुद को ज्यादा सहज मानती हैं? जवाब में सोनम ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं कॉमिडी जॉनर को बेहतर कर सकती हूं। वहीं, ऑडियंस को लगता है कि मैं 'रांझणा', 'नीरजा' जैसी फिल्मों में ज्यादा अच्छी लगती हूं। मुझे खुद नहीं पता है कि मेरा जॉनर क्या है लेकिन मैं कॉमिडी में ज्यादा कंफर्टेबल और इजी महसूस करती हूं।' सोनम से जब पूछा गया कि वह असल जिंदगी में लोगों के लिए कितनी लकी हैं? सोनम कहती हैं, 'मेरे नाम सोनम का मतलब ही लकी है। जब मैं पैदा हुई थी, तब से ही मेरे पापा की जिंदगी पूरी तरह बदल गई। 'राम-लखन', 'तेजाब' जैसी फिल्में सफल रहीं। कई पंडितों ने मेरी पत्री देखकर कहा है कि मेरी जिंदगी में जितने भी मर्द हैं, मैं उनके लिए बहुत लकी रहूंगी। वैसे मैं निजी तौर पर कर्म के साथ-साथ किस्मत पर भी यकीन रखती हूं। मुझे लगता है कि किस्मत का हाथ हर किसी की जिंदगी में होता है।' वहीं पति आनंद आहूजा के ऐक्टिंग डेब्यू वाले सवाल पर सोनम का कहना था, 'आनंद बिजनेसमैन हैं। वह कपड़े और स्नीकर बेचकर ...

Saaho स्टार प्रभास ने बताया, कौन हैं उनकी फेवरिट बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस

Image
'बाहुबली' सीरीज की सुपर सक्सेस के बाद प्रभास का करियर उड़ान पर है। प्रभास अपनी लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ नजर आ रहे हैं और हाल ही में उन्होंने बताया कि वह हिन्दी फिल्मों की किन-किन ऐक्ट्रेसेस के साथ काम करना चाहते हैं। Zoomtv.com से हुई बातचीत में प्रभास ने बताया कि श्रद्धा के बाद जिन बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस के साथ काम करने की उनकी ख्वाहिश है, वे दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ हैं। प्रभास इससे पहले भी अपने कई इंटरव्यू में दीपिका का नाम ले चुके हैं, जिनके साथ वह अपनी फिल्म में रोमांस करना चाहते हैं। इसके बाद कुछ खबरें भी आईं, जिसमें कहा गया था कि दोनों फिल्म में साथ नजर आनेवाले हैं, हालांकि ऑफिशली अब तक कुछ कन्फर्म नहीं है। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास की 'साहो' आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, जिससे ऑडियंस को काफी उम्मीदें हैं। श्रद्धा कपूर की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो नितेश तिवारी की 'छिछोरे' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ वह दिखेंगी और रेमो डिसूज़ा की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में वह वरुण धवन के साथ नजर आने...

Shahid Kapoor और मीरा राजपूत जल्द ही नए घर में होंगे शिफ्ट, दीपिका-अक्षय बनेंगे पड़ोसी

Image
बहुत जल्द अपने नए और आलीशान घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं और इसकी वजह हैं उनकी बढ़ी हुई फैमिली। रिपोर्ट्स की मानें तो वर्ली स्थित अपने इस नए घर में शाहिद अपने परिवार के साथ इस साल के अंत तक शिफ्ट हो सकते हैं। बताया जाता है कि यह नया घर 8625 स्क्वायर फुट में फैला हुआ ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट है, जहां अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन जैसे सिलेब्रिटीज़ पहले से ही रह रहे हैं। फिलहाल शाहिद का परिवार जुहू के सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहता है और कहा जा रहा है कि जबसे मीरा को दूसरा बच्चा होने के बारे में पता लगा, तब से शाहिद नया और बड़ा घर ढूंढ रहे थे। रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो यह फ्लैट उन्होंने 56 करोड़ में खरीदा है और 2.91 करोड़ रुपए की स्टैम्प ड्यूटी अदा की है। बताया गया है कि यह घर शाहिद ने अपने और अपनी पत्नी मीरा के जॉइंट नेम पर लिया है। बताया गया है कि शाहिद एक ऐसा घर खरीदना चाहते थे जिससे समुद्र सीधा नजर आए और कम से कम 500 स्क्वायर फीट की बालकनी हो। उनके इस घर से बांद्रा वर्ली सी लिंक सीधा नजर आता है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी इस घर के बेहद पास ही रहते हैं, वहीं ...

पीएम ने फिट इंडिया सपॉर्ट करने के लिए सिलेब्स को दिया धन्यवाद

Image
गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कैंपेन लॉन्च किया। खेल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री और खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस कैंपेन की शुरूआत की। फिट रहने के लिए शुरू किए गए इस आंदोलन को देशवासियों का सपॉर्ट मिला। बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने भी ट्वीट करके सबसे फिट रहने के लिए जागरूक किया और इस कैंपेन को सपॉर्ट किया। अब पीएम ने खुद इन सिलेब्रिटी को धन्यवाद किया है। बता दें कि कई बॉलिवुड सिलेब्स ने ट्वीट करके इस कैंपेन के लिए पीएम को बधाई दी थी। फिल्ममेकर ने भी पीएम और खेल मंत्री को इस कैंपेन के लिए बधाई दी थी। अब पीएम ने दिलचस्प तरीके से उनका शुक्रिया कहा है। पीएम ने करण के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'फिटनेस पर फोकस करो और सेहत को कभी अलविदा न कहना। फिट इंडिया कैंपेन में आपके सहयोग के लिए धन्यवाद। पीएम ने ऐक्टर सुनील शेट्टी को भी धन्यवाद दिया है। उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं आपकी बात से सहमत हूं। फिट इंडिया ही मजबूत इंडिया है।' पढ़ें: from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift...

प्रभास की दीवानगी, 'साहो' के लिए लंबी लाइन, 2 हजार पार पहुंचे टिकट के दाम

Image
लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को फिल्म '' रिलीज हो रही है। फैन्स की दीवानगी अभी से सिर चढ़कर बोल रही है। दिल्ली में कई सिनेमाघरों में कल के शोज हाउसफुल हो चुके हैं तो कहीं टिकट के लिए कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। की दीवानगी इतनी है कि कई जगह शो के टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐक्शनपैक्ड फिल्म 'साहो' की लंबे समय से चर्चा हो रही है। मेकर्स ने भी फिल्म का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन वह खास बात जो करोड़ो दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींच रही है, वह है 'बाहुबली' ऐक्टर प्रभास की दीवानगी। फिल्म हिंदी के अलावा कई दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी रिलीज हो रही है। ऐसे में फैन्स सिनेमाघरों की ओर टूट पड़े हैं। ट्विटर पर भी #SaahoFromTomorrow ट्रेंड कर रहा है। फिल्म में प्रभास के ऑपोजिट नजर आएंगी। प्रभास 'बाहुबली' के बाद पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इसी फिल्म से वह बॉलिवुड में डेब्यू भी कर रहे हैं। फैन्स किसी भी कीमत पर थिएटर में अपनी सीट बुक करना चाहते हैं। ऐसे में दिल्ली के एक प्रीमीयम थिअटर में टिकट के दाम 2200 रुपये तक पहुंच गए। प्रभास ...

धमाकेदार है संजय दत्त की 'प्रस्थानम' का ट्रेलर, ऐक्शन और स्टारकास्ट ने बनाया और दमदार

Image
संजय दत्त के बर्थडे पर उनकी फिल्म '' का टीजर रिलीज किया गया था। इस फिल्म की वह पहली झलक देखकर ही फैन्स इसके थ्रिल के बारे में और जानने को बेताब हो गए थे। उनका इंतजार कुछ कम हुआ और गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दिख रहे के किरदार के अलावा फिल्म की तगड़ी स्टारकास्ट आकर्षण का केंद्र है। संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह इंतजार फिल्म के ट्रेलर के बाद और बढ़ गया है। पावरपैक्ड ऐक्शन, तगड़े डायलॉग्स और स्टार्स के बेहतरीन परफॉर्मेंस फिल्म को काफी थ्रिलिंग बनाती दिख रही है। फिल्म की कहानी परिवार में विरासत की लड़ाई को लेकर है। इसका प्लॉट महाभारत की कहानी से प्रेरित है। एक राजनीतिक परिवार है और गद्दी के दो दावेदार। इसमें सही और गलत के बीच जूझता है संजय दत्त का किरदार। इसी के साथ सभी अपने-अपने हक के लिए लड़ने के लिए किसी भी हद तक जाते हैं। संजय दत्त के अलावा फिल्म में मनीषा कोइराला, अली फजल, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, अमायरा दस्तूर और सत्यजीत दुबे भी नजर आ रहे हैं। देखिए, प्रस्थानम का ऐक्शनपैक्ड ट्रेलर: फिल्म को संजय दत्त...

पीएम के 'फिट इंडिया' को मिला बॉलिवुड का सपॉर्ट, स्टार्स ने दी बधाई

Image
पीएम मोदी ने गुरुवार को कैंपेन की शुरूआत की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इसे जन आंदोलन बनाया जाए। पीएम ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में अभियान की शुरुआत की। इसके बाद देखते-देखते सोशल मीडिया पर इस अभियान की चर्चा होने लगी। लोग जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीरों और विडियो को #Fitindia के साथ शेयर करने लगे। लोग पीएम के इस कैंपेन की तारीफ करते हुए भी लगातार ट्वीट कर रहे हैं। बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने भी इस कैंपेन का सपॉर्ट किया है। फिट इंडिया कैंपेन के लॉन्च होने के बाद बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने इसे सपॉर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट्स लिखे। ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी खुद लॉन्च प्रोग्राम में पहुंची थीं। उन्होंने अपना एक योगा विडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट रहना सांस लेने जितना ही महत्वपूर्ण है।' उन्होंने लोगों से इस कैंपेन से जुड़ने की अपील की। फिल्ममेकर करण जौहर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खेल मंत्री किरण रिजिजू को फिट इंडिया कैंपने की शुरूआत करने के लिए बधाई दी। ऐक्टर अनुपम खेर ने स्विमिंग सीखते हुए अपना एक विडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने फ...

The Zoya Factor का ट्रेलर रिलीज़, क्रिकेट की लकी चार्म बनीं सोनम कपूर

Image
सोनम कपूर और दलकीर सलमान की फिल्म 'द जोया फैक्टर' का ट्रेलर आज रिलीज़ हो चुका है, जिसका फैन्स को बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार था। फिल्म में सोनम कपूर का किरदार काफी एंटरटेनिंग है। 'The Zoya Factor' का ट्रेलर कॉमिडी से भरपूर है। ट्रेलर की शुरुआत कपिल देव के सीन से होती है जब इंडिया को वर्ल्ड कप चैंपियन का खिताब हासिल हुआ था और इसी के साथ शुरू होती है सोनम कपूर के जन्म लेने की कहानी। फिल्म में संजय कपूर सोनम के पिता की भूमिका में हैं और इंडिया को वर्ल्ड कप मिलने के साथ ही सोनम यानी जोया का जन्म होता है और बैकग्राउंड में यही बात सुनाई दे रही कि इस जीत का असली क्रेडिट क्रिकेट टीम को नहीं बल्कि इस नन्ही बच्ची जोया को जाता है, जिसके पैदा होते ही इंडिया वर्ल्ड कप जीत गया। इसी के साथ यह डायलॉग सुनाई पड़ता है कि इस लड़की का लक इसे दुनिया में फेमस बनाएगा। वह बड़ी होती है, लेकिन हर जगह लक उसे धोखा देता है। हालांकि, 'आई हेट क्रिकेट' कहने वाली जोया देखते ही देखते क्रिकेट के लिए ऐसी लकी चार्म बन जाती है कि क्रिकेट प्रेमी उसे मैच से पहले पूजने लग जाते हैं। दलकीर सलमान के साथ स...

बॉक्स ऑफिस पर करीब 300 से 400 करोड़ कमा सकती है प्रभास की फिल्म Saaho?

Image
फैन्स और बॉक्स ऑफिस को भी सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'साहो' का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार है। अपनी मेगा ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी फिल्म 'बाहुबली' के 2 साल के गैप के बाद प्रभास दमदार ऐक्शन थ्रिलर फिल्म से ऑडियंस का मनोरंज करने के लिए एक बार फिर से लौट रहे हैं। 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म देश की दूसरी सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। पर्दे पर हर चीज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने वाली फिल्म 'साहो' में जबरदस्त ऐक्शन सीक्वेंस और सिर चकरा देने वाले स्टंट सीन हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि आपने इस पहले ऐसे दृश्य फिल्मों में नहीं देखे होंगे। फिल्म के ट्रेलर से स्पष्ट है कि श्रद्धा कपूर प्रभास के साथ एंटरटेनमेंट का तड़का लगाती दिखेंगी। गाने में दोनों की शानदार केमिस्ट्री इस बारे में काफी कुछ कहती नजर आ रही है। पहले यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होनी थी, लेकिन क्लैश से बचने के लिए इसकी रिलीज़ डेट बढ़ा दी गई। हालांकि, दो वीक बढ़ाने के बाद मेकर्स को एक बड़े हॉलिडे वाले वीकेंड से हाथ धोना पड़ा, लेकिन फिल्म के प्रमोशंस और फैन्स की बेचैनी देखकर ऐसा लग रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर...

Saaho स्टार प्रभास के होमटाउन में सड़क के किनारे लगाया गया है 200 फीट का शानदार बैनर

Image
फिल्ममेकर सुजीत की अगली फिल्म 'साहो' के लिए फैन्स अब दिल थामकर बैठ गए हैं। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'साहो' कल 30 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है, जिसमें 'बाहुबली' स्टार प्रभास एक बार फिर अपना दम दिखाएंगे और इश्क लड़ाएंगे श्रद्धा कपूर के साथ। यूं तो देश भर में प्रभास के फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है, लेकिन अपने चहेते स्टार के लिए साउथ के फैन्स जिस कदर प्यार जताते हैं उसका कोई जवाब नहीं। कुछ ऐसा ही प्रभास के फैन्स ने भी किया है। अपने सुपरस्टार प्रभास के लिए दीवाने उनके होमटाउन भीमावरम, आंध्र प्रदेश के कुछ फैन ने उनका 200 फीट चौड़ा का बैनर तैयार किया है, जिसे सड़क के किनारे-किनारे खड़ा किया गया है। इस बैनर के कुछ विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। विडियो में साफ नजर आ रहा है कि प्रभास इस बैनर पर अलग-अलग अंदाज में काफी आकर्षक दिख रहे हैं। 350 करोड़ के बजट में तैयार फिल्म 'साहो' देश की सबसे बड़ी ऐक्शन फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म में के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, अर्जुन विजय, एवलिन ...

कोर्ट के ऑर्डर के बाद रुकी संजय दत्त और यश स्टारर 'KGF 2' की शूटिंग

Image
पिछले साल रिलीज हुई साउथ के ऐक्टर की फिल्म 'KGF' को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म को हिंदी की ऑडियंस ने भी देखा और पसंद किया था। इस फिल्म के सीक्वल '' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में यश के अलावा भी महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देंगे। अब खबर आ रही है कि कोलार गोल्ड फील्ड में चल रही इस फिल्म की शूटिंग पर कोर्ट के ऑर्डर पर रोक लगा दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग कोलार गोल्ड फील्ड की सायनाइड हिल्स पर चल रही थी और कोर्ट के ऑर्डर के बाद रोक दी गई। बताया जा रहा है कि एक लोकल रेजिडेंट ने शिकायत दर्ज कर फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाया है कि वे फिल्म के सेट बनाकर हिल्स और वातावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इसी महीने की शुरुआत में शुरू हुई थी। इस बीच बता दें कि 'KGF 2' का पोस्टर संजय दत्त के 60वें जन्मदिन पर रिलीज किया गया था। फिल्म में संजय दत्त विलन के किरदार में दिखाई देंगे। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी और सरन शक्ति भी महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देंगे। from Bollywood News in...

Ranu mondal से लेकर आईपीएल की 'मिस्ट्री गर्ल' तक, ये 6 चेहरे जिन्हें सोशल मीडिया ने बना दिया रातोंरात स्टार

Image
आज इंटरनेट खोलते ही आपको हर जगह रानू मंडल दिख रही होंगी और हो भी क्यों न, ईश्वर ने उन्हें जो आवाज दी है, उसे पाने के लिए न जाने लोग सालों तक कितना रियाज करते होंगे। हाल ही में कोलकाता के एक रेलवे स्टेशन पर 'एक प्यार का नगमा है' गाने वाली रानू ने इतने ही समय में फिल्म तक के लिए गाने की रिकॉर्डिंग कर डाली। हम यहां बात करने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ टैलंटेड लोगों की, जो सोशल मीडिया की बदौलत रातों-रात स्टार बन गए। रानू मंडल इस लिस्ट में सबसे पहले हमा रानू मंडल की ही बात करते हैं। रानू आज वह शख्सियत बन चुकी हैं, जिन्हें शायद हर कोई अपनी फिल्मों में गवाने की ख्वाहिश रखता हो। पिछले दिनों रानू कोलकाता के राणघाट स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाने 'एक प्यार का नगमा' है गाना गा रही थीं और नादिया जिले के राणाघाट में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजिनियर अतींद्र चक्रवर्ती ने उन्हें गाते हुए रिकॉर्ड कर लिया। रिपोर्ट्स की मानें तो जब उन्होंने रिकॉर्डिंग शुरू की तब तक वह अपना गाना खत्म कर चुकी थीं और गवाने के लिए मिन्नतें करनी पड़ी और एक कप चाय पिलानी पड़ी। अतीन्द्र ने इस विडियो को फेसबुक पर अपलोड कि...

देखें, जाह्नवी कपूर की 'Gunjan Saxena The Kargil Girl' का फर्स्ट लुक

Image
पिछले काफी समय से के लीड रोल वाली फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' चर्चा में है। अब फिल्म के मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। फिल्म के पहले पोस्टर में आप जाह्नवी कपूर को रंग-बिरंगे स्वेटर में कागज का बना हवाई जहाज उड़ाते देख सकते हैं। करण जौहर ने इस पोस्टर के शेयर करते हुए लिखा, 'उन्हें कहा गया था कि लड़कियां पायलट नहीं बनतीं, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ी रहीं और वह उड़ना चाहती थीं। 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल' इसके अलावा करण ने फिल्म का एक और पोस्टर शेयर किया है जिसमें जाह्नवी कपूर पायलट की यूनिफॉर्म में दिखाई दे रही हैं और उनके पुरुष साथी उनका स्वागत कर रहे हैं। इस पोस्टर पर लिखा है, 'भारत की पहली वायु सेना की महिला अधिकारी जो युद्ध में गईं।' इस पोस्टर के साथ करण ने लिखा, 'अडिग साहस और बहादुरी के साथ, उन्होंने मर्दों की दुनिया में अपनी जगह बनाई।' फिल्म में ऐक्टर पंकज त्रिपाठी जाह्नवी के पिता के और नीना गुप्ता उनकी मां के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा जाह्नवी के भाई के किरदार में अंगद बेदी नजर आएंगे। फिल्म मे...

अब मिला Akshay Kumar का हमशक्ल, वायरल हो रही है तस्वीर

Image
अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के बाद अब ऐक्टर के हमशक्ल के चर्चे हैं। मीर माजिद नाम के कश्मीरी की तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है जिनके फेशल फीचर्स अक्षय कुमार से हूबहू मैच करते हैं। माजिद ने ग्रे शर्ट पहन रखी है और राउंड हैट लगाया है। मीर को देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि अक्षय ने अपनी किसी फिल्म के लिए यह लुक बनाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मीर सुनील गावस्कर के फैन हैं। इससे पहले भी बॉलिवुड सिलेब अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के हमशक्ल उनके फैंस को चौंका चुके हैं। अक्षय के वर्क फ्रंट पर बात करें तो उनकी फिल्म मिशन मंगल हाल ही में रिलीज हुई है, इसमें विद्या, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और सोनाक्षी सिन्हा जैसी स्टार कास्ट है। अक्षय के पास काफी अच्छे प्रॉजेक्ट्स हैं। उनकी अगली फिल्म रोहित शेट्टी के साथ सूर्यवंशी होगी जहां वह नमस्ते लंदन को-स्टार कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Uf23lB

जानें, क्या है Prabhas को अनुष्का शेट्टी से शिकायत

Image
'बाहुबली' से घर-घर में फेमस हुए सुपरस्टार की अब अगली फिल्म '' रिलीज के लिए तैयार है। पिछले कई सालों से यह चर्चा है कि प्रभास अपनी को-स्टार ऐक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि दोनों ही रिलेशनशिप की बात से इनकार करते रहे हैं। हाल में एक तेलुगू चैनल से बात करते हुए प्रभास ने अनुष्का के बारे में एक दिलचस्प बात बताई। चैनल से बात करते हुए प्रभास ने कहा कि उन्हें अनुष्का शेट्टी से एक शिकायत है। हालांकि उन्होंने अनुष्का की खूबसूरती की भी तारीफ की लेकिन उन्होंने कहा कि वह फोन करने पर कभी भी कॉल रिसीव नहीं करती हैं। प्रभास और अनुष्का ने 'बाहुबली' सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अनुष्का के अलावा प्रभास ने ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल के ड्रेसिंग सेंस की भी तारीफ की। बता दें कि 30 अगस्त को रिलीज हो रही 'साहो' में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में दिखाई देंगी। हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हो रही इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, मुरली शर्मा और एवलिन शर्मा जैसे कलाकार दिखाई देंगे। from Bollywo...

रेप केस में Aditya Pancholi को कोर्ट से राहत, 9 सितंबर तक गिरफ्तारी से छूट

Image
बुधवार को मुंबई की एक सत्र अदालत ने ऐक्टर की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी है। पंचोली ने यह अग्रिम जमानत की याचिका उनके खिलाफ लगे कथित बलात्कार के मामले में की थी। अब इस मामले की सुनवाई 9 सितंबर तक के लिए स्थगित करते हुए पंचोली को गिरफ्तारी से राहत दी है। जून के महीने में एक बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने पंचोली के खिलाफ कथित तौर पर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। पिछले महीने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पंचोली को राहत देते हुए गिरफ्तारी से छूट देते हुए अग्रिम जमानत दी थी। अदालत ने तब माना था कि निजी स्वार्थ के आधार पर लगाए आरोपों को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। अदालत ने अपने फैसले में आदित्य पंचोली द्वारा साल 2017 में ऐक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज कराए गए मानहानि के केस को इसका आधार बनाया। कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐक्ट्रेस के द्वारा लगाए गए आरोप साल 2004 से 2009 के बीच के हैं। कोर्ट ने कहा, 'इस मामले में काफी देर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और रिपोर्ट पीड़िता के खिलाफ मजिस्ट्रेट के आदेश के अगले दिन ही दर्ज कराई गई है। ऐसी स्थिति में याचिकाकर्ता पर लगाए गए ...

Dabangg 3: साउथ ऐक्टर सुदीप ने बताया, सलमान के सीने पर क्यों नहीं मार पाए लात

Image
प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म से सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा चुलबुल पांडेय और रज्जो के रूप में 7 साल बाद फिर से एक साथ आ रहे हैं। इस फिल्म में कन्नड़ ऐक्टर सुदीप विलन के रोल में नजर आएंगे। कुछ दिन पहले उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह सलमान के साथ फाइट करते नजर आ रहे थे। उस वक्त यह तस्वीर काफी वायरल भी हुई थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने सलमान के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बताया और सलमान के साथ दबंग 3 के फाइट सीन पर बोले। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि एक फाइट सीन के दौरान उन्हें सलमान के दिल पर किक मारनी थी जिसमें उन्हें काफी दिक्कत हुई। वह सलमान का इतना रिस्पेक्ट करते हैं कि उनके सीने पर लात नहीं मार पा रहे थे। सलमान ने उनको डांटा और किक करने को कहा। लेकिन वह कर नहीं पा रहे थे इसलिए सीन को दूसरी तरह से करना पड़ा। बाद में उन्हें अहसास हुआ कि साउथ में लोग उन्हें किक क्यों नहीं मार पाते हैं। सुदीप ने बताया कि उन्होंने सलमान के साथ वर्कआउट भी किया था और बताया कि वह जानवरों की तरह ट्रेनिंग करते हैं। बता दें कि फिल्म दबंग सीरीज की तीसरी इंस्टॉलमेंट है और इसमें सई मा...