अब मिला Akshay Kumar का हमशक्ल, वायरल हो रही है तस्वीर
अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के बाद अब ऐक्टर के हमशक्ल के चर्चे हैं। मीर माजिद नाम के कश्मीरी की तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है जिनके फेशल फीचर्स अक्षय कुमार से हूबहू मैच करते हैं। माजिद ने ग्रे शर्ट पहन रखी है और राउंड हैट लगाया है। मीर को देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि अक्षय ने अपनी किसी फिल्म के लिए यह लुक बनाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मीर सुनील गावस्कर के फैन हैं। इससे पहले भी बॉलिवुड सिलेब अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के हमशक्ल उनके फैंस को चौंका चुके हैं। अक्षय के वर्क फ्रंट पर बात करें तो उनकी फिल्म मिशन मंगल हाल ही में रिलीज हुई है, इसमें विद्या, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और सोनाक्षी सिन्हा जैसी स्टार कास्ट है। अक्षय के पास काफी अच्छे प्रॉजेक्ट्स हैं। उनकी अगली फिल्म रोहित शेट्टी के साथ सूर्यवंशी होगी जहां वह नमस्ते लंदन को-स्टार कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Uf23lB
Comments
Post a Comment