सैफ अली खान ने रिक्वेस्ट पर ध्यान देने के लिए की पपराजियों की तारीफ
सैफ अली खान, करीना कपूर और उनके को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इसके बाद पपराजी उनके घर के बाहर इकट्ठा हो गए। घर के बाहर फटॉग्रफर्स की बाढ़ देखकर सैफ ने आपा खो दिया और उनसे वापस जाने को कहा। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे इस घटना के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में ऐक्टर ने कहा, 'उन्होंने ऐसा करने में क्लास और डिगनिटी दिखाई है। तैमूर को सामान्य होने का थोड़ा मौका देने के लिए उनके प्रति मेरे मन में गहरा सम्मान है।' सैफ ने आगे कहा, 'तैमूर अब तक लंदन में था और लंबे समय तक उसने कैमरा नहीं देखा था। मैं आपसे वादा करता हूं कि उसने इसे बिल्कुल याद नहीं किया।' बता दें, तैमूर सोशल मीडिया पर सबसे पॉप्युलर स्टार किड्स में से एक हैं। इंटरनेट पर उनकी इतनी फैन फॉलोइंग है जो कि कई मशहूर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज को भी टक्कर देती है। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सैफ ने अपनी आने वाली फिल्म 'जवानी जानेमन' का लंदन शेड्यूल पूरा किया है। इसके अलावा वह 'लाल कप्तान' और 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2HCUYX3
Comments
Post a Comment