चाय न पीने के लिए कार्तिक आर्यन ने अनन्‍या पांडे को डांटा?

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ खानपान के लिए मशहूर है। कबाब से लेकर चाय के स्‍टॉल्‍स तक, यहां मिलने वाली हर चीज जुबां के लिए ट्रीट से कम नहीं होती है। शायद यही वजह है कि कार्तिक आर्यन और अनन्‍या पांडे, जो कि इन दिनों लखनऊ में फिल्‍म '' की शूटिंग कर रहे हैं, एक लोकल टी स्‍टॉल पर पहुंचे। जहां कार्तिक चाय और कचौड़ी के लिए काफी उत्‍साहित नजर आए, वहीं अनन्‍या को चाय से एलर्जी होने की बात सामने आई। कार्तिक को यह पता चला तो उन्‍होंने कहा, 'अरे जब एलर्जी थी तो यहां आई क्‍यों है?' इस वायरल विडियो को देख ऐसा लग रहा है कि अनन्‍या को कार्तिक डांट रहे हैं, वहीं ऐक्‍टर की बात पर अनन्‍या पाउट बनाते हुए और प्‍यारी नजर आ रही हैं। अनन्‍या से कार्तिक आगे वहां से जाने को कहते हैं जिस पर वह कहती हैं, 'सो मीन (मतलबी)।' वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक पति पत्‍नी और वो के अलावा 'आज कल' में नजर आएंगे। फिल्‍म में उनके साथ सारा अली खान दिखेंगी। यह फिल्‍म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। इसके अलावा वह 'भूल भुलैया 2' में भी नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34bQQXH

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक