संजय दत्त और सलमान खान के बर्थडे पर अपनी ऑटो में फ्री सफर कराता है यह फैन

अपने फेवरिट स्टार्स की दीवानगी में फैन्स क्या-क्या नहीं करते हैं। कोई उनके नाम का टैटू बनवा लेता है तो कोई उनकी तस्वीरें अपने साथ लेकर चलता है। मुंबई से ऐसे ही एक फैन का नाम सामने आया है। पेशे से ऑटोड्राइवर यह फैन सलमान खान और संजय दत्त के बर्थडे के दिन सवारियों को फ्री राइड देते हैं। 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' नाम के फेसबुक पेज पर इन्होंने अपनी कहानी बताई है। 'मुन्नाभाई एसएससी' नाम से फेमस यह ड्राइवर कहते हैं कि अकसर ऑटो रिक्शा में आते-जाते लोग बहस में पड़ जाते हैं। वह चाहते थे कि हर कोई हंसता-मुस्कुराता रहे। इसलिए उन्होंने अपने ऑटो में खाने-पीने और मेडिकल बॉक्स की सुविधा दी। इतना ही नहीं अपने फेवरिट सितारे संजय दत्त और सलमान खान के जन्मदिन पर वह किसी भी सवारी से पैसे नहीं लेते हैं। इससे उनकी सवारी खुश होकर उनके ऑटो से उतरती है। पढ़ें: 'मुन्नाभाई' का कहना है कि उनके ऑटो से हर रोज कम से कम चार लोग हंसते हुए उतरते हैं उनके लिए यही काफी है। अपने चहेते सितारों के बर्थडे के अलावा वह रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री में सवारी कराते हैं। वहीं, वैलेंटाइन्स डे पर उनके ऑटो की राइड कपल्स के लिए फ्री होती है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZrabFp

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक