धमाकेदार है संजय दत्त की 'प्रस्थानम' का ट्रेलर, ऐक्शन और स्टारकास्ट ने बनाया और दमदार
संजय दत्त के बर्थडे पर उनकी फिल्म '' का टीजर रिलीज किया गया था। इस फिल्म की वह पहली झलक देखकर ही फैन्स इसके थ्रिल के बारे में और जानने को बेताब हो गए थे। उनका इंतजार कुछ कम हुआ और गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दिख रहे के किरदार के अलावा फिल्म की तगड़ी स्टारकास्ट आकर्षण का केंद्र है। संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह इंतजार फिल्म के ट्रेलर के बाद और बढ़ गया है। पावरपैक्ड ऐक्शन, तगड़े डायलॉग्स और स्टार्स के बेहतरीन परफॉर्मेंस फिल्म को काफी थ्रिलिंग बनाती दिख रही है। फिल्म की कहानी परिवार में विरासत की लड़ाई को लेकर है। इसका प्लॉट महाभारत की कहानी से प्रेरित है। एक राजनीतिक परिवार है और गद्दी के दो दावेदार। इसमें सही और गलत के बीच जूझता है संजय दत्त का किरदार। इसी के साथ सभी अपने-अपने हक के लिए लड़ने के लिए किसी भी हद तक जाते हैं। संजय दत्त के अलावा फिल्म में मनीषा कोइराला, अली फजल, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, अमायरा दस्तूर और सत्यजीत दुबे भी नजर आ रहे हैं। देखिए, प्रस्थानम का ऐक्शनपैक्ड ट्रेलर: फिल्म को संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने प्रड्यूस किया है। देवा कट्टा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Zxxywo
Comments
Post a Comment