Posts

Showing posts from December, 2019

देखें, बॉलिवुड सेलिब्रिटीज ने यूं मनाया न्यू इयर

Image
बॉलिवुड सिलेब्रिटीज इस समय खुलकर न्यू इयर सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस समय सैफ अली खान, , अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल स्विट्जरलैंड में न्यू इयर सेलिब्रेट करने पहुंचे हुए हैं। हाल में बर्फ में मस्ती करते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई थीं। अब न्यू इयर की पार्टी में इन तीनों जोड़ों की साथ तस्वीर सामने आई है। इन तीनों जोड़ियों ने फैन्स को नए साल की बधाई देते हुए यह तस्वीर शेयर की है। अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें बीच में वरुण-नताशा की जोड़ी बैठी हुई है जबकि अनुष्का के साथ सैफ और करीना के साथ विराट साइडों में बैठे दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी इस समय अपनी बेटी इनाया के साथ ऑस्ट्रेलिया में न्यू इयर सेलिब्रेट कर रहे हैं। कुणाल ने भी सोहा और इनाया के साथ अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बॉलिवुड और हॉलिवुड की जानी-मानी अदाकारा ने अपना एक विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस विडियो में प्रियंका ने अपने साल 2019 की झलकियों को समेटा है और शेयर करते हुए लिखा, 'एक और साल, एक और गि...

बेटी अथिया और बेटे अहान की लव लाइफ पर बोले सुनील शेट्टी

Image
बॉलिवुड ऐक्टर के बच्चे अहान और अथिया पिछले काफी समय से अपने रिलेशनशिप के चर्चों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिनों से ऐसी खबर आ रही है कि इस समय क्रिकेटर के साथ रिलेशनशिप में हैं जबकि ने इसी साल गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ के साथ अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशल किया था। हाल में ईटाइम्स से बात करते हुए सुनील शेट्टी से उनके बच्चों की लव लाइफ के बारे में पूछा गया। इस बारे में उन्होंने कहा, 'हम अपने बच्चों और वे जिन्हें डेट कर रहे हैं, उनसे प्यार करते हैं। मुझे लगता है कि प्रफेशन से ज्यादा आज जिंदगी में खुशी जरूरी है क्योंकि यही वह चीज है जिसे हम मिस करते हैं। हम सभी इस समय खुश हैं।' सुनील ने यह भी कहा कि अब समय बदल चुका है और वह और उनकी पत्नी माना ने अपने दोनों बच्चों की रिलेशनशिप्स को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा, 'अगर आप अपनी जिंदगी को देखें, तो हमारी जिंदगी तो हंसी-खुशी बीती है। आजकल की जेनरेशन इस बात से ज्यादा परेशान है कि मुझे लाइक मिल रहा है क्या, मेरे कपड़े सही हैं क्या, छोटा मोबाइल तो नहीं है, स्मार्टफोन तो नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि पैरंट्स को अपने बच्चों का दोस्...

2020 में फैन्स को राजकुमार राव देंगे अनोखा सरप्राइज

Image
साल 2010 में आई फिल्म 'रण' में एक न्यूज प्रेजेंटेटर के छोटे से रोल से अपने करियर की शुरुआत करते हुए ऐक्टर ने पिछले दशक में लंबा सफर तय कर लिया है। इन 10 सालों में उनके करियर के कई माइलस्टोन रहे हैं, जैसे 'रागिनी एमएमएस', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2', 'काई पो चे', 'शाहिद', 'ट्रैप्ड', 'ओमेरता', 'न्यूटन' जैसी कई बेहतरीन और शानदार फिल्मों से फैन्स का मनोरंजन किया है। राजकुमर ने ऐसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को और दर्शकों को यह प्रमाण दे दिया कि वह कितने गुणवान और काबिल ऐक्टर हैं। एक इंटरव्यू में राजकुमार ने इस साल का जिक्र करते हुए कहा, 'फिल्म 'जजमेंटल है क्या', अलग तरह के दर्शकों के लिए थी, पर मैं फिल्में बॉक्स-ऑफिस के लिए नहीं करता। फिल्म की कहानी मुझे उत्साहित करनी चाहिए। इस फिल्म ने मुझे कुछ अलग परफॉर्म करने का अवसर दिया था और मुझे अपने रोल के लिए बहुत प्यार भी मिला।' उनके फैंस के लिए अगले साल क्या लेकर आएगा उसकी चर्चा में राज ने कहा, 'मैं हंसल मेहता की फिल्म 'छलांग' में नजर आऊंगा जो इस साल की ...

विडियोः सोनम ने पति आनंद को किस करते हुए 2019 को कहा गुडबाई

Image
और बॉलिवुड में चर्चित कपल में से एक हैं। यह कपल आए दिन एक-दूसरे के साथ वकेशन इंजॉय करते नजर आते हैं। इसके बाद दोनों की फोटोज और विडियोज इंटरनेट पर वायरल होते हैं। अब सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ का प्यारा विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोनम कपूर ने अपने मंगलवार को आनंद आहूजा के साथ का एक विडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस विडियो में यह कपल एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। इस विडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों न्यू इयर सेलिब्रेट कर रहे हैं। सोनम कपूर ने इस विडियो के कैप्शन मे लिखा, 'पिछला यह दशक सबसे शानदार रहा। मैंने कई अच्छी फिल्मों में काम किया, यहां मैं कई बेहतरीन लोगों से मिली जो मेरे लाइफलॉन्ग दोस्त बने। मैंने रिया कपूर के साथ फिल्में कीं और महसूस किया कि हम सिस्टर्स बेस्ट पार्टनर भी बन सकते हैं और बहुत अच्छा कर सकता हैं। मैं अपने सोलमेट आनंद आहूजा से मिली और उससे शादी कर घर बसाया। इस दशक ने मुझे सिखाया कि लाइफ के कई रास्ते और सिर्फ एक ही रास्ते को लेना चाहिए और उसे सही इरादों से पूरा करना चाहिए। मेरे परिवार और दोस्तों को धन्यवाद, फिल्मों और फैश...

विडियो: दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी का मस्ती से भरपूर डांस

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस इस समय को-स्टार के साथ फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने फिल्म के सेट पर के कुछ विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। वहीं, अब ऐक्ट्रेस ने विक्रांत मेसी के साथ डांस करने का एक विडियो शेयर किया है। बता दें कि 'छपाक' के ट्रेलर और कुछ गाने के आउट हो चुके हैं। गाने और ट्रेलर को लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में वह कार के अंदर विक्रांत मेसी के साथ गाने पर डांस कर रही हैं। दोनों स्टार्स काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि ऐक्ट्रेस नए साल का वेलकम कर रही हैं। 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। बता दें कि लक्ष्मी अग्रवाल एसिड अटैक को रोकने के लिए अभियान चला रही हैं। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी। यह फिल्म अजय देवगन की फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies...

आयुष्मान खुराना और उनकी फैमिली की निक-प्रियंका के साथ सेल्फी

Image
बॉलिवुड ऐक्टर के लिए यह साल काफी सक्सेस से भरा रहा है। इस साल उनकी फिल्में ड्रीम गर्ल और बाला ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाई की। इसके अलावा आयुष्मान खुराना को बेस्ट ऐक्टर के लिए नैशनल अवॉर्ड भी मिला। ऐक्टर न्यू इयर मनाने के लिए अपनी पत्नी ताहिरा और दोनों बच्चों के साथ बहामास पहुंचे। आयुष्मान खुराना ने हॉलिडे पर अपने फैंस के साथ के फोटोज और विडियोज शेयर किए हैं। इसके अलावा उन्होंने बहामास में जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट को अटेंड किया। इसके बाद उन्होंने और के साथ अपने परिवार की सेल्फी शेयर की है। आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर जो विडियोज और फोटोज शेयर किए हैं, उनमें एक विडियो में उनकी बेटी प्रियंका चोपड़ा और अन्य लोगों के साथ कॉन्सर्ट में डांस करते हुए इंजॉय कर रही है। वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना आने वाले साल 2020 में 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'गुलाबो सिताबो' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का सीक्वल 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी ख...

दिशा पाटनी की इन फोटोज ने 2019 में लगाया हॉटनेस का तड़का

Image
बॉलिवुड इंडस्ट्री में खूबसूरत ऐक्ट्रेस में से एक अपनी ऐक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और विडियोज शेयर करने के लिए भी जानी जाती हैं। दिशा पाटनी अपने हॉट फोटो शूट के लिए पूरी इंडस्ट्री में फेमस हैं। बॉलिवुड में अपने छोटे से करियर उन्होंने काफी कुछ हासिल कर लिया है। आइए एक नजर डालते हैं दिशा पाटनी के 2019 में सबसे हॉट और बोल्ड फोटोज पर... दिशा पाटनी आए दिन अपने वर्क आउट के विडियोज और फोटोज शेयर करती रहती है। सबसे फिट हिरोइनों में शुमार दिशा पाटनी अक्सर सी-बीच पर तस्वीरें अपने फैंस के लिए पोस्ट करती हैं। ऐक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'बागी' से साल 2016 में की थी। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्‍सर चर्चा में रहती हैं। दोनों को साथ में लंच और डिनर डेट्स पर देखा जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर की मां आएशा श्रॉफ भी दिशा को काफी पसंद करती हैं। दिशा पाटनी ने साल 2019 बिकीनी लुक से स्क्रीन पर मानो आग सी लगा दी। उन्होंने इतने हॉट लुक शेयर किए कि फैन्स के दिल की धड़कन बढ़ गई। वर्कफ्रंट की...

इन सॉन्ग्स से न्‍यू इयर पार्टी का मजा होगा डबल

Image
नया साल 2020 आने वाला है और सभी इसके स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कोई परिवार के साथ घूमने की प्लानिंग बना रहा है तो कोई दोस्तों के साथ पार्टी इंजॉय करने की प्लानिंग कर रहा है। सबसे खास बात, नए साल के सेलिब्रेशन की बात हो और गाने की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। अब बात आती है कि नए साल के जश्न में कौन से गाने प्ले किए जाएं। हम आपको बता रहे हैं कि इन गानों को प्ले करने से आपके नए साल का मनाने का मजा दोगुना हो जाएगा। नए साल पर इन गानों को कर सकते हैं प्ले... 'ओ साकी साकी' फिल्म बाटला हाउस का गाना 'ओ साकी साकी' हमेशा चर्चा में रहता है, इस गाने में नोरा फतेही के लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं। 'सौदा खरा खरा' 'गुड न्यूज़' का गाना 'सौदा खरा खरा' ऑलटाइम हिट गानों में रहा है। सुखबीर सिंह की आवाज में यह गाना आपका नया साल जश्न डबल कर देगा। 'धीमे-धीमे' फिल्म 'पति पत्नी और वो' का पहला गाना 'धीमे-धीमे' बेहतरीन पार्टी सॉन्ग्स में से एक है। 'ना गोरिये' फिल्म बाला का गाना 'ना गोरिये' आपको थिरकने पर मजबूर क...

न्‍यू इयर पार्टी के लिए बेस्‍ट हैं नेहा कक्‍कड़ के ये टॉप गाने

Image
न्‍यू इयर के सेलिब्रेशन के लिए लोग तैयार हैं। इसके लिए लोग अलग-अलग जगहों पर पार्टी करेंगे। पार्टी के दौरान अगर डीजे न हो तो पार्टी अधूरी ही है। ऐसे में हम बॉलिवुड सिंगर के कुछ ऐसे टॉप गानों के बारे में बता रहे हैं जिन्‍हें आपको अपनी पार्टी में जरूर बजाना चाहिए... 1. गर्मी यह गाना 'स्‍ट्रीट डांसर 3डी' का है। इसमें नोरा फतेही के मूव्‍स किसी को भी थिरकने पर मजबूर कर सकते हैं- 2. लैंबोर्गिनी यह गाना 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' फेम सनी सिंह और 'प्‍यार का पंचनामा 2' फेम सोनाली सहगल पर फिल्‍माया गया है- 3. वाह वई वाह नेहा कक्‍कड़ की आवाज में गाया गया यह पंजाबी ट्रैक लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है- 4. धीमे धीमे कार्तिक आर्यन और अनन्‍या पांडे पर फिल्‍माया गया फिल्‍म 'पति पत्‍नी और वो' का गाना धीमे-धीमे न्‍यू इयर पार्टी के लिए सबसे बेस्‍ट है- 5. हुक अप सॉन्‍ग नेहा कक्‍कड़ की आवाज में फिल्‍म 'स्‍टूडेंट ऑफ द इयर 2' का यह गाना तो पार्टी में बजना जरूरी है। इसे टाइगर श्रॉफ और आलिया भट्ट पर फिल्‍माया गया है- 6. साकी साकी सॉन्‍ग जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला...

ऑनलाइन टिकट बिक्री के मामले में पहले नंबर पर रही ‘अवेंजर्स एंडगेम’

Image
मुंबई मार्वल स्टूडियोज की फिल्म 'अवेंजर्स: एंडगेम' ऑनलाइन टिकट बिक्री के मामले में इस साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली फिल्म रही। रूसो ब्रदर्स, जो और एंथनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह फिल्म भारत में अप्रैल के महीने में रिलीज हुई थी। ऐक्शन के साथ-साथ इमोशन्स भी 'अवेंजर्स' की ताकत रही है, लेकिन इस बार यह इमोशन्स के साथ फैंस को भी रोने पर मजबूर कर दिया। मशहूर ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लैटफॉर्म 'बुक माय शो' के द्वारा टिकट बिक्री के आंकड़े जारी किए गए हैं। साल 2019 में 'बुक माय शो' ने विभिन्न भाषाओं में 1880 से अधिक फिल्मों की मेजबानी की और 8.6 मिलियन से अधिक यानी लगभग 86 लाख टिकटों की बिक्री के साथ ‘’ सबसे ज्यादा बिकने वाली हॉलिवुड फिल्म बन गई। इस हॉलिवुड फिल्म में मार्वल के सभी सुपरहीरोज नजर आए थे और एक सुपरहीरो की विदाई ने फैन्स को रुला दिया था। फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 19,925 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस क्रम में दूसरे पायदान पर विक्की कौशल की फिल्म ‘’ है। 'बुक माय शो' प्लेटफॉर्म पर ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइ...

'द्रौपदी' में भगवान कृष्‍ण के किरदार में दिखेंगे रितिक? दीपिका ने दिया जवाब

Image
रितिक रोशन और तभी से चर्चा में हैं, जब ऐक्‍टर ने दीपिका के चेहरे पर चॉकलेट लगाई थी और इंटरनेट पर यह विडियो वायरल हो गया था। यही नहीं, दीपिका ने 'वॉर' में रितिक की परफॉर्मेंस की भी प्रशंसा की थी। उनकी ऑफ-स्‍क्रीन केमिस्‍ट्री लोगों को इतनी अच्‍छी लगी कि फैंस उन्‍हें फिल्‍म में एकसाथ देखने की मांग करने लगे। ऐसी खबरें आने लगी कि दीपिका की आने वाली फिल्‍म 'द्रौपदी' में रितिक भगवान कृष्‍ण के रोल नजर आएंगे। हालांकि, दीपिका ने इन खबरों को अफवाह बताया और कहा कि रितिक अभी फिल्‍म से नहीं जुड़े हैं। दीपिका ने आगे कहा कि फिल्‍म की स्‍क्रिप्‍ट पर अब भी काम चल रहा है और मेकर्स किसी टैलंटेड डायरेक्‍टर की तलाश कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि जब फिल्‍म के लिए डायरेक्‍टर फाइनल हो जाएगा, हम आगे बढ़ेंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका अब डायरेक्‍टर मेघना गुलजार की फिल्‍म 'छपाक' में नजर आएंगे। फिल्‍म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्‍म में विक्रांत मेसी भी अहम रोल में दिखेंगे। फिल्‍म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड ...

फिल्म सूर्यवंशी में कटरीना का रोल, डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने किया खुलासा

Image
और बॉलिवुड में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ऑन-स्क्रीन कपल्स में से एक हैं। ’नमस्ते लंदन’ से अपना जादू दिखाने के बाद यह जोड़ी रोहित शेट्टी की अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आने वाली है। में दोनों के साथ आने की घोषणा के बाद से दोनों स्टार्स के फैन्स उन्हें फिर से देखने के लिए उत्साहित हैं। फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कटरीना के रोल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। रोहित हाल ही में नेहा धूपिया के शो में नजर आए थे, जहां उन्होंने यह खुलासा किया। रोेहित शेट्टी ने बताया कि कटरीना फिल्म में एक डॉक्टर के रोल में नजर आने वाली हैं। ‘गोलमाल’ के डायरेक्टर ने यह भी बताया कि कटरीना एक क्विज मास्टर की तरह हैं क्योंकि वह बहुत सारे सवाल पूछती रहती हैं। उन्होंने कहा, 'वह बहुत सारे सवाल पूछती हैं...क्या यह ठीक है? क्या यह सही है? मैं उसे बताता था कि वह सुंदर दिख रही है, लेकिन एक समय के बाद मैं जवाब देना बंद कर देता था।’ कुछ दिन पहले ही रोहित की फिल्म 'सिम्बा’ के एक साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर रोहित ने फिल्म का एक टीजर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने 'सूर्यवंशी' की झलक दिखाई थी। इस...

Good Newwz Box Office Collection: सोमवार को फिल्‍म ने कमाए 13 करोड़ रुपये

Image
अक्षय कुमार, , दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी स्‍टारर हालिया रिलीज फिल्‍म '' बॉक्‍स ऑफिस पर लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्‍म को क्रिटिक्‍स और दर्शकों से अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है। बॉक्‍सऑफिसइंडिया.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्‍म ने पहले सोमवार को 13 करोड़ की कमाई की। कहा जा रहा है कि आने वाले शुक्रवार से फिल्‍म पर कुछ असर पड़ सकता है क्‍योंकि तब तक नई फिल्‍में रिलीज हो जाएंगी। फिल्‍म ने चार दिनों में करीब 78 करोड़ का कलेक्‍शन कर लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्‍म पहले हफ्ते में 115 करोड़ के आसपास तक पहुंच सकती है। बता दें, डायरेक्‍टर राज मेहता की इस फिल्‍म ने पहले दिन 17.50 करोड़, दूसरे दिन 21-22 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को 25-26 करोड़ का बिजनस किया था। 'गुड न्यूज' के बाद 'बच्चन पांडे', 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बम' और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगे। बात करें करीना की तो वह 'अंग्रेजी मीडियम' और 'तख्त' में दिखेंगी। वहीं, कियारा आडवाणी अब 'भूल भुलैया 2', 'लक्ष्मी बम' और 'श...

शाहरुख को फैन की धमकी, 1 जनवरी को फिल्‍म अनाउंस नहीं की तो कर लूंगा सूइसाइड

Image
बॉलिवुड सुपरस्‍टार आखिरी बार डायरेक्‍टर आनंद एल राय की फिल्‍म 'जीरो' में नजर आए थे। फिल्‍म में ऐक्‍टर के ऑपोजिट अनुष्‍का शर्मा और कटरीना कैफ जैसी ऐक्‍ट्रेसेस नजर आई थीं। हालांकि, फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और फिर शाहरुख ने फिल्‍मों से ब्रेक ले लिया। किंग खान के फैंस उनकी अगली फिल्‍म का लंबे वक्‍त से बेसब्री से इंतजार रहे हैं। ऐक्‍टर के फिल्‍म साइन करने से जुड़ी अब तक कई खबरें सामने आ चुकी हैं लेकिन अभी तक कुछ भी ऑफिशल नहीं हो सका है। लोगों को लग रहा था कि बीते शाहरुख के बर्थडे यानी 2 नवंबर को उनके अगले प्रॉजेक्‍ट का अनाउंसमेंट हो जाएगा लेकिन तब भी ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब ऐसा लग रहा है कि सुपरस्टार के फैंस उनकी अगली फिल्‍म का और ज्‍यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं। कई सारे लोगों ने ट्विटर पर #WeWantAnnouncementSRK ट्रेंड कराना शुरू कर दिया। इस हैशटैग को यूज करते हुए फैंस ने शाहरुख से रिक्‍वेस्‍ट की कि वह जल्‍द से जल्‍द फिल्‍म की घोषणा करें। एक यूजर ने लिखा, 'खान साब, बहुत हो गया। जीरो के बाद से कोई फिल्‍म नहीं देखी है क्‍योंकि कोई एक्‍साइटमेंट नहीं रह गया है। ...

दीपिका ने विडियो में किए आंखों से इशारे, प्रिया प्रकाश वारियर हुईं सरप्राइज

Image
बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म 'छपाक' के प्रमोशन में बिजी हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव हैं और यहां सेट के फनी मोमेंट्स को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उन्‍होंने विडियोज को टाइटल दिया है 'DPism' और इसी के साथ वे बिहाइन्‍ड द सीन्‍स मोमेंट्स को शेयर करती हैं। ऐसे ही एक विडियो को दीपिका ने हाल ही में शेयर किया जिसने लोगों का ध्‍यान खींचा। विडियो में ऐक्‍ट्रेस डायरेक्‍टर मेघना गुलजार से बातचीत कर रही हैं और की तरह आंखों से इशारे कर रही हैं। दीपिका ने विडियो पर कैप्‍शन दिया, 'DPism का तीसरा एपिसोड!!!' इसके साथ उन्‍होंने प्रिया को टैग किया। दीपिका के पोस्‍ट को देखने के बाद इस पर प्रिया ने भी रिऐक्‍ट किया। उनका रिऐक्‍शन सरप्राइजिंग और इमोशनल दोनों हैं। उन्‍होंने लिखा, 'क्या देवी ने खुद पलक झपकाई???!!! 2019 इससे बेहतर तरीके से खत्‍म नहीं हो सकता था।' बात करें फिल्‍म 'छपाक' की तो यह एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। बता दें, लक्ष्मी एसिड अटैक को रोकने के लिए अभियान चला रही हैं। मेघना गुलजार क...

नए साल को सेलिब्रेट करने गोवा पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, बहन अमृता ने शेयर की पार्टी की तस्‍वीर

Image
कई सारे बॉलिवुड सिलेब्‍स न्‍यू इयर सेलिब्रेशन के लिए एग्‍जॉटिक लोकेशन्‍स पर पहुंच गए हैं। वहीं, नए साल के वेलकम के लिए ने गोवा को चुना है जहां वह अपनी बहन के साथ पहुंची हैं। ऐसा लग रहा है कि दोनों ने पार्टी शुरू भी कर दी है। अमृता ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक तस्‍वीर शेयर की है जिसमें वह बहन और दोस्‍तों के साथ स्‍टनिंग आउटफिट्स में नजर आ रही हैं। फोटो में मलाइका ब्‍लैक और गोल्‍डन अटायर में दिख रही हैं। इसके साथ उन्‍होंने नेटिव अमेरिकन हेडगियर भी लगा रखा है जो उनके पूरे लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है। वहीं, अमृता ब्‍लैक टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। तस्‍वीरें में अमृता के पति और बाकी दोस्‍त भी दिख रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए अमृता ने कैप्शन दिया, 'गोवा टाइम्‍स।' इसके साथ उन्‍होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया। बात करें मलाइका की तो कैजुअल जिम लुक हो या रेड कार्पेट लुक, वह हर मामले में स्‍टाइल दीवा हैं। फिटनेस और अपने लुक के अलावा अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी मलाइका सुर्खियों में रहती हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hi...

'छपाक': दीपिका ने शेयर किए फिल्म सेट के विडियोज, डायरेक्टर और टीम संग कर रहीं मस्ती

Image
फिल्म ऐक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म '' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण की यह फिल्म रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। फिल्म के ट्रेलर आने के बाद लोगों ने इसकी काफी तारीफ की है। वहीं इस समय दीपिका पादुकोण और फिल्म में उनके को-स्टार विक्रांत मेसी के साथ 'छपाक' के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं, अब दीपिका पादुकोण ने फिल्म के सेट पर के कुछ विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट पर के कुछ विडियो शेयर किए हैं। इन विडियोज में ऐक्ट्रेस अपनी फिल्म डायरेक्टर मेघना गुलजार और टीम के अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रही हैं। इसके अलावा वह सभी के साथ मस्ती करती हुई दिख रही हैं। 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। बता दें कि लक्ष्मी अग्रवाल एसिड अटैक को रोकने के लिए अभियान चला रही हैं। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी। यह फिल्म अजय देवगन की फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवु...

कंगना रनौत ने फैंस से की अपील, नए साल पर रेजॉलूशन के बजाय लें 'पंगा'

Image
बॉलिवुड में क्वीन के नाम से मशहूर अपनी दमदार ऐक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। 2020 के पहले महीने यानी जनवरी में उनकी फिल्म '' रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर जब से आया है, तब से लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है। इसमें वह फिल्म को प्रमोट कर रही हैं। टीम कंगना रनौत वाले इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार को एक विडियो शेयर हुआ है। इस विडियो में वह कह रही हैं कि इस साल प्रण लेने की बजाय पंगा लो। नया साल आते ही वक्त आ जाता है नए प्रण लेने का लेकिन कितने प्रण हम पूरा कर पाते हैं। जब तक खुद से लडेंगे नहीं, पंगा नहीं लेंगे कुछ नहीं होने वाला तो इस साल प्रण नहीं पंगा लो। अश्विनी अय्यर तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पंगा' में कंगना रनौत एक कबड्डी खिलाड़ी के किरदार में नजर आएंगी। उनके अलावा इस फिल्म में रिचा चड्ढा, जस्सी गिल, नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी। कंगना रनौत की यह फिल्म वरुण धवन की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। from Bollywood...

विडियोः जब रैप करते-करते फिसल गए वरुण धवन

Image
बॉलिवुड ऐक्टर इस समय अपने लेडी लव नताशा दलाल साथ स्विटजरलैंड में नए साल की छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं। दोनों अपने वकेशन के फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए शेयर कर रहे हैं। वहीं, अब वरुण धवन ने एक विडियो शेयर किया है। वरुण धवन ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में वह आइस-स्कैटिंग करते हुए रैपिंग कर रहे हैं और वीडियो के आखिर में वह लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर उनके फैंस उनकी तारीफ तो कर रहें हैं लेकिन उन्हें संभलने की सलाह भी दे रहे हैं। वरुण धवन ने इस विडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'रैप और आइस स्कैट। आप इसे अंत तक देखें, ताकि आपको पता चल सके कि आपको ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए।' वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी 24 जनवरी, 2020 में रिलीज होगी। रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वरुण धवन के साथ श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभुदेवा भी प्रमुख भूमिका में हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times ...

प्रियंका चोपड़ा की ये तस्वीरें बयां कर रहीं 2019 में उनके हॉट लुक्स

Image
बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेसेज में से एक हैं। अपनी ऐक्टिंग के साथ-साथ वह अपनी अदाओं से अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं। आए दिन उनके फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। फिलहाल, इस समय ऐक्ट्रेस अपने पति निक जोनस के साथ कैलफॉर्निया में सर्दी को इंजॉय कर रही हैं। 2019 में प्रियंका चोपड़ा कई इवेंट में हॉट अंदाज में नजर आईं। आइए एक नजर डालते हैं प्रियंका चोपड़ा के कुछ सिजलिंग फोटोज पर... प्रियंका चोपड़ा ने बॉलिवुड ही नहीं हॉलिवुड में भी अपनी ऐक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचा है। प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह फोटोज और विडियोज से अपने फैंस को अपडेट देती रहती हैं। ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आए दिन अपने पति निक जोनस के कॉसंर्ट में फैंस के बीच इंजॉय करते नजर आ जाती हैं। 2019 में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को एक साल पूरा हुआ है। दोनों ने दिसंबर, 2018 में राजस्थान के जोधपुर में दो रीति-रिवाजों से शादी की थी। शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार डायरेक्टर शोनाली बोस क...

दुबई में सिद्धार्थ और कियारा ने सीक्रेट वकेशन किया इंजॉय?

Image
और को लेकर अक्सर अफेयर के चर्चे होते हैं। दोनों में से खुलकर किसी ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बात नहीं की है लेकिन सिद्धार्थ ने कुछ दिन पहले कहा था कि कियारा आडवाणी उन ऐक्ट्रेसेज की उस लिस्ट में शामिल हैं जिनके साथ वह हुक-अप करना चाहते हैं। अब ऐसी खबर है कि दोनों एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं और उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। वहीं, इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या दोनों दुबई में कोई सीक्रेट वकेशन इंजॉय करने गए थे? सिद्धार्थ और कियारा बीते सप्ताह एयरपोर्ट पर नजर आए और दोनों एक ही फ्लाइट में सवार हुए लेकिन दोनों एयरपोर्ट पर अलग-अलग पहुंचे थे। फिलहाल दोनों स्टार दुबई में अपने काम को लेकर गए हुए थे। इसके साथ ही दोनों वहां वकेशन भी इंजॉय कर लिया। एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन ने उनके साथ सेल्फी ली और इसके बाद उसी फैन ने कियारा आडवाणी के साथ भी सेल्फी ली। सिद्धार्थ और कियारा फिल्म 'शेरशाह' में एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के रोमांस की खबरें काफी चर्चा में रहीं। एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा के साथ लिंक-अप ...

नेपाल वकेशन पर मल्लिका शेरावत, खेत में रीक्रिएट किया 'डीडीएलजे मोमेंट'

Image
बॉलिवुड सिलेब्‍स नए साल का स्‍वागत करने के लिए तैयार हैं। ज्‍यादातर सिलेब्‍स अपने फेवरिट डेस्टिनेशन्‍स पर पहुंच रहे हैं और वहां की तस्‍वीरें और विडियोज फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। ऐक्‍ट्रेस भले ही फिल्‍मों से अभी दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ स्‍टनिंग तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं। अब ऐक्‍ट्रेस का लेटेस्‍ट विडियो लोगों का ध्‍यान खींच रहा है। इस विडियो में वह नेपाल के खेत में टहलते नजर आ रही हैं। इस विडियो को उन्‍होंने फिल्‍म 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' के आइकॉनिक सीन से जोड़ा। मलाइका ने लिखा, 'मेरा डीडीएलजे मोमेंट, सरसों के खेत के इर्द-गिर्द घूमना बेहद मजेदार था।' देखें, मलाइका का पोस्‍ट: सिलेब्‍स के नए साल के प्‍लान पर बात करें तो अनुष्‍का शर्मा, विराट कोहली, वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्‍मा कपूर जैसे सिलेब्‍स स्विट्जरलैंड में वकेशन इंजॉय कर रहे हैं, वहीं अनिल कपूर और फैमिली इस खास मौके को सेलिब्रेट करने रोम, इटली पहुंची है। दूसरी तरफ आयुष्‍मान खुरान अपनी फैमिली के साथ बहामास तो अक्षय...

नए साल को लेकर एक्‍साइटेड सोफी चौधरी अब ब्‍लैक बिकीनी में आईं नजर

Image
फिल्‍म इंडस्‍ट्री की सबसे फिट सिलेब्रिटीज में से एक मानी जाती हैं। उनके इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एग्‍जॉटिक बीच डेस्टिनेशन्‍स की तमाम तस्‍वीरें देखने को मिल जाएंगी। हाल ही में सोफी ने ब्‍लैक बिकीनी में अपनी एक पिक्‍चर शेयर की। इस पर कैप्‍शन देते हुए उन्‍होंने लिखा, 'जब आपको एहसास होता है कि यह साल आखिरी सोमवार है और आपको काम पर नहीं जाना है!!' हाल ही में हमारे सहयोगी टीओआई से बातचीत के दौरान सोफी ने अपने न्‍यू इयर प्‍लान के बारे में बताया था। उन्‍होंने कहा था, 'इस बार मैं गोवा में परफॉर्म करने को लेकर बेहद एक्‍साइटेड हूं। भीड़ को एंटरटेन करने से अच्‍छा कुछ नहीं है।' उन्‍होंने अपने 2020 के प्‍लान के बारे में भी बताया। ऐक्‍ट्रेस ने कहा, 'मुझे 2020 से बहुत ज्‍यादा उम्‍मीदें हैं। मेरी प्रफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ में कुछ रोमांचक होने का इंतजार है। बहुत सारी पॉजिटिविटी, हैपीनेस और नए अडवेंचर्स!' from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2sypBs3

साउथ अफ्रीका में समंदर किनारे अपनी फिल्‍म का गाना गुनगुनाते नजर आए अक्षय कुमार

Image
साल 2019 खत्‍म होने के कगार पर है और तमाम बॉलिवुड स्‍टार्स 2020 के वेलकम के लिए अपने-अपने फेवरिट डेस्टिनेशन्‍स पर पहुंच गए हैं। जहां अनुष्‍का शर्मा, विराट कोहली, वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्‍मा कपूर जैसे सिलेब्‍स स्विट्जरलैंड में वकेशन इंजॉय कर रहे हैं, वहीं अनिल कपूर और फैमिली इस खास मौके को सेलिब्रेट करने रोम, इटली पहुंची है। वहीं, अपने परिवार के साथ साउथ अफ्रीका पहुंचे हैं। अक्षय जिनकी हालिया रिलीज फिल्‍म '' को क्रिटिक्‍स और दर्शकों से तारीफें मिल रही हैं, ने हाल ही में एक विडियो शेयर किया। इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए गए इस विडियो में वह फिल्‍म गुड न्‍यूज का गाना 'दिल न जानेया' गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि अरिजीत सिंह का गाया हुआ यह गाना अक्षय को काफी पसंद है और उनकी छुट्टियों के लिए एकदम पर्फेक्‍ट है। विडियो शेयर करते हुए ऐक्‍टर ने लिखा, 'क्‍या नजारा है और क्‍या गाना है! जैसा कि आप देख सकते हैं, गुड न्‍यूज का 'दिल न जानेया' लूप पर बज रहा है।' विडियो में अक्षय काफी कंफर्टेबल अटायर में दिख रहे ह...

कृति खरबंदा ने क्यूट फोटो शेयर कर पुलकित सम्राट को किया बर्थडे विश

Image
बॉलिवुड में पिछले कुछ दिनों से और के अफेयर के चर्चे खबरों में आ रहे हैं। हाल में यह जोड़ी 'पागलपंती' में साथ नजर आई थी और कृति ने पुलकित के साथ अपने रिलेशनशिप को स्वीकार भी किया था। अब कृति ने पुलकित के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर उन्हें विश किया है। कृति ने पुलकित संग अपनी सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, 'क्योंकि यह इनका बर्थडे का मौका है और यह मेरे फेवरिट हैं। पागलपन, खुशी, हंसी, खुशियों के आंसू और सारी चीजों के साथ हैपी बर्थडे।' कृति ने जैसे ही यह तस्वीर इंस्टा पर शेयर की उसके तुरंत बाद ही फैन्स ने कॉमेंट कर पुलकित को बर्थडे विश करना शुरू कर दिया। इस बीच बता दें कि पुलकित और कृति सबसे पहले फिल्म 'वीरे की वेडिंग' में साथ नजर आए थे। अब ये दोनों फिल्म 'तैश' में भी साथ नजर आएंगे जो 2020 में रिलीज होगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36957ov

2019 में चर्चा में रहीं Malaika Arora की ये हॉट और सेक्सी तस्वीरें

Image
बॉलिवुड अदाकारा लंबे समय से पर्दे पर तो नजर नहीं आई हैं लेकिन गॉसिप के गलियारों में उनका नाम हमेशा ऊपर रहता है। मलाइका अकसर चर्चा में रहती हैं। वह जब भी बाहर निकलती हैं पपराजियों की नजर उनपर रहती हैं। इतना ही नहीं, मलाइका की शेयर की हुई हॉट तस्वीरें भी साल भर चर्चा में रहीं। मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं। यही वजह है कि वह बॉलिवुड सबसे सेक्सी ऐक्ट्रेसस में से एक हैं। मलाइका अपने वकेशन और रिलेशनशिप के कारण भी चर्चा में रहती हैं। देखिए, मलाइका की खूबसूरत तस्वीरें जिन्होंने साल भर सुर्खियां बटोरीं। इस साल मलाइका अरोड़ा ने अपने मालदीव वकेशन की तस्वीरें शेयर करके सनसनी मचा दी थी। मलाइका के ये बिकिनी लुक्स इंटरनेट पर छाए रहे। फैन्स के बीच ये तस्वीरें चर्चा में रहीं। मलाइका ऐक्टर अर्जुन कपूर के साथ अपने अफेयर के कारण भी चर्चा में रहीं। इस साल अर्जुन कपूर के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने आखिरकार अपने प्यार खुलेआम इजहार कर दिया। फैशन इंडस्ट्री में भी मलाइका काफी ऐक्टिव हैं। अकसर उनके फोटोशूट्स चर्चा में रहते हैं। पर्दे पर न दिखने के बावजूद मलाइका लोगों के लिए स्टाइल आइकॉन हैं...

तो मूवी डेट के साथ आलिया-रणबीर का न्‍यू इयर सेलिब्रेशन शुरू

Image
और इस बार साथ में नए साल का वेलकम करेंगे और इसके लिए वह छुट्टियां मनाने निकल चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि इस कपल ने एक रोमांटिक नोट के साथ सेलिब्रेशन शुरू भी कर दिया है। दरअसल, आलिया ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर बॉयफ्रेंड के साथ मूवी डेट की एक तस्‍वीर शेयर की। फोटो से साफ है कि दोनों Audrey Hepburn स्‍टारर starrer क्‍लासिक ‘Breakfast At Tiffany’s' देखने पहुंचे हैं। लोकेशन के बारे में न बताते हुए आलिया ने फोटो पर कैप्‍शन दिया, 'अ क्‍लासिक अंडर द स्टार्स, बाइ द वॉटर ऐंड अमंगस्‍ट द ट्रीज।' देखें, आलिया का पोस्‍ट: बता दें, रणबीर और आलिया ही नहीं, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्‍मा कपूर, वरुण धवन, नताशा दलाल, विराट कोहली, अनुष्‍का शर्मा जैसे स्‍टार्स भी इन दिनों स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया पहली बार एकसाथ फिल्‍म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। डायरेक्‍टर अयान मुखर्जी की इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न...

Good Newwz Box Office Collection: वीकेंड पर जोरदार रही 'गुड न्यूज' की कमाई

Image
अक्षय कुमार, , और दिलजीत दोसांझ की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म '' की धमाकेदार ओपनिंग के बाद जोरदार कमाई जारी है। पहले दो दिन बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने के बाद रविवार को भी इसके बिजनस में बढ़ोतरी देखी गई है। रविवार को फिल्म की कमाई में 20 पर्सेंट का इजाफा देखा गया। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को फिल्म ने लगभग 25-26 करोड़ का कारोबार किया है। इस तरह कुल मिलाकर फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 64-65 करोड़ रुपयों का बिजनस किया है। छुट्टियों का मौसम है और न्यू इयर आ रहा है, ऐसे में फिल्म के बिजनस में और ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 17.50 करोड़ रुपयों की और शनिवार को 21-22 करोड़ रुपयों के आसपास कमाई की थी। फिल्म का डायरेक्शन राज मेहता ने किया है और इसे करण जौहर ने प्रड्यूस किया है। 'गुड न्यूज' के बाद 'बच्चन पांडे', 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बम' और 'बेल बॉटम' में नजर आएंगे। करीना की बात करें तो वह 'अंग्रेजी मीडियम' और 'तख्त' में नजर आएंगी जबकि कियारा 'भूल भुलैया 2...

'सूर्यवंशी' में अक्षय और रणवीर के साथ स्‍क्रीन शेयर करने पर बोले अजय देवगन

Image
रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्‍म '' लंबे वक्‍त से चर्चा हो रही है। और कटरीना कैफ स्‍टारर इस फिल्‍म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्‍म में अक्षय कॉप के रोल में नजर आएंगे और इसमें और का भी स्‍पेशल अपियरेंस होगा। हाल ही में अजय की आने वाली फिल्‍म 'तान्‍हाजी: द अनसंग वॉरियर' के प्रमोशन के दौरान उनसे पूछा गया कि उन्‍हें 'सूर्यवंशी' में दोनों ऐक्‍टर्स के साथ काम करके कैसा लगा। इस पर अजय ने कहा कि उन्‍हें लगता है कि उन्‍होंने अक्षय के साथ वहीं से शुरुआत की जहां उन्‍होंने छोड़ा था। बता दें, दोनों का एक-दूसरे के लिए काफी प्‍यार और सम्‍मान है। दोनों ने 90 के दशक में एकसाथ कई फिल्‍मों में काम किया था। अजय ने आगे कहा कि अब रणवीर ने भी क्‍लब को जॉइन किया है। हम तीनों सिक्‍यॉर ऐक्‍टर्स हैं जिन्‍हें साथ में काम करने में कोई दिक्‍कत नहीं होती है। जिस तरह 'सिंघम' और 'सिंबा' को सफलता मिली, अजय ने उसी तरह की कामना 'सूर्यवंशी' के लिए की। उन्‍होंने कहा कि आने वाले समय में अगर वे एकसाथ किसी पूरी फिल्‍म में नजर आते हैं तो यह बेहद अच्‍छा होगा। ऐक्‍टर न...

फोटो: अनन्या, अबराम और आर्यन के साथ अलीबाग में की सुहाना खान ने पार्टी

Image
शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना इस समय मुंबई में छुट्टी पर आई हुई हैं। हाल में उन्हें अपनी मां गौरी और छोटे भाई के साथ गेटवे ऑफ इंडिया पर देखा गया था। सभी लोग न्यू इयर सेलिब्रेट करने के लिए शाहरुख के अलीबाग वाले फार्म हाउस में गए हैं। इस सेलिब्रेशन में सुहाना के दोस्त भी शामिल हो गए हैं और उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। हाल में सामने आई तस्वीरों में सुहाना के साथ अनन्या, आर्यन, अबराम और कजिन आलिया छिबा भी दिख रही हैं। आलिया ने ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बता दें कि शाहरुख और उनका परिवार अक्सर अलीबाग के अपने फार्म हाउस पर दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंचते हैं। गौरतलब है कि इस समय न्यू यॉर्क में फिल्म मेकिंग और ऐक्टिंग का कोर्स कर रही हैं। फैन्स पिछले काफी समय से सुहाना के बॉलिवुड में डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले सुहाना की एक शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ द ब्लू' भी आई थी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Q929KZ

स्विटजरलैंड में छुट्टियां मना रहे वरुण-नताशा को मिले विराट-अनुष्का

Image
नए साल का जश्न मनाने के लिए हर कोई अपना-अपना प्लान बना रहा है। कई बॉलिवुड सिल्ब्रिटीज भी वकेशन पर निकल गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि कई सिलेब्रिटी न्यू इयर सेलिब्रेट करने स्विटजरलैंड पहुंचे हैं। देखिए, क्या हुआ जब और उनकी गर्लफ्रेंड की मुलाकात अचानक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली से हो गई। वरुण धवन और नताशा दलाल छुट्टियां मनाने स्विटजरलैंड पहुंचे हैं। वहां उनकी मुलाकात अनुष्का और विराट से हो गई। अनुष्का शर्मा ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों कपल साथ नजर आ रहे हैं। बर्फ की वादियों में ये लोग खूब इंजॉय कर रहे हैं। देखिए, अनुष्का की शेयर की हुई यह खूबसूरत तस्वीर। इससे पहले वरुण धवन करिश्मा कपूर और करीना कपूर के साथ नजर आए थे। बता दें कि करिश्मा और करीना भी स्विटजरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39otHE0

शाहिद की पत्‍नी मीरा ने लिए मजे तो सोनाक्षी को करना पड़ा रिप्‍लाई

Image
की पत्‍नी सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म्‍स पर काफी ऐक्‍टिव रहती हैं। वह यहां पर अपने ह्यूमर से फैंस को काफी इम्‍प्रेस करती हैं और इस बार उन्‍होंने पति शाहिद के साथ को टार्गेट किया। दरअसल, मीरा ने टीवी स्‍क्रीन की एक तस्‍वीर अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में शेयर की जिसमें फिल्‍म आर राजकुमार का गाना 'साड़ी के फॉल सा' चल रहा है और शाहिद व सोनाक्षी थिरकते नजर आ रहे हैं। फोटो पर मीरा ने जो कैप्‍शन दिया, उसने सोनाक्षी को भी रिप्‍लाई करने पर मजबूर कर दिया। मीरा ने लिखा, 'इसे म्‍यूट करके देखना मजेदार है!' इस पर सोनाक्षी ने रिप्‍लाई करते हुए लिखा, 'रिमोट ढूंढो!!!!' इसके बाद उन्‍होंने हंसी वाला इमोजी भी बनाया। फिल्‍म की बात करें तो 'आर राजकुमार' का डायरेक्‍शन प्रभुदेवा ने किया था। इसके फेमस गाने 'साड़ी के फॉल सा' में शाहिद-सोनाक्षी के डांस मूव्‍स ने सभी का ध्‍यान खींचा था। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्‍हा की हालिया रिलीज फिल्‍म 'दबंग 3' को बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला है। वहीं, 'कबीर सिंह' जैसी बड़ी हिट देने के बाद अब शाहिद...

सारा संग अफेयर पर बोले कार्तिक, 'पर्सनल लाइफ पर बात करना पसंद नहीं, अफेयर में अकेला शामिल नहीं हूं'

Image
इस समय बॉलिवुड के हॉट केक बने हुए हैं। कार्तिक लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं। उनकी पिछली फिल्मों 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'लुका छुपी' और 'पति पत्नी और वो' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। कार्तिक के पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट भी हैं। इस समय वह अपनी अगली फिल्म 'आज कल' के पोस्ट प्रॉडक्शन में बिजी हैं। इस बीच कार्तिक का नाम कई ऐक्ट्रेसेस जैसे और अनन्या पांडे के साथ जोड़ा जा रहा है। पिछले काफी समय से चर्चा थी कि कार्तिक आर्यन कथित तौर पर सारा अली खान के साथ रिलेशनशिप में हैं। इसके बाद यह भी खबर आई थी कि दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से दूरी बना ली है। हाल में मीडिया से बात करते हुए अपनी कथित रिलेशनशिप के बारे में कार्तिक ने कहा, 'मैं कभी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करता क्योंकि मुझे यह पसंद नहीं है। सबसे जरूरी बात तो यह है कि इसमें (रिलेशनशिप में) केवल मैं अकेला शामिल नहीं हूं बल्कि कोई और भी शामिल है... मैं केवल इतना कह सकता हूं कि इस समय अपनी लाइफ से बहुत खुश हूं।' बता दें इससे पहले बॉम्बे टाइम्स को इंटरव्यू देते हुए कार्तिक ने अपनी शादी...

बाइक से घर लौट रहे थे कार्तिक आर्यन, फैन्स ने सेल्फी के लिए घेरा

Image
कार्तिक आर्यन को ऐसे ही नैशनल क्रश नहीं कहा जाता है। युवाओं में कार्तिक की दीवानगी खूब है और यह बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि कार्तिक की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया आते ही हर तरफ छा जाती है। कार्तिक के रिलेशिप हमेशा चर्चा में रहते हैं तो वहीं फैन्स उनकी एक झलक के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में कार्तिक के यंग फैन्स ने उन्हें सेल्फी के लिए घेर लिया। और सारा अली खान लंबे समय बाद साथ देखे गए। उन्हें देखते ही पपराजियों ने उन्हें कैमरे में कैद किया। इसके बाद सारा अपनी गाड़ी से लौट गईं वहीं कार्तिक अपनी बाइक से निकलने लगे। तभी कार्तिक के फैन्स सेल्फी के लिए उनके पास आ गए। इसके बाद कार्तिक अपने फैन्स से घिर गए। उन्होंने सबके साथ सेल्फी ली और फिर वहां से निकले। बता दें कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान इम्तियाज अली की फिल्म '' के सीक्वल की शूटिंग कर रहे हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QyAsds

रणबीर-आलिया की शादी के बाद पहली पूजा 'कृष्‍णाराज प्रॉपर्टी' पर चाहते हैं ऋषि और नीतू, कंस्‍ट्रक्‍शन का काम तेज!

Image
बीते कुछ समय से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा है। दोनों अक्‍सर अलग-अलग मौकों पर एकसाथ देखे जाते हैं। फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच दोनों की लव स्‍टोरी से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि और चाहते हैं कि उनकी पर रेनोवेशन का काम जल्‍द से जल्‍द पूरा हो। यही नहीं, नीतू ने आर्किटेक्‍ट से यह भी कहा है कि बेसमेंट में कंस्‍ट्रक्‍शन का काम 2020 की सर्दियों तक पूरा हो जाए ताकि शादी के बाद की पूजा कृष्‍णाराज प्रॉपर्टी पर हो सके। बता दें, नीतू काफी काफी आध्यात्मिक विचारों की हैं और यही वजह है कि वह अपने गुरुजी की सभी सलाह को फॉलो करना चाहती हैं। बात करें कृष्‍णाराज प्रॉपर्टी की तो इस आइकॉनिक जगह से जुड़ी कई सारी यादें हैं। कपल ने साल 1980 में पाली हिल स्थित यह बंगला खरीदा था। ऐसे में वे चाहते हैं कि पहली पूजा वहीं पर हो। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया पहली बार एकसाथ फिल्‍म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। डायरेक्‍टर अयान मुखर्जी की इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया ज...

फिर 'ओले-ओले' गाना लेकर आएंगे सैफ अली खान

Image
फिल्म इंडस्ट्री के चार्मिंग ऐक्टर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' से सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर भी थोड़े दिन पहले ही लॉन्च किया गया है, जिसमे सैफ के किरदार और उनके लुक की काफी तारीफ हो रही है। सैफ इस फिल्म में विलन के किरदार में नजर आएंगे। इसी बीच सैफ ने दूसरी फिल्म '' की रिलीज की तैयारी शुरू कर दी है। 'जवानी जानेमन' का पोस्टर हाल में ही रिलीज किया गया था। फिल्म में सैफ के साथ तब्बू नजर आएंगी और इससे पूजा बेदी की बेटी बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में नवाब पटौदी सैफ के फैन्स के लिए खुशखबरी है कि इसमें सैफ अपनी फिल्म 'ये दिल्लगी', का आइकॉनिक गाना 'ओले ओले', रीक्रिएट करेंगे। बताया जा रहा है कि रीक्रिएट वर्जन में ऑरिजिनल गाने का फील और टच कायम रहेगा, मगर इसको एक नया रूप दिया जाएगा। इस गाने को मशहूर कंपोजर तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है, जो रिमिक्स गाने के लिए हर प्रड्यूसर की लिस्ट में फेमस हैं। इस फिल्म को नितिन कक्कड़ डायरेक्ट कर रहे हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Mov...

शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के साथ शेयर किया मजेदार टिक टॉक विडियो

Image
शिल्पा शेट्टी बॉलिवुड की टॉप ऐक्ट्रेसस में से एक हैं। अपने शानदार करियर में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपना जलवा दिखाया है। आज भी वह सबसे फिट ऐक्ट्रेसस में से एक हैं। अपने करियर के अलावा शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। अब शिल्पा ने पति के साथ एक मजेदार टिक टॉक विडियो शेयर किया है। शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक टिक टॉक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में वह अपने पति के लिए राज कुंद्रा के लिए फिल्म '' का एक गाना गा रही हैं। लेकिन इसमें एक मजेदार ट्विस्ट है। शिल्पा गाते-गाते कुछ ऐसा बोल देती हैं कि राज वहां से भाग खड़े हुए। आप भी देखिए, मजेदार गाना। बता दें कि रविवार को बॉलिवुड की आइकॉनिक फिल्म 'मैंने प्यार किया' के 30 साल हो गए। इस मौके पर सोशल मीडिया पर फैन्स ने इस फिल्म के सीन्स और डायलॉग शेयर किए। फिल्म की ऐक्ट्रेस भाग्य श्री के बेटे अभिमन्यू ने भी फिल्म का एक आइकॉनिक सीन रीक्रिएट किया। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://if...

अमिताभ को मिला फाल्के पुरस्कार, अभिषेक बच्चन ने कही यह बात

Image
फिल्म इंडस्ट्री के वेटरन ऐक्टर को रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में 77 वर्षीय ऐक्टर के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटा भी मौजूद थे। अमिताभ बच्चन को पुरस्कार मिलने के बाद अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक बधाई दी। अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता अमिताभ बच्चन की तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मेरे प्रेरणास्रोत। मेरे हीरो। दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने आपको बधाई। हम सभी को आप पर गर्व है। लव यू।' बता दें कि अस्वस्थ होने के कारण अमिताभ बच्चन सोमवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। बिग बी ने अपने खराब स्वास्थ्य की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया था कि अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के सम्मान से 29 दिसंबर को नवाजा जाएगा। बताते चलें कि बिग बी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने से पहले कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्मो में 'गुलाबो सित...

मलाला बायॉपिकः इस दिन रिलीज होगी फिल्म ‘गुल मकई’

Image
शांति के लिये नोबेल पुरस्कार से सम्मानित के जीवन पर आधारित फिल्म ‘’ 31 जनवरी, 2020 को रिलीज होने वाली है। निर्माताओं की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है। इस फिल्म का निर्देशन एचई अमजद खान कर रहे हैं और इसका निर्माण संजय सिंगला कर रहे हैं। इसे जयंतीलाल गडा एवं टेक्नो फिल्म्स प्रस्तुत कर रहे हैं। ऐक्ट्रेस रीम शेख ने फिल्म में मलाला का किरदार निभाया है। इसमें दिव्या दत्ता, पंकज त्रिपाठी, अतुल कुलकर्णी एवं मुकेश ऋषि मुख्य भूमिका में हैं। बयान के अनुसार ‘‘गुल मकई’’ मलाला युसुफजई परिवार की साहसिक यात्रा की कहानी है जब तालिबान ने 2009 में पाकिस्तान के स्वात घाटी पर कब्जा कर लिया था और वहां के लोगों पर शरिया कानून लागू कर दिया गया था। मलाला युसुफजई पाकिस्तान की ऐक्टिविस्ट हैं जो वहां बचपन से महिला शिक्षा के लिए जागरुकता का काम कर रही थीं। 2012 में तालिबानियों ने उन्हें गोली मार दी थी, जिसके बाद ब्रिटेन में उनका इलाज किया गया। 2014 में मलाला को शांति का नोबेल पुरुस्कार मिला था। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navb...

दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए गए अमिताभ बच्चन

Image
बॉलिवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार को रविवार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक समारोह में प्रदान किया। अमिताभ बच्चन ने पुरस्कार लेने के बाद सभी का शुक्रिया अदा किया। अमिताभ बच्चन ने कहा कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार को देने की शुरुआत करीब 50 साल पहले हुई और मुझे इंडस्‍ट्री में काम करते हुए भी करीब 50 साल हो गए हैं। ऐसे में इस पुरस्‍कार की घोषणा के समय मेरे मन में यह बात आई कि क्‍या यह पुरस्‍कार देकर मुझे यह भी संकेत देना है कि भाई बस कर अब बहुत काम हो गया। इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। बता दें कि अस्वस्थ होने के कारण अमिताभ बच्चन सोमवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। बताते चलें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया था कि अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के सम्मान से 29 दिसंबर को नवाजा जाएगा। साल 2018 का दादा साहब फाल्के सम्मान फिल्म उद्योग में उल्लेखनीय योगदान के लिए 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन को दिया जाना था लेकिन बच्चन अस्वस्थ होने के कारण समारोह में शिरकत नहीं कर सके। 1969 में शुरू हुए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार का नाम धुंडीराज गोविंद फाल्के ...

'सूर्यवंशी' के सेट से सामने आई कैट-अक्षय की तस्‍वीर, डांस ट्रैक पर थिरकते आए नजर

Image
अगले साल कई ऐसी फिल्‍में रिलीज होने जा रही हैं जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इनमें से एक और की '' भी है। अक्षय और कैट की जोड़ी लंबे वक्‍त बाद इस फिल्‍म के जरिए एकसाथ नजर आएगी। इसे लेकर फैंस भी काफी एक्‍साइटेड हैं। इंस्‍टाग्राम पर फिल्‍म से जुड़े कई अपडेट्स सामने आते रहते हैं। इस बीच दोनों ऐक्‍टर्स की कुछ तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वह डांस नंबर पर थिरकते नजर आ रहे हैं। पिक्‍चर्स में कटरीना डांस मूव्‍स करती दिख रही हैं और अक्षय उन्‍हें देख रहे हैं। ब्‍लैक लुक में दोनों ही सितारे काफी रॉकिंग लग रहे हैं। कैट ब्‍लैक क्रॉप टॉप और ट्रैक पैंट्स तो अक्षय ब्‍लैक हुडी और ब्‍लैक जींस में नजर आ रहे हैं। वहीं, सपॉर्टिंग क्रू वाइट और नियॉन आउटफिट में दिख रहा है। तस्‍वीरें देखकर ऐसा लग रहा है कि यह डांस ट्रैक रिलीज होने के बाद धमाल मचाने वाला है। बात करें फिल्‍म की तो 'सूर्यवंशी' का डायरेक्‍शन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। इसमें अक्षय कुमार डीसीपी वीर सूर्यवंशी के रोल में होंगे। रणवीर सिंह और अजय देवगन फिल्‍म में कैमियो करते नजर आएंगे। 'सूर्यवंशी' में अक्षय और कैट...

फिर एक साथ नजर आए कार्तिक आर्यन और सारा अली खान, यह रही वजह

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और ऐक्टर का ब्रेकअप हो चुका है। उनका रिलेशनशिप अक्सर सुर्खियों में रहता था और आए दिन दोनों के एक साथ की फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया सामने आते थे। ब्रेकअप होने के बाद सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक बार फिर से एक साथ नजर आए। कार्तिक आर्यन और सारा अली खान डायरेक्टर इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म 'आज कल' 14 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दोनों स्टार्स ने अपने-अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। दोनों रविवार को एक बार फिर से फिल्म डबिंग पार्ट के लिए एक साथ नजर आए। इन दोनों को पपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया। कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जब तक रिलेशनशिप में थे, तब तक दोनों चर्चित कपल में से एक थे। दोनों फिल्म 'आज कल' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। दोनों आए दिन डिनर डेट और वकेशन पर नजर आते थे। हालांकि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन लंबे समय तक रिश्ते नहीं रहे लेकिन फैंस अगले साल स्क्रीन पर दोनों स्टार्स के रोमांस को देखेंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म 'पति पत्नी और वो' में भूम...

देखें, 'दबंग 3' ऐक्‍ट्रेस सई मांजरेकर ने शेयर कीं बेहद प्‍यारी तस्‍वीरें

Image
सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्‍म '' से बॉलिवुड डेब्‍यू करने वाली ऐक्‍ट्रेस ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता। जहां फिल्‍म ऑडियंस को एंटरटेन कर रही है, वहीं सई अपनी नई तस्‍वीरों से सोशल मीडिया पर फैंस को इम्‍प्रेस कर रही हैं। अपने लेटेस्‍ट इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में सई बेहद प्‍यारी नजर आ रही हैं और पर्फेक्‍ट पोज देती दिख रही हैं। इसके साथ ही उनके चेहरे पर मासूमियत देखी जा सकती है। सई ने कलर और ब्‍लैक ऐंड वाइट शेड में तस्‍वीरें शेयर कीं। देखें, ऐक्‍ट्रेस का पोस्‍ट: हाल ही में महेश की मांजरेकर की बेटी सई ने सलमान को उनके बर्थडे के मौके पर विश किया था। उन्‍होंने पिक्‍चर्स शेयर करते हुए लिखा था, 'हैपी बर्थडे सलमान सर! मेरा मेंटर, गाइड, पहला हीरो और खुशी का मौका देने के लिए थैंक्‍यू।' from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39qwQDk

मां अमृता सिंह के लिए सारा ने लिखी कविता, फैंस कर रहे हैं पसंद

Image
इन दिनों अपनी बेस्‍ट फ्रेंड के साथ हॉलिडे इंजॉय कर रही हैं। वह इसकी तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अपने लेटेस्‍ट इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में सारा ने मां अमृता के लिए इंग्लिश में कव‍िता लिखी। इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ उन्‍होंने दो फोटोज का एक कोलॉज शेयर किया। एक तस्‍वीर में सारा मां के साथ वेस्‍टर्न और ट्रडिशनल अटायर में दिख रही हैं, वहीं दूसरी में वह मां अमृता और भाई इब्राहिम के साथ दिख रही हैं। देखें, ऐक्‍ट्रेस का पोस्‍ट: बीते दिनों सारा अपनी तस्‍वीरों के कारण ही सोशल मीडिया पर चर्चा में थीं। इन तस्‍वीरों को उन्‍होंने खुद अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था जिनमें वह बिकीनी में नजर आ रही थीं। फैंस ने ऐक्‍ट्रेस के फोटोज को काफी पसंद किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा 2020 में दो फिल्‍मों में नजर आएंगी। इसमें एक 'लव आज कल 2' है जिसमें वह कार्तिक आर्यन के साथ दिखेंगी, वहीं दूसरी फिल्‍म 'कुली नं 1' का रीमेक है जिसमें वह वरुण धवन के साथ दिखेंगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवी...

साल 2021 में रिलीज होगी शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म?

Image
पिछले एक साल से की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। 'जीरो' के बाद न तो शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज हुई है और न ही उन्होंने इसके बाद से कोई फिल्म साइन की है। पिछले काफी दिनों से इस बात के केवल कयास ही लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख कौन सी फिल्म साइन करेंगे। पहले चर्चा थी कि वह भारत के पहले अंतरिक्षयात्री राकेश शर्मा की बायॉपिक में काम करेंगे। बाद में उन्होंने खुद ही इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद 'डॉन 3' और साउथ के फिल्ममेकर ऐटली के साथ जुड़ने की चर्चाएं भी सामने आई थीं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि शाहरुख खान डायरेक्टर के साथ काम करने के लिए काफी सीरियस हैं। सुनने में आया है कि शाहरुख ने राजकुमार हिरानी के साथ एक फिल्म साइन की है। एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख और हिरानी की फिल्म काफी बड़े बजट की होगी और अप्रैल या मई 2020 में इसकी शूटिंग शुरू होगी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस फिल्म के बारे में सभी जानकारियां छिपा कर रखी जा रही हैं और फिल्म को 2021 में रिलीज किए जाने की योजना है। वैसे बता दें कि शाहरुख ने नवंबर में अपने बर्थडे पर भी यह ...

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन की बहन अंशुला को किया बर्थडे विश

Image
मलाइका अरोड़ा फैशन के मामले में बॉलिवुड की टॉप ऐक्‍ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। इसके अलावा वह अपनी फिटनेस और सेंसेशनल जिम लुक्‍स के लिए भी काफी पॉप्‍युलर हैं। यही नहीं, के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी मलाइका सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऐक्‍ट्रेस के बर्थडे पर अर्जुन ने एक प्‍यारी तस्‍वीर शेयर की थी। वहीं, मलाइका ने भी अर्जुन के जन्‍मदिन के मौके पर वकेशन फोटोज को शेयर कर उनके लिए अपना प्‍यार जाहिर किया था। आज यानी 29 दिसंबर को अर्जुन की बहन अंशुला का बर्थडे है। इस खास मौके पर मलाइका ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में उनके लिए एक प्‍यारा पोस्‍ट किया। उन्‍होंने अंशुला की एक खूबसूरत तस्‍वीर शेयर की और लिखा, 'हैपी बर्थडे अंशुला। लव ऐंड हग्‍स।' इस क्‍यूट फोटो में अंशुला रेड टॉप में नजर आ रही हैं और उन्‍होंने हाथ में एक छोटा सा पपी ले रखा है। बता दें, मलाइका और अंशुला के बीच काफी अच्‍छी बॉन्‍डिंग है। दोनों को कई बार साथ में देखा जाता है और वे तस्‍वीरों के लिए अक्‍सर एकसाथ पोज भी देते हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | ...

Good News Box Office Collection: दूसरे दिन बढ़ी 'गुड न्यूज' की कमाई

Image
अक्षय कुमार, , कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म '' ने अपने ओपनिंग डे पर पहले दिन फिल्म ने 17.50 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 25-30 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, शनिवार को फिल्म ने 21-22 करोड़ रुपये के लगभग कमाई की है। इस तरह शुरुआती दो दिनों में फिल्म ने लगभग 40 करोड़ रुपयों के आसपास का बिजनस किया है। ऐनालिस्ट्स के मुताबिक, रविवार को फिल्म के बिजनस में और बढ़ोतरी हो सकती है। मूवी रिव्यू: रिपोर्ट में बताया गया है फिल्म ने दिल्ली-एनसीआर और मुंबई, बेंगलुरु और पुणे जैसे मेट्रो शहरों में जरदार बिजनस किया है। इसके अलावा जयपुर और नागपुर जैसे महानगरों में भी कमाई अच्छी रही है। हालांकि छोटे शहरों में फिल्म की कमाई में इतना इजाफा नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि 'गुड न्यूज' की पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा बिजनस करने वाली फिल्म बन सकती है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navb...

पैरंट्स के साथ दर्शन करने गोल्‍डन टेंपल पहुंचीं रकुल प्रीत, देखें तस्‍वीरें

Image
ऐक्‍ट्रेस की इस साल दोनों ही फिल्‍मों 'दे दे प्‍यार दे' और 'मरजावां' ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा परफॉर्म किया। रकुल को उनकी परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों और क्रिटिक्‍स ने काफी सराहा। अब वह अर्जुन कपूर के साथ एक फिल्‍म में नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्‍म में ऐक्‍टर जॉन अब्राहम भी कैमियो करते हुए नजर आएंगे। साल खत्‍म होने वाला है और ऐसे में कई सारे सिलेब्रिटीज छुट्टियां मनाने अलग-अलग जगहों पर गए हुए हैं। वहीं, रकुल हाल ही में अपने पैरंट्स के साथ दर्शन के लिए गोल्‍डन टेंपल पहुंचीं। ऐक्‍ट्रेस ने हाल ही में अर्जुन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्‍म के लुधियाना शेड्यूल को पूरा किया। इसके बाद वह मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं। रकुल और अर्जुन स्‍टारर फिल्‍म की बात करें तो यह क्रॉस बॉर्डर लव स्‍टोरी है। यह पहला मौका होगा जब दोनों ऐक्‍टर्स किसी फिल्‍म में साथ नजर आएंगे। इसके अलावा रकुल अब 'शिमला मिर्ची' में राजकुमार राव और हेमा मालिनी जैसे ऐक्‍टर्स के साथ दिखेंगी। इसके अलावा वह अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ इंद्र कुमार के अगले ऐक्‍शन कॉमिडी प्रॉजेक्‍ट में ...

कियारा ने छोड़ी 'मिस्‍टर लेले', अब वरुण के ऑपोजिट नजर आएंगी जाह्नवी कपूर?

Image
बीते दिनों ऐसी खबर सामने आई थी कि ने फिल्‍म 'मिस्‍टर लेले' छोड़ दी है। बताया गया कि डेट्स नहीं होने के कारण ऐक्‍ट्रेस फिल्‍म का हिस्‍सा नहीं बन सकीं। अब लेटेस्‍ट रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्‍म जाह्नवी को मिल गई है। इसमें वह के ऑपोजिट नजर आएंगी। 'मिस्‍टर लेले' का डायरेक्‍शन शशांक खेतान कर रहे हैं। बता दें, वरुण और कियारा की केमिस्‍ट्री फिल्‍म कलंक के एक गाने 'फर्स्‍ट क्‍लास' में दिखी थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब ऐसा लगता है कि फैंस को दोनों को फिल्‍म में एकसाथ देखने के लिए इंतजार करना होगा। बात करें जाह्नवी की तो वह अब 'करगिल गर्ल', 'दोस्‍ताना 2' और 'तख्‍त' जैसी फिल्‍मों में दिखेंगी। वहीं, वरुण धवन 'स्‍ट्रीट डांसर 3डी' और 'कुली नं 1' के रीमेक में तो कियारा 'लक्ष्मी बम', 'शेरशाह', 'भूल भुलैया 2' और 'इंदू की जवानी' जैसे प्रॉजेक्‍ट्स में नजर आएंगी। कियारा की हालिया रिलीज 'गुड न्‍यूज' को काफी पसंद किया जा रहा है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies...

जिस पंजाबी सिंगर का किया गया मर्डर, उसकी बायॉपिक में नजर आ सकते हैं कार्तिक आर्यन

Image
फिल्‍म 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' की रिलीज के बाद से की पॉप्‍युलैरिटी बढ़ गई है। धीरे-धीरे वह बॉक्‍स ऑफिस नंबर्स के भी किंग बनते जा रहे हें। इस साल उनकी दो फिल्‍में 'लुका छिपी' और 'पति पत्‍नी और वो' रिलीज हुईं और दोनों बड़ी हिट साबित हुईं। अगले साल भी उनके पास कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट्स हैं। इनमें 'लव आज कल 2', 'दोस्‍ताना 2' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्‍में शामिल हैं। अब एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो कार्तिक की बायॉपिक में नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्‍म को इम्‍तियाज अली प्रड्यूस करेंगे और इसका निर्देशन इम्‍तियाज के भाई साजिद अली करेंगे जिन्‍होंने 'लैला मजनू' का डायरेक्‍शन किया था। अगर ऐसा होता है कि यह दूसरा प्रॉजेक्‍ट होगा जिसके लिए इम्तियाज और कार्तिक एकसाथ आएंगे। 'लव आज कल 2' का डायरेक्‍शन भी इम्तियाज कर रहे हैं। अब तक कार्तिक को रोमांटिक कॉमिडी वाली फिल्‍मों में देखा गया है, ऐसे में यह रोल उनके लिए काफी अलग होगा। बता दें, इससे पहले एक खबर सामने आई थी कि आयुष्मान खुराना को भी पंजाबी सिंगर की भूमिका निभाने ...