साउथ अफ्रीका में समंदर किनारे अपनी फिल्‍म का गाना गुनगुनाते नजर आए अक्षय कुमार

साल 2019 खत्‍म होने के कगार पर है और तमाम बॉलिवुड स्‍टार्स 2020 के वेलकम के लिए अपने-अपने फेवरिट डेस्टिनेशन्‍स पर पहुंच गए हैं। जहां अनुष्‍का शर्मा, विराट कोहली, वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्‍मा कपूर जैसे सिलेब्‍स स्विट्जरलैंड में वकेशन इंजॉय कर रहे हैं, वहीं अनिल कपूर और फैमिली इस खास मौके को सेलिब्रेट करने रोम, इटली पहुंची है। वहीं, अपने परिवार के साथ साउथ अफ्रीका पहुंचे हैं। अक्षय जिनकी हालिया रिलीज फिल्‍म '' को क्रिटिक्‍स और दर्शकों से तारीफें मिल रही हैं, ने हाल ही में एक विडियो शेयर किया। इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए गए इस विडियो में वह फिल्‍म गुड न्‍यूज का गाना 'दिल न जानेया' गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि अरिजीत सिंह का गाया हुआ यह गाना अक्षय को काफी पसंद है और उनकी छुट्टियों के लिए एकदम पर्फेक्‍ट है। विडियो शेयर करते हुए ऐक्‍टर ने लिखा, 'क्‍या नजारा है और क्‍या गाना है! जैसा कि आप देख सकते हैं, गुड न्‍यूज का 'दिल न जानेया' लूप पर बज रहा है।' विडियो में अक्षय काफी कंफर्टेबल अटायर में दिख रहे हैं और साउथ अफ्रीका की हवा को समंदर के किनारे इंजॉय करते दिख रहे हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अक्षय अब 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे। डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी की इस फिल्‍म में अक्षय के ऑपोजिट कटरीना कैफ दिखेंगी। फिल्‍म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZCNUkF

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक