'द्रौपदी' में भगवान कृष्‍ण के किरदार में दिखेंगे रितिक? दीपिका ने दिया जवाब

रितिक रोशन और तभी से चर्चा में हैं, जब ऐक्‍टर ने दीपिका के चेहरे पर चॉकलेट लगाई थी और इंटरनेट पर यह विडियो वायरल हो गया था। यही नहीं, दीपिका ने 'वॉर' में रितिक की परफॉर्मेंस की भी प्रशंसा की थी। उनकी ऑफ-स्‍क्रीन केमिस्‍ट्री लोगों को इतनी अच्‍छी लगी कि फैंस उन्‍हें फिल्‍म में एकसाथ देखने की मांग करने लगे। ऐसी खबरें आने लगी कि दीपिका की आने वाली फिल्‍म 'द्रौपदी' में रितिक भगवान कृष्‍ण के रोल नजर आएंगे। हालांकि, दीपिका ने इन खबरों को अफवाह बताया और कहा कि रितिक अभी फिल्‍म से नहीं जुड़े हैं। दीपिका ने आगे कहा कि फिल्‍म की स्‍क्रिप्‍ट पर अब भी काम चल रहा है और मेकर्स किसी टैलंटेड डायरेक्‍टर की तलाश कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि जब फिल्‍म के लिए डायरेक्‍टर फाइनल हो जाएगा, हम आगे बढ़ेंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका अब डायरेक्‍टर मेघना गुलजार की फिल्‍म 'छपाक' में नजर आएंगे। फिल्‍म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्‍म में विक्रांत मेसी भी अहम रोल में दिखेंगे। फिल्‍म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2sD675A

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक