Good News Box Office Collection: दूसरे दिन बढ़ी 'गुड न्यूज' की कमाई
अक्षय कुमार, , कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म '' ने अपने ओपनिंग डे पर पहले दिन फिल्म ने 17.50 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 25-30 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, शनिवार को फिल्म ने 21-22 करोड़ रुपये के लगभग कमाई की है। इस तरह शुरुआती दो दिनों में फिल्म ने लगभग 40 करोड़ रुपयों के आसपास का बिजनस किया है। ऐनालिस्ट्स के मुताबिक, रविवार को फिल्म के बिजनस में और बढ़ोतरी हो सकती है। मूवी रिव्यू: रिपोर्ट में बताया गया है फिल्म ने दिल्ली-एनसीआर और मुंबई, बेंगलुरु और पुणे जैसे मेट्रो शहरों में जरदार बिजनस किया है। इसके अलावा जयपुर और नागपुर जैसे महानगरों में भी कमाई अच्छी रही है। हालांकि छोटे शहरों में फिल्म की कमाई में इतना इजाफा नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि 'गुड न्यूज' की पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा बिजनस करने वाली फिल्म बन सकती है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2tbmQNz
Comments
Post a Comment