फिल्म सूर्यवंशी में कटरीना का रोल, डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने किया खुलासा

और बॉलिवुड में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ऑन-स्क्रीन कपल्स में से एक हैं। ’नमस्ते लंदन’ से अपना जादू दिखाने के बाद यह जोड़ी रोहित शेट्टी की अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आने वाली है। में दोनों के साथ आने की घोषणा के बाद से दोनों स्टार्स के फैन्स उन्हें फिर से देखने के लिए उत्साहित हैं। फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कटरीना के रोल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। रोहित हाल ही में नेहा धूपिया के शो में नजर आए थे, जहां उन्होंने यह खुलासा किया। रोेहित शेट्टी ने बताया कि कटरीना फिल्म में एक डॉक्टर के रोल में नजर आने वाली हैं। ‘गोलमाल’ के डायरेक्टर ने यह भी बताया कि कटरीना एक क्विज मास्टर की तरह हैं क्योंकि वह बहुत सारे सवाल पूछती रहती हैं। उन्होंने कहा, 'वह बहुत सारे सवाल पूछती हैं...क्या यह ठीक है? क्या यह सही है? मैं उसे बताता था कि वह सुंदर दिख रही है, लेकिन एक समय के बाद मैं जवाब देना बंद कर देता था।’ कुछ दिन पहले ही रोहित की फिल्म 'सिम्बा’ के एक साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर रोहित ने फिल्म का एक टीजर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने 'सूर्यवंशी' की झलक दिखाई थी। इस टीजर में रणवीर सिंह, अजय देवगन और अक्षय कुमार नजर आए थे। जानकारी के अनुसार, इस फिल्म में कटरीना और अक्षय फेमस सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' के रीक्रिएशन में नजर आएंगे। कटरीना और फराह खान ने 'बिहाइंड द सीन' विडियो शेयर किया था, जिसे देखकर सभी फैन काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 27 मार्च, 2020 को रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2sD1AA6

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक