Posts

Showing posts from June, 2019

हुमा ने पूछा, टीम इंडिया की ब्‍लू ड्रेस वापस आ सकती है? लोगों ने कहा- मैडम जर्सी नहीं, नजरें बदलो

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उन लोगों में से एक हैं, जो बेबाकी से अपनी बात कहते हैं। हाल ही में हुमा कुरैशी ने फ्रांस में 72 वें कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके अलावा ऐक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और कई मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करती है। इन सबके अलावा हुमा क्रिकेट की बड़ी फैन हैं। वह सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम को सपॉर्ट करती नजर आती हैं। बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ऑरेंज-ब्लू जर्सी पहनी थी। साथ में बता दें कि टीम ने सिर्फ एक मैच के लिए यह नई जर्सी पहनी थी। टीम इंडिया की इस नई जर्सी पर हुमा ने कॉमेंट किया इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। हुमा कुरैशी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मैं अंधविश्वासी बिल्कुल नहीं.. लेकिन क्या हम ब्लू जर्सी को वापस ला सकते हैं.. कहना काफी है'। उनके इस ट्वीट के बाद तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा हुमा कुरैशी मैडम, 'जर्सी नहीं नजरें बदलो। 1990 नहीं 2019 का भारत है। समझी'। यहां...

अपनी रिटायरमेंट पार्टी के बीच एक्स गर्लफ्रेंड किम शर्मा को छोड़ने बाहर आए युवराज सिंह!

Image
भारत की दो वर्ल्ड चैंपियन (2007 में वर्ल्ड टी20 और 2011 में वर्ल्ड कप) टीमों का हिस्सा रहे टीम इंडिया के चैंपियन ऑलराउंडर ने हाल ही में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनके अचानक लिए गए इस फैसले ने फैन्स को काफी हैरान भी किया। पिछले दिनों युवराज ने क्रिकेट से अपने इस रिटायरमेंट की पार्टी रखी, जिसमें कई बड़े सिलेब्रिटीज़ पहुंचे। इस मौके पर कई फिल्मी सितारे नजर आए, लेकिन जिन्होंने सबका ध्यान खींचा वह थीं किम शर्मा, जिनके साथ किसी जमारे में क्रिकेटर के अफेयर की खूब चर्चा थी। इंटरनेट पर इसी पार्टी का एक विडियो नजर आ रहा है, जिसमें युवी अपनी पार्टी के बीच में किम को छोड़ने बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। हालांकि, विडियो में यह भी दिख रहा है कि किम युवी से कुछ कहती हैं और वह वापस अंदर की ओर मुड़ जाते हैं। इस पार्टी की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें युवी अपनी पत्नी हेज़ल कीच और एक्स गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि जब युवराज का करियर उफान पर था, किम शर्मा के साथ उनकी नज़दीकियां काफी बढ़ गई थीं। करियर की शुरुआत के दौरान युवराज सिंह मॉडल से ऐक्‍ट्रेस बनीं किम शर्मा को डे...

...तो इस बार परेश रावल बनने जा रहे हैं 'होशियार चंद'?

Image
पिछले काफी समय से गोविंदा और करिश्मा कपूर की साल 1995 की सुपरहिट फिल्म '' के रीमेक की चर्चा है। डायरेक्टर डेविड धवन ही इसे बनाएंगे लेकिन इस बार लीड रोल में और दिखाई देंगे। पहले माना जा रहा था कि इस फिल्म में कादर खान का निभाया होशियार चंद का रोल अनुपम खेर निभाएंगे। हालांकि बाद में उन्होंने इस फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया था। अब मुंबई मिरर की हालिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में को कास्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि परेश ही फिल्म में सारा अली खान के पिता का किरदार निभाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त से इस फिल्म शूटिंग थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुरू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, थाइलैंड में 20 दिनों तक फिल्म की शूटिंग होगी। वहां सारा, वरुण और परेश रावल के सीन शूट किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म का प्लॉट तो वही है लेकिन इसका स्क्रीनप्ले आज के वक्त के हिसाब से बदल दिया गया है। ऐसी चर्चा है कि फिल्म में परेश रावल की दूसरी बेटी और सारा अली खान की बहन का रोल कर सकती हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं किया गया है। यह फिल्म 1 मई 2020...

फरहान अख्तर ने युवराज सिंह के लिए की स्पेशल पोस्ट

Image
क्रिकेट का जिक्र होने पर नाम जरूर आएगा। भारत में युवराज सिंह सबसे अधिक पसंद किए जाने वालों क्रिकेटरों में से एक हैं। युवराज सिंह ने बीते 10 जून को अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी। अचानक में लिए गए उनके इस फैसले उनके फैंस को झटका लगा। हाल ही में बॉलिवुड ऐक्टर ने युवराज सिंह के लिए सोशल मीडिया पर फोटो के साथ स्पेशल पोस्ट शेयर की। इस तस्वीर में फरहान अख्तर और युवराज सिंह के अलावा शिबानी दांडेकर, अनुशा दांडेकर और करण कुंद्रा सहित कुछ और लोग दिखाई दे रहे हैं। फरहान अख्तर द्वारा शेयर की गई इस ग्रुप फोटो में सभी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा तस्वीर के साथ फरहान अख्तर ने एक नोट लिखा, जिसमें युवराज सिंह को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं, फरहान अख्तर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सोनाली बोस की फिल्‍म 'द स्काई पिंक' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और जायरा वसीम भी होंगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZXWmdh

'कबीर सिंह' छोड़े जाने पर बोलीं तारा सुतारिया

Image
और की मुख्य भूमिका वाली फिल्म '' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है। यह तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है। अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपयों से ज्यादा का बिजनस कर लिया है। फिल्म कियारा आडवाणी के किरदार की भी जमकर तारीफ की जा रही है। वैसे बहुत कम ही लोगों को पता इस फिल्म के लिए डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की पहली पसंद कियारा आडवाणी नहीं बल्कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रेस थीं। जब इस बारे में हमारे सहयोगी अखबार 'मुंबई मिरर' ने तारा से पूछा गया कि एक सुपरहिट फिल्म मिस करने पर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है तो उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक सुपरहिट तेलुगू फिल्म का रीमेक है तो इसे हिट तो होना ही था फिल्म पर आ रहे नेगेटिव कॉमेंट्स पर तारा ने कहा कि एक महिला, आर्टिस्ट और व्यक्ति होने के नाते उनकी कुछ निश्चित जिम्मेदारियां होती हैं लेकिन एक आर्टिस्ट के तौर पर आपको क्रिएटिव फ्रीडम और अपने हिसाब से विचार प्रकट करने का अधिकार होना चाहिए और यह ऑडियंस के ऊपर है कि वे इसका क्या मतलब निकालते हैं। हालांकि तारा ने यह भी कहा कि...

अपनी मैनेजर की बेबी शॉवर पार्टी में पहुंची कटरीना कैफ, शेयर किया फोटो

Image
ऐक्ट्रेस हाल ही में अपनी मैनेजर की बेबी शॉवर पार्टी में पहुंची। कटरीना कैफ ने पार्टी की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पार्टी में उन्होंने खूब मस्ती की। इससे साबित होता है कि ऐक्ट्रेस अपने साथ में काम करने वाले लोगों के लिए समय निकाल लेती हैं। कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मैनेजर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘Baby shower ️yeyyyyyyyy on the way @prarthanaajmani'। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कटरीना कैफ ने अपने मैनेजर को गले लगाया हुआ है। तस्वीर में कटरीना कैफ कम मेकअप और खुले बालों में खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं, कटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार होंगे। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2JthEZZ

अपने फेमस सॉन्ग 'शहर' की लड़की के रीमेक में दिखेंगे सुनील शेट्टी-रवीना टंडन?

Image
की आने वाली फिल्म '' काफी चर्चा में है। इस फिल्म के मेकर्स ने मशहूर गाने 'शहर की लड़की' का रीमेक तैयार करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि यह गाना ऐक्ट्रेस पर फिल्माया जाएगा। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो ऑरिजनल गाने में दिखने वाली और की जोड़ी भी इस गाने में दिखाई दे सकती हैं। खबरों के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स चाहते हैं सुनील और रवीना इस गाने में अपनी अपीयरेंस दें। बताया जा रहा है कि सुनील और रवीना को भी यह आइडिया पसंद आया है। उम्मीद है जल्द ही इसक गाने की शूटिंग शुरू हो जाएगी। बता दें कि ऑरिजनल सॉन्ग 1996 में आई फिल्म 'रक्षक' में सुनील शेट्टी और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था। फिल्म में करिश्मा कपूर और सोनाली बेंद्रे लीड रोल में थीं जबकि रवीना टंडन ने केवल इस एक गाने में अपनी गेस्ट अपीयरेंस दी थी। फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा सिंगर-रैपर बादशाह और वरुण शर्मा महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देंगे। यह फिल्म 26 जुलाई 2019 को रिलीज होगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी ख...

सौंदर्या रजनीकांत ने इसलिए डिलीट कर दे बेटे के साथ पूल में मस्ती वाली तस्वीर!

Image
इसी साल के शुरुआत में फरवरी में सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ने सोमवार को ऐक्टर और बिज़नसमैन विशगन वनांगामुडी से दूसरी शादी रचाई। सौंदरर्या ने इससे पहले अश्विन राजकुमार के साथ शादी रचाई थी और उनसे उन्हें एक बेटा वेद भी है। सौंदर्या अक्सर अपने बेटे के साथ तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया करती हैं। हाल ही में सौंदरर्या ने एक और तस्वीर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की, जिसमें वह अपने बेटे के साथ स्विमिंग पूल में नजर आ रही थीं। हालांकि, उनकी यह तस्वीर लोगों को पसंद नहीं आई। जैसे ही सौंदर्या ने अपने बेटे के साथ पूल वाली अपनी वह तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, उन्हें लोगों के नाराजगी भरे कॉमेंट्स मिलने लगे। दरअसल, चेन्नै इन दिनों पानी की समस्याओं से जूझ रहा है और ऐसे में सौंदर्या का इस तरह स्विमिंग पूल में इंजॉय करना लोगों को रास नहीं आ रहा था। बता दें कि उन्होंने अपने बेटे के साथ अपनी यह तस्वीर हालिया वकेशन से पोस्ट की थी और लिखा था, 'इन्हें बचपन में सिखाइए....और ये खुद से चमकना सीख जाएंगे। स्विमिंग एक जरूरी ऐक्टिविटी है।#TeachThemYoung #KeepThemActive #WaterFun #EnsureSafetyAlways #Ne...

पूल में इंजॉय करते हुए नजर आईं मीशा, मीरा राजपूत ने शेयर की तस्वीर

Image
बॉलिवुड ऐक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी को अक्सर अपने परिवार और बच्चों के साथ इंजॉय करते देखा जाता है। शाहिद और मीरा फैमिली के साथ इंजॉय करने की तस्वीरें अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में मीरा राजपूत ने अपनी बेटी की प्यारी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अपनी नानी के घर पर मीशा अपने फ्रेंड के साथ एक छोटे से पूल में इंजाय कर रही हैं। इस तस्वीर में मीशा ऑरेंज कलर के स्विमिंग सूट पहने हुए काफी सुंदर दिख रही हैं। शाहिद और मीरा के बच्चे मीशा और जैन पॉप्युलर स्टारकिड्स में से हैं। बताते चलें इससे पहले भी मीरा राजपूत अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। मीरा राजपूत ने बेटी मीशा को बेटे जैन के कपड़े पहनाकर तस्वीर शेयर की थी। वहीं, शाहिद कपूर की बात करें तो उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कबीर सिंह' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म में शाहिद कपूर के काम को लेकर दर्शकों और आलोचकों दोनों का रिऐक्शन सामने आया। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.t...

एयरफोर्स ऑफिसर केसी कुरुविला के रोल में दिखेंगे इमरान हाशमी

Image
डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे की अगली फिल्म '' में रिटायर्ड एयर कोमोडोर करियादिल चेरियन कुरुविला के किरदार में दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू हो जाएगी। इस फिल्म के लिए फिल्म मेकर्स ने पहले ही सरकार से रियल एयरबेस और फाइटर जेट्स के साथ शूट करने की इजाजत मांग ली है। विजय ने इस न्यूज को बॉम्बे टाइम्स से कन्फर्म करते हुए कहा, 'इमरान ने इससे पहले कभी भी कोई ऐसा किरदार नहीं निभाया है और उन्हें ऐसे किरदार पसंद भी आते हैं। उन्होंने तुरंत ही इस किरदार को स्वीकार कर लिया। यह कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से शुरू होती है और 1999 के करगिल युद्ध पर खत्म होती है। हम असली एयरबेस पर इस फिल्म की शूटिंग करना चाहते हैं और अगर सरकार की इजाजत मिली तो इसमें असली फाइटर जेट्स को भी फिल्माया जाएगा। उम्मीद है जल्द ही इसकी इजाजत मिल जाएगी।' फिल्म की कहानी 26 साल के फ्लाइंग ऑफिसर से शुरू होती है जो दिसंबर 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइटर बॉम्बर स्क्वॉड्रन में काम कर रहे हैं। वह 4 दिसंबर को चंदेर एयर फील्ड पर हमलावर मिशन पर निकलते हैं और ग्राउंड पर खड़े...

न्यू यॉर्क में दोस्तों के साथ इंजॉय करती दिखीं आलिया भट्ट

Image
इन दिनों अपने बिजी शेड्यूल में से टाइम निकालकर न्यू यॉर्क में छुट्टियां मना रही हैं। इस दौरान वह सिटी की अलग-अलग जगह घूम रही हैं और जब उनके दोस्त भी शहर पहुंचे तो तीनों ने जमकर मस्ती की। आलिया की बचपन की दोस्त देविका आडवानी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है। इस तस्वीर में आलिया मस्तीभरे मूड में दोस्तों देविका और मेघना के साथ नजर आ रही हैं। फोटो देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी फ्रेंड्स की कंपनी को कितना इंजॉय किया। वैसे आलिया ने इससे पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था जिसमें वह न्यू यॉर्क की सड़कों पर चलती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वह कैजुअल कपड़ों में दिखाई दीं। उनकी पीठ पर एक प्यारा सा पिंक कलर का बैग भी था। फोटो शेयर कर आलिया ने लिखा, 'हम इस पल में जीते हैं और कुछ नहीं'। बता दें कि, आलिया अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्मॉल हॉलिडे ट्रिप पर न्यू यॉर्क गई हैं। इसके बाद दोनों मुंबई लौटेंगे और फिर से अपने प्रॉजेक्ट्स पर काम शुरू करेंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया इन दिनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें उनक...

'अंग्रेजी मीडियम' में स्टाइलिश पुलिसवाली बनेंगी करीना कपूर, पहला लुक आया सामने

Image
स्टारर फिल्म '' में पुलिसवाली का रोल निभाती नजर आने वाली हैं। करीना पहली बार पर्दे पर कॉप का रोल प्ले करने करती दिखेंगी। हालांकि, इस किरदार के लिए भी उन्हें काफी स्टाइलिश लुक दिया गया है, जिसकी पहली तस्वीर सामने आ गई है। करीना कपूर की मैनेजर पूनम दमानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूटिंग के लिए रेडी होतीं बेबो की तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में करीना लाइट ब्राउन कलर के स्टाइलिश टॉप और ब्लू जींस में दिखाई दे रही हैं। उनकी कमर पर पुलिस का बैज भी दिखाई दे रहा है। साथ ही में उनके हाथ पर टैटू भी बना दिखा। वैसे करीना के कॉप लुक की और भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। दूसरे फोटोज में करीना डार्क ब्लू जींस और ग्रीन शर्ट के साथ हील वाले बूट्स पहनी दिख रही हैं। इसमें भी वह काफी स्टाइलिश लग रही हैं। बता दें कि, दिमाग से जुड़ी गंभीर बीमारी का लंबा इलाज करवाने के बाद इरफान 'अंग्रेजी मीडियम' के साथ कमबैक कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज की जाएगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat T...

जायरा वसीम के फैसले पर भड़कीं रवीना टंडन, कर डाला यह ट्वीट

Image
फिल्म 'दंगल' से दर्शकों के दिलों पर छा जाने वाली ऐक्ट्रेस ने बॉलिवुड को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को जानकारी दी। ऐक्ट्रेस ने कहा कि फिल्मों के कारण वह अपने धर्म और ईमान से दूर हो रही थीं, इस वजह से वह अब इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं रहना चाहतीं। उनके इस फैसले को लेकर अब का रिऐक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जायरा के निर्णय पर नाराजगी जाहिर की। रवीना दरअसल इस बात से नाराज दिखीं कि जिस इंडस्ट्री के कारण जायरा को इतनी पहचान मिली उसके लिए ही उन्होंने अपनी पोस्ट में कई तरह की बातें लिखीं। रवीना ने ट्वीट किया, 'दो फिल्म पुराने लोग अगर उन्हें सबकुछ देने वाली इंडस्ट्री के प्रति एहसान फरामोश होते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उम्मीद करती हूं कि वे बस सम्मान के साथ चले जाएं और अपने पिछड़े विचार अपने पास ही रखें'। पढ़ें: बता दें कि, जायरा वसीम के फैसले को लेकर बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने भी चिंता जाहिर की थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना विचार साझा करते हुए लिखा था, 'मेरे रोंगटे खड़े हो गए! बॉलिवुड की टैलंटि...

विकी कौशल की गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि राखी सिस्टर हैं मालविका मोहन!

Image
हरलीन सेठी से ब्रेकअप के बाद से का नाम कई अदाकाराओं के साथ जुड़ता आ रहा है। कभी उनके और कटरीना कैफ के रिलेशनशिप में होने की खबरें सामने आती हैं, तो कभी उनका नाम भूमि पेडनेकर के साथ जोड़ा जाता है। हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थीं कि इन दिनों वह अपनी 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' की को-स्टार से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं, लेकिन अब इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। नई रिपोर्टस की मानें तो मालविका और विकी से जुड़े सूत्रों ने रिलेशनशिप की बात को खारिज किया है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों सितारे दोस्त से ज्यादा कुछ नहीं हैं। सूत्र ने बताया कि, 'ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि विकी कौशल मालविका के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। दोनों बचपन के दोस्त हैं।' रिपोर्ट्स के मुताबिक मालविका हर साल विकी को राखी भी बांधती हैं और ऐक्टर को अपना राखी ब्रदर मानती हैं। बता दें कि, ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि विकी कौशन की इन दिनों मालविका मोहन से क्लोजनेस बढ़ रही है। रिलेशनशिप की बातों को उस समय ज्यादा लाइमलाइट मिली थी जब विकी मालविका के घर खाना खाने पहुंचे थे और उन्होंने इस दौरान का एक विडि...

अर्जुन कपूर से रिश्ते और उम्र के फासले पर मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी

Image
ने के साथ पहली बार अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने अपनी लव लाइफ के साथ ही ट्रोल किए जाने और अर्जुन के साथ ऐज गैप को लेकर बातें होने पर भी अपनी राय रखी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने जिंदगी में दोबारा प्यार पाने को लेकर बात करते हुए कहा कि वह रिलेशनशिप में जाने को लेकर तैयार नहीं थीं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें दिल टूटने का डर था। हालांकि, वह एक बार फिर से प्यार का अनुभव भी करना चाहती थीं और एक रिलेशनशिप को आगे बढ़ाना चाहती थीं, इसने उन्हें हिम्मत दी और उन्होंने चांस लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने यह चांस लिया। अर्जुन के साथ उम्र में बड़े होने के कारण भी मलाइका को अक्सर निशाने पर लिया जाता है। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब कोई रिलेशनशिप में होता है तो उसके लिए ऐज गैप मायने नहीं रखता। कोई भी रिश्ता दो दिल और दिमाग के कनेक्ट होने से बनता है। उन्होंने आगे समाज को लेकर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि समय के साथ समाज की मानसिकता का विकास नहीं हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मलाइका ने कहा कि इस समाज में बड़ी उम्र के मर्द को अपने से...

फोटोज: जेठ-जेठानी की क्रिस्चन वेडिंग में खूबसूरत पिंक साड़ी में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा

Image
के जेठ और जेठानी ने शनिवार को फ्रांस में दोबारा शादी की। क्रिस्चन रीति-रिवाज से हुई इस शादी में जहां एक ओर सभी वेस्टर्न आउटफिट में थे तो वहीं प्रियंका चोपड़ा देसी लुक में नजर आईं। हल्की गुलाबी रंग की साड़ी में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। प्रियंका ने शादी के लिए लाइट पिंक कलर की साड़ी चुनी थी, जिसके साथ उन्होंने बेहद सेक्सी ब्लाउज पहना था। उन्होंने अपने बालों को जूड़े में स्टाइल किया था, जिसमें उन्होंने गुलाब लगाए हुए थे। इस देसी लुक के साथ उन्होंने लाइट जूलरी कैरी की थी। प्रियंका ने कानों में हैवी ईयररिंग और गले में पतली चेन पहनी थी। ऐक्ट्रेस के पति निक जोनस इस दौरान ब्लैक टक्सिडो में काफी डैशिंग लग रहे थे। वह ज्यादातर समय अपनी पत्नी को कंपनी देते दिखे। प्रियंका ने इस दौरान परिवार के साथ तो फोटो खिंचवाए ही, साथ ही में उन्होंने अलग से भी अपना फोटोशूट करवाया। बता दें कि, जो जोनस और सोफी टर्नर लंबे समय से रिश्ते में थे जिसके बाद उन्होंने इस साल मई महीने में लास वेगस में शादी की थी, जिसमें सिर्फ उनके करीबी लोग शरीक हुए थे। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies New...

कानपुर में रोकी गई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' की स्क्रीनिंग

Image
निर्देशक अनुभव सिन्हा की बहु-प्रशंसित फिल्म '' की कानपुर में स्क्रीनिंग एक धार्मिक समूह के विरोध के बाद रोक दी गई है। शुक्रवार को एक समूह ने सपना पैलेस थिअटर और आइनोक्स मल्टीप्लेक्स में घुसकर फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दी। उन्होंने फिल्म निर्माता के खिलाफ नारेबाजी की और पोस्टर भी फाड़ डाले। भविष्य में होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रदर्शकों ने शनिवार को एक बैठक की और पर्याप्त सुरक्षा प्रदान किए जाने तक फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने का फैसला किया है। एक सिनेमा हॉल के मालिक ने कहा कि शुक्रवार की परेशानी के बाद शनिवार के सभी शोज पर रोक लगा दी गई थी और कानपुर में अभी फिल्म प्रदर्शित नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, 'फिल्म की शुरुआत सभी शोज के साथ हुई थी, लेकिन हम उपद्रवी भीड़ द्वारा संपत्ति के संभावित नुकसान का खतरा नहीं उठा सकते। पुलिस भी हमें पर्याप्त सुरक्षा देने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। हमने वितरकों को सूचित कर दिया है कि हम कानपुर में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करेंगे।' कानपुर के पुलिस अधीक्षक अनंत देओ ने कहा कि उन्होंने सभी सर्कल ऑफिसर्स को यह सुनिश्चित करने क...

जो जोनस और सोफी टर्नर ने फ्रांस में कर ली शादी, प्रियंका और निक का दिखा खास अंदाज

Image
और ने फ्रांस में दूसरी शादी कर ली। बीते कुछ दिनों से इनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें खूब वायरल हो रही थीं। बता दें कि इससे पहले कपल ने लॉस वेगस में शादी की थी। इसके बाद अब उन्होंने ग्रांड वेडिंग किया। परिवार की छोटी बहू प्रियंका चोपड़ा भी शादी में शामिल हुईं। उनकी खूबसूरत तस्वीरें भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जो और सोफी की शादी की पहली तस्वीरें सामने आई हैं। दोनों ने अपने पूरे परिवार और दोस्तों के सामने शादी की रस्में पूरी कीं। तस्वीरों मे साफ दिखता है कि जोनस फैमिली में साल भर के अंदर ही एक और भव्य शादी हुई है। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने दिसंबर में जोधपुर में भव्य शादी की थी जिसकी तस्वीरें जब सामने आईं तो दुनिया देखती रह गई। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2X9jR1b

जब सलमान खान के हाथ से बंदर ने पिया पानी

Image
का मस्ती भरा अंदाज अकसर सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है। कभी उनका अपने भांजे के साथ मस्ती करते हुए विडियो वायरल होता है तो कभी मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए। अब उनका एक और विडियो सामने आया है जिसमें वह एक बंदर को पानी पिला रहे हैं। सलमान खान ने यह विडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सलमान खान ने एक वि़डियो शेयर किया है जिसमें वह एक बंदर को पानी ऑफर कर रहे हैं। हालांकि, इसे पानी पिलाना इतना आसान नहीं था। सलमान ने पहले प्लास्टिक की बोतल में बंदर को पानी दिया। अब भला बंदर बोतल से पानी कैसे पीता? जब उसके हाथों में बोतल नहीं आया तो सलमान ने उसे ग्लास में पानी डालकर पिलाया। सलमान ने इस विडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हमारा प्लास्टिक की बोतल से पानी नहीं पीता।' 'भारत' की रिलीज के बाद इन दिनों सलमान अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इसके बाद वह अपने आने नए प्रॉजेक्ट 'दबंग 3' और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' के लिए काम शुरू करेंगे। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat T...

जायरा वसीम ने किया ऐक्टिंग छोड़ने का ऐलान, कहा- 'ईमान से भटक रही थी'

Image
जायरा वसीम ने काफी कम उम्र और कम समय में ही अपनी दमदार से बॉलिवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है। अब वह सोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में पर्दे पर नजर आएंगी। हालांकि, अब उनके एक पोस्ट ने उनके फैन्स के बीच हलचल मचा दी है। के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया है जिसमें उन्होंने ऐक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया है। जायरा ने लिखा है कि बॉलिवुड में उनके 5 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने बताया है कि कैसे 5 साल पहले लिए गए इस फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी। उनको शोहरत और लोगों का प्यार मिला। हालांकि, उन्हें ये सब कभी नहीं चाहिए था। उन्होंने लिखा है, 'मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं। यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है।' उन्होंने सोशल मीडिया पर 6 पन्ने की चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने कुरान का भी जिक्र किया है। उनका कहना है कि यह रास्ता उन्हें अल्लाह से दूर कर रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच यह भी चर्चा है कि जायरा ने यह पोस्ट किसी दबाव में लिखा है। बता दें कि 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इस फिल्म में जायरा वसीम के अ...

'गुड न्यूज' के लिए एक्साइटेज हैं प्रियंका-निक लेकिन यह है मुश्किल

Image
और ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी। उनकी शादी की चर्चा सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनिया भर में हुई थी। शादी के बाद से ही कपल दुनिया भर में सुर्खियों में रहता है। इन दिनों निक के भाई जो जोनस और सोफी टर्नर की शादी से दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सामने आ रही हैं। दोनों के रोमांस को देखते हुए फैन्स को इंतजार है कि प्रियंका और निक 'गुड न्यूज' कब देंगे। अब इस बारे में कुछ खबरें सामने आई हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका और निक अपनी फैमिली स्टार्ट करना चाहते हैं। हालांकि 'सकर' स्टार निक जोनस आने वाले दिनों में जोनस ब्रदर्स के साथ टुअर पर होंगे। ऐसे में वह पीसी को अपना समय नहीं दे पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सफर में निक प्रियंका के साथ ही रहना चाहते हैं। लेकिन टुअर की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाएगा। खबरों की मानें तो प्रियंका और निक फैमिली शुरू करने के लिए एक्साइटेड हैं। निक प्रियंका और अपने बच्चे को पूरा समय देना चाहते हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2xhCp54...

स्वरा भास्कर ने आइपीएस से कहा, 'मुझे ट्रोल करने की बजाय अपना काम करिए'

Image
ट्रोल होना के लिए कोई नई बात नहीं है। ज्यादातर सिलेब्रिटीज ट्विटर पर ऐसी बातों का जवाब नहीं देते हैं लेकिन स्वरा हमेशा से ही ट्रोलर्स को खुलकर जवाब देती आई हैं। अब एक अधिकारी ने स्वरा पर उंगली उठाई तो स्वरा ने उन्हें भी खरी खोटी सुना दी। कुछ दिन पहले स्वरा भास्कर ने झारखंड में हुई तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग के खिलाफ लोगों को साथ आने का निवेदन किया था। स्वरा ने लिखा था, 'भगवान के नाम पर एक और हत्या हो गई। लिंचिस्तान नहीं बनेंगे। 26 जून को शाम 5 बजे दिल्ली की सड़कों पर आएं। तबरेज के लिए कैंडल मार्च निकालेंगे।' इसपर गुजरात कैडर के आइपीएस विपुल अग्रवाल ने स्वरा को आड़े हाथों लिया। बता दें, विपुल फिलहाल अहमदाबाद में अडिशनल कमिश्नर ऑफ रिफॉर्म्स के तौर पर पोस्टेड हैं। उन्होंने स्वरा के ट्वीट के जवाब में उनपर एकतरफा होने का आरोप लगाया। स्वरा ने भी विपुल को जवाब देने में देर नहीं की। उन्होंने उनके जवाब में लिखा, 'सर...मैं एक्‍ट्रेस हूं। मेरा एकतरफा होना या न होना किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है। आप एक आईपीएस अधिकारी हैं। आप एक राज्‍य की वैधानिक सत्‍ता के साधन माने जाते हैं। आपके ...

आर्टिकल 15: रात भर जागकर शोषितों के बारे में पढ़ते थे आयुष्मान खुराना

Image
की फिल्म '' रिलीज हो चुकी है और फिल्म और क्रिटिक्स दोनों ही फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में आयुष्मान की परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ हो रही है। आयुष्मान फिल्म में एक नए लेकिन कड़े आइपीएस की भूमिका निभा रहे हैं जो समाज में के कारण लोगों की दयनीय हालत देखकर दंग है। आयुष्मान ने इस किरदार के साथ जुड़ी अपनी भावनाएं शेयर की हैं। आयुष्मान ने कहा 'मैं वर्दी वाले पुरुष और महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूं। जब मैंने वर्दी पहनी तो मेरे आसपास का ऑरा बदल गया। मेरी बॉडी लैंग्वेज बदल गई। फिल्म एक बाहरी के नजर से ग्रामीण भारत की जाति व्यवस्था को दिखाती है। पहली बार मैं परिस्थितियों का शिकार नहीं बल्कि मास्टर के किरदार में हूं।' आयुष्मान ने फिल्म की तैयारियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने डॉ. बी.आर. आंबेडकर द्वारा बताए गए जाति भेद के बारे में खूब पढ़ा। आयुष्मान कई रातें जागकर हमारे देश में शोषित लोगों के बारे में पढ़ते रहे। आयुष्मान का कहना है कि 'आर्टिकल 15' में पुलिस का किरदार निभाना उनके लिए काफी इमोशनल था। पढ़ें: फिल्म से उम्मीदों के बारे में पूछने पर आय...

बढ़ रही है विकी कौशल और मालविका मोहन में नजदीकियां!

Image
इन दिनों बॉलिवुड के सबसे चार्मिंग और हैंडसम बैचलर्स में से एक हैं। कुछ महीनों पहले उनका हरलीन सेठी से ब्रेकअप हुआ है। इसके बाद उनका नाम कटरीना कैफ, हुमा कुरैशी और भूमि पेडनेकर सहित कई कलाकारों से जुड़ा। हालांकि किसी ने इस रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई। अब खबर है कि विकी और 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' फेम में नजदीकियां बढ़ रही हैं। एक सूत्र ने बताया कि विकी और मालविका एक दूसरे को बचपन से जानते हैं और एक दूसरे का साथ काफी पसंद करते हैं। मुंबई में विकी कितने भी बिजी हों, लेकिन कई बार मालविका के घर लंच या डिनर करने जाते हैं। अब ऐसा लग रहा है कि दोनों का रिलेशनशिप और भी मजबूत हो रहा है। पढ़ें: हाल ही में विकी अपने भाई सनी के साथ मालविका के घर डिनर के लिए गए थे। सूत्रों के अनुसार विकी को घर का बना साउथ इंडियन खाना बहुत पसंद है और इसलिए वह कई बार वह मालविका के घर जाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि मालविका के घर पर खाने का विडियो भी विकी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं। पढ़ें: बता दें कि बीते दिनों विकी कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए काफी तारीफ हुई थी। अब वह चर्चा है कि अब वह फ...

नीतू कपूर ने पति, बेटे और दामाद के लिए लिखी इमोशनल बात

Image
ऐक्ट्रेस इन दिनों अपने पति के साथ न्यू यॉर्क में हैं। ऐक्टर को कैंसर डिटेक्ट होने पर यह स्टार कपल पिछले साल से ही यूएस में हैं। इस दौरान नीतू कई तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं, जिनमें से कई फैमिली पिक्स होती हैं। उन्होंने एक बार फिर फैमिली पिक शेयर की है जिसमें रणबीर, ऋषि कपूर और उनके दामाद भारत साहनी दिखाई दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर फोटो में तीनों ही काला चश्मा लगाए काफी कूल दिख रहे हैं। तस्वीर के साथ नीतू ने तीनों के लिए इमोशनल मेसेज भी लिखा है जो उनका इनके लिए प्यार दिखाता है। 'साफ दिल काफी आकर्षक होते हैं और इन तीनों के पास ही यह खासियत है। ये व्यक्तिगत रूप से काफी मजबूत, साफ दिल और शानदार विवेक वाले है। मेरे सुपरमेन। #threescompany #familytime'। बता दें कि, ऋषि कपूर के इस साल सितंबर के महीने में भारत लौटने की संभावना है। कुछ ही समय पहले यह पुष्टि हुई थी कि ऋषि कपूर को कैंसर है, जो अब ठीक हो चुका है। वह बचे हुए इलाज के लिए फिलहाल न्यू यॉर्क में ही रुके हुए हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खब...

सोनम कपूर ने बताया क्यों फिल्म 'खूबसूरत' में इंडियन की जगह था पाकिस्तानी हीरो

Image
बीटाउन की फैशनिस्टा और बड़ी सिलेब्रिटीज में से एक हैं, हालांकि स्टार किड होने के बावजूद उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने में काफी मेहनत की है। हाल ही में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बारे में बात की। सोनम ने बताया कि लोग कहते हैं कि स्टारकिड होने के कारण काम आसानी से मिल जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि, 'किसी को नहीं पता कि मैंने फिल्म सांवरिया, दिल्ली6 और अपनी हर मूवी को पाने के लिए ऑडिशन दिया है। स्टारकिड होने से आपको बस शुरुआत में किसी से मिलने का मौका मिल जाता है।' साल 2014 में आई फिल्म '' के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि मूवी में उनके साथ कोई भी हीरो स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार नहीं था, ऐसा खासतौर पर फिल्म के नाम के कारण था। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि उन्हें पाकिस्तान से को लाना पड़ा। सोनम ने कहा कि फिल्म के कारण फवाद बड़े स्टार बन गए। फवाद की तारीफ करते हुए सोनम ने कहा कि वह काफी कॉन्फिडेंट हैं। पढ़ें: लेटेस्ट फिल्म प्रॉजेक्ट की बात करें तो सोनम इन दिनों फिल्म 'द जोया फैक्टर' की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके...

काजोल ने शेयर की पूल में इंजॉय करते अजय और बेटे युग की तस्वीर

Image
बिजी शेड्यूल में से टाइम निकालते हुए स्टार कपल और अपने बच्चों के साथ एक बार फिर फैमिली ट्रिप पर निकले हैं। नेचर के बीच हॉलिडे मनाना पसंद करने वाले इस कपल ने इस बार पहाड़ और जंगल को चुना है। इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। हॉलिडे ट्रिप की लेटेस्ट तस्वीर काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इसमें अजय देवगन और उनका बेटा युग पूल में इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं। जहां युग के चेहरे पर स्माइल है तो वहीं उसे पकड़े अजय नेचर को निहारते दिख रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन देते हुए आसपास मौजूद नेचर की खूबसूरती की तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'पहाड़ों के बीच में हमारे आसपास मौजूद महिमा के बारे में सोचते हुए...'। इससे पहले भी काजोल ने एक फोटो शेयर किया था, जिसमें देवगन फैमिली कार के पास खड़े होकर पोज देती दिख रही है। फोटो में इस रोड ट्रिप की खुशी स्टार कपल और उनके बच्चों के चेहरे पर साफ नजर आई। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2LsrU7o

फोटोज: जेठानी की प्री-वेडिंग पार्टी में प्रियंका चोपड़ा दिख रही थीं बेहद खूबसूरत

Image
जोनस के जेठ और जेठानी लॉस ऐंजिलिस में शादी करने के बाद अब फ्रांस में ग्रैंड वेडिंग कर रहे हैं। इस सप्ताह के अंत में उनकी शादी होगी। इससे पहले इस कपल ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए प्री-वेडिंग पार्टी रखी, जिसमें प्रियंका काफी खूबसूरत लुक में शरीक हुईं। प्रियंका चोपड़ा ने इस पार्टी के लिए थीम के अनुसार वाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस चुनी थी, जिसके साथ उन्होंने बालों को क्लासिक वेवी स्टाइल दिया था। उन्होंने मेकअप को न्यूड रखते हुए लिप्स को डार्क शेड के साथ हाइलाइट किया था। वैसे प्री-वेडिंग पार्टी की ओर भी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें स्वीट कपल जो जोनस और सोफी टर्नर कमाल के दिख रहे हैं। कुछ तस्वीरों में सोफी वाइट कलर का प्लेन गाउन पहनी दिखाई दे रही हैं। उनका हाथ थामे जो वाइट स्ट्राइप वाला ब्लैक सूट और वाइट शर्ट में दिखाई दिए। एक अन्य पार्टी में सोफी हॉट रेड ड्रेस में दिखाई दीं। साइड स्लिट के सेक्सी रेड गाउन में वह कमाल की नजर आ रही थीं। जो ने इस दौरान सोफी की ड्रेस से मैच करते कलर का सूट पहना था, जिसमें वह डैशिंग लग रहे थे। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movi...

वरुण धवन का विडियो देख छूट जाएगी हंसी

Image
ऐक्टर रील से लेकर रियल लाइफ में भी मस्तीभरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। शूटिंग के दौरान भी वह अक्सर अपने को-स्टार्स के साथ मस्ती मजाक करते हैं और इस दौरान के विडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। उन्होंने एक बार फिर ऐसा ही विडियो शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस विडियो में कैमरा वरुण धवन के चेहरे पर जाता है जो कहीं और देखते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक हाथ कैमरे के सामने आता है और वरुण के गाल दबाता है। इस पर वरुण बड़ी-बड़ी आंखें कर सामने वाले शख्स को देखने लगते हैं। इस मजेदार विडियो को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन लिखा है, 'जब आपके अंकल को आप क्यूट लगें'। विडियो में वरुण कैजुअल लुक में काफी रिलैक्स्ड नजर आ रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन इन दिनों फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनके साथ एक बार फिर श्रद्धा कपूर जोड़ी जमाती दिखेंगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2IYWROU

छोटी बच्ची की देशभक्ति से इम्प्रेस हुए सलमान खान, शेयर किया विडियो

Image
आजकल सोशल मीडिया पर ज्यादा ऐक्टिव हो गए हैं। वह अब लगभग रोज ही कोई नया विडियो या फोटो शेयर करते दिख रहे हैं। अब उन्होंने एक छोटी बच्ची का विडियो शेयर किया है, जिसमें वह देशभक्ति पर भाषण देती दिख रही है। विडियो में सलमान खान बच्ची के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। स्कर्ट-टॉप पहनी बच्ची बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ देशभक्ति पर अपना भाषण शुरू करती है और पूरे जोश के साथ जय हिंद बोलते हुए इसे खत्म करती है। बच्ची के जोश और कॉन्फिडेंस को देख दबंग खान काफी इम्प्रेस हुए और उन्होंने तालियां बजाईं। वहां मौजूद बाकी लोगों की भी तालियां विडियो में सुनीं जा सकती हैं। इस विडियो को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'बच्चे बच्चे में है भारत'। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म 'दबंग 3' में दिखाई देंगे। यह फिल्म इस साल 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31YTqyZ

सचिन तेंडुलकर ने दिया ड्राइविंग पर ज्ञान तो शाहरुख खान का आया मजेदार जवाब

Image
बॉलिवुड किंग ने फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके को फैन्स के लिए और खास बनाते हुए उन्होंने एक विडियो शेयर किया था जिसमें वह बाइक चलाते दिख रहे हैं। शाहरुख इस दौरान हेल्मेट नहीं लगाए थे, जिसे लेकर ने उन्हें ट्विटर पर ही टोका। अब इस पर किंग खान ने भी जवाब दिया है। शाहरुख खान ने सचिन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मास्टर ब्लास्टर को मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, 'मेरे दोस्त हेल्मेट पहनकर, ऑन ड्राइव, ऑफ ड्राइव और स्ट्रेट ड्राइव करना आप से ज्यादा बेहतर कौन सिखा सकता है! मैं अपने पोते-पोतियों को बताऊंगा कि मुझे अपने ड्राइविंग लेसन खुद ग्रेट सचिन तेंडुलकर से मिले हैं। आपसे फिश करी पर जल्द मुलाकात होगी। थैंक यू।' क्या था सचिन का कॉमेंट विडियो में हेल्मेट के बिना ड्राइव करते शाहरुख को सचिन ने उन्हीं कि फिल्मों के टाइटल का इस्तेमाल करते हुए टोकने भरे अंदाज में लिखा, 'डियर बाजीगर चक दे हेल्मेट न करें। जब तक है जान बाइक चलाते समय हमेशा हेल्मेट पहनें। 27 साल पूरे करने पर बधाई। जल्द मुलाकात होगी दोस्त'। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi...

जूतों की कीमत जान ऋषि कपूर को लगा शॉक

Image
बीटाउन के रिच सिलेब्रिटी में से एक भी हैं, लेकिन न्यू यॉर्क में जब वह एक शू स्टोर में गए तो वहां पर जूतों की कीमत सुन उनके भी होश उड़ गए। ये कीमतें इतनीं ज्यादा थीं कि ऋषि ने इन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया और अपनी भावनाएं जाहिर कीं। ऋषि कपूर ने ट्विटर अकाउंट पर एक स्नीकर शॉप की तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें बड़ी संख्या में स्टाइलिश स्नीकर्स दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ ऋषि कपूर ने फैन्स को जानकारी देते हुए बताया, 'न्यू यॉर्क की सबसे बड़ी स्नीकर की दुकान जो मैंने देखी उसमें 12,000 से भी ज्यादा स्टाइल और मॉडल थे। मैं यह देखकर दंग रह गया कि यहां पर स्नीकर्स की कीमत $40,000,$27,000,$25,000,$20,000 है और ज्यादातर स्नीकर्स $5,000 या उससे ऊपर की कीमत में बिकते हैं'। वैसे ऋषि कपूर ने जो कीमतें बताईं उसे सुन या देख कोई भी हैरान हो जाएगा। स्नीकर्स के इन डॉलर रेट्स को भारतीय रुपये में कन्वर्ट किया जाए तो इनकी कीमत होती है: 40,000 डॉलर: 27,58,012 रुपये 27,000 डॉलर: 18,61,658 रुपये 25,000 डॉलर: 17,23,757 रुपये 20,000 डॉलर: 13,79,006 रुपये 5,000 डॉलर: 3,44,751 रु...

दिया मिर्जा ने बताईं 'संजू' की शूटिंग के दौरान की परेशानियां

Image
को बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेस में एक माना जाता है। हालांकि दिया अब सीमित फिल्मों में ही काम करती हैं लेकिन वह बॉलिवुड में लगातार ऐक्टिव हैं। पिछली बार दिया के साथ फिल्म '' में दिखाई दी थीं। संजय दत्त की इस बायॉपिक में उन्होंने का किरदार निभाया था। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिया मिर्जा ने शूटिंग के दौरान के कई एक्सपीरियंस भी बताए थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपनी एक खास परेशानी भी बताई थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह शूटिंग किया करती थीं तो हर वक्त मान्यता की तरह मुस्कुराते रहना बहुत मुश्किल होता था। दिया ने आगे कहा कि जब वह मुस्कुराती हैं तो उनके दांत दिखाई देते हैं जबकि मान्याता की मुस्कुराहट में कभी भी उनके दांत नहीं दिखते। उन्होंने कहा कि बिना दांत दिखाए मुस्कुराना उनके लिए बहुत कठिन था। बता दें कि राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 'संजू' साल 2018 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी के सभी छिपे पहलुओं को दिखाया गया था। फिल्म में रणबीर कपूर के काम की भी काफी तारीफ हुई थी। from Bollywood News in Hin...

'सुपर 30' के गाने 'बसंती नो डांस' में 'शोले' फिल्म का मजेदार पंच

Image
'सुपर 30' फिल्म के मेकर्स ने अब फिल्म का तीसरा गाना रिलीज किया है, जिसका नाम है 'बसंती नो डांस'। 'जुगराफिया' और 'पैसा' के बाद यह तीसरा गाना है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इस गाने के जरिए भाषा के आधार पर किए जाने वाले भेदभाव पर तंज कसा गया है। आम धारणा है कि इंग्लिश बोलने वाले लोग हिंदी बोलने वाले लोगों से ज्यादा सुपीरियर होते हैं। यह गाना इस धारणा पर करारी चोट और टिप्पणी करता है। इस गाने को ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'अंग्रेजी का डर हटाओ। क्यूँकि ऐसे बहुत से दरवाजे हैं दुनिया में जो सिर्फ इसीलिए नहीं खुलते क्यूँकि लोग 'May I come in' नहीं कह पाते।' इस गाने की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें फिल्म 'शोले' के मशहूर डायलॉग 'बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना' को दिलचस्प अंदाज में पिरोया गया है। आप यह गाना देखेंगे तो खूब इंजॉय करेंगे। इस गाने को रितिक रोशन और स्टूडेंट्स पर फिल्माया गया है। इस गाने में रितिक ने डांस भी नहीं किया है। बावजूद इसके वह प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं। गाने में ऐक्टर अमित साध...

शाहरुख खान के विडियो पर सचिन तेंडुलकर ने दे डाली नसीहत

Image
हाल में बॉलिवुड के सुपरस्टार ने इंडस्ट्री में अपने 27 साल पूरे किए हैं। इस मौके पर शाहरुख ने अपने सभी फैन्स और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया। इसके लिए शाहरुख ने सोशल मीडिया पर अपना एक विडियो शेयर किया था। हालांकि उन्हें अपने इस विडियो पर लिटिल मास्टर की नसीहत भी मिल गई है। दरअसल शाहरुख विडियो में बिना हेलमेट के एक बाइक राइड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी पर सचिन ने उन्हें हेलमेट पहनने की नसीहत दी है। सचिन ने शाहरुख के इस विडियो पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'डियर बाजीगर, डोंट 'चक' दे हेलमेट। जब तक है जान तब तक बाइक पर हेलमेट जरूर पहनें। 27 साल पूरे करने के लिए बहुत बधाई। जल्द ही मिलते हैं मेरे दोस्त।' इससे पहले शाहरुख ने इस विडियो को शेयर करते हुए फैन्स का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने इसके साथ संदेश लिखा, 'हेलो दोस्तों, भारतीय सिनेमा में 27 सालों के लिए मैं आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो कि पृथ्वी पर बिताए मेरे जिंदगी का बिल्कुल आधा है। मैं 20 साल से अधिक समय से आपका मनोरंजन करने की कोशिश करता आ रहा हूं, कभी-कभी इसमें सफल हुआ तो कई बार असफल हुआ हूं। इसलिए, इतने ...

बेटी सुहाना हुई ग्रैजुएट, पापा शाहरुख बोले-स्कूल खत्म हुआ है, सीखना नहीं

Image
इस वक्त खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और उनका सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया। आखिर बात ही ऐसी है। दरअसल उनकी बेटी सुहाना ने ग्रैजुएशन पूरी कर ली है। हाल ही में सुहाना की ग्रैजुएशन सेरेमनी हुई थी, जिसमें सुहाना को एक नाटक में बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए रसेल कप मिला। शाहरुख की वाइफ गौरी ने इसका एक विडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। बेटी सुहाना की इस सफलता से शाहरुख अपनी खुशी रोक नहीं पाए और ट्विटर पर बेटी व बीवी गौरी के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, '4 साल हो गए। आखिरकार ग्रैजुएशन हो गई। लास्ट पिज्जा, लास्ट ट्रेन राइड..सब लास्ट..और अब असली दुनिया में पहला कदम...स्कूल खत्म हुआ लेकिन सीखना नहीं।' इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया है और साथ सुहाना की फोटो भी पोस्ट की है। इस ट्वीट में शाहरुख ने लिखा, 'स्कूल का आखिरी दिन। तुम्हारी आगे की जिंदगी में नए अनुभव और रंग भरने के लिए तैयार...' बता दें कि भले ही सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हों। भले ही अपनी कैजुअल आउटिंग, ड्रेसअप और स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती हैं, लेकिन वह पढ़ाई में भी अव्वल हैं। इतना ही नहीं वह डांस भी ...

'मरजावां' में नुसरत भरूचा का आइटम सॉन्ग, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लगाए ठुमके

Image
ऐक्ट्रेस इन दिनों फूली नहीं समा रही हैं। एक तरफ तो उनके झोली में 4 फिल्में हैं, तो वहीं अब की फिल्म 'मरजावां' में भी उनकी धमाकेदार एंट्री हो गई है। नुसरत इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग करते हुए नजर आएंगी। इस आइटम सॉन्ग का नाम है 'पिऊं डटके' जिसे रैपर और सिंगर बादशाह ने गाया और कंपोज किया है। नुसरत ने हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस गाने की शूटिंग की। यह गाना एक राजस्थानी लोक संगीत से प्रेरित है। इस गाने में सिद्धार्थ और नुसरत के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री होगी और इसकी झलक इस फोटो में भी देखी जा सकती है। यह फोटो इसी गाने से है। 'मरजावां' को मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है, जबकि भूषण कुमार और दिव्या खोसला कुमार इसे प्रड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में सिद्धार्थ के ऑपोजिट तारा सुतारिया नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ का बिहारी अंदाज देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ ने खुद से कुछ स्टंट सीन भी किए हैं। इनमें से एक तो फायर स्टंट सीन है जो उन्होंने मुंबई में शूट किया। बात करें नुसरत की, तो इस फिल्म के अला...

इंग्लिश फिल्म में काम करना चाहती हैं कटरीना कैफ?

Image
की गिनती अब बॉलिवुड की बड़ी हिरोइनों में होती हैं। अब कटरीना बॉलिवुड के बाद इंटरनैशनल फिल्मों में काम करने का मन बना चुकी हैं। खबरों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण जैसे बॉलिवुड ऐक्टर्स की तरह ही कटरीना भी में काम करना चाहती हैं। एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय कटरीना ने एक इंग्लिश स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद इस फिल्म में काम करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें यह इंग्लिश फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। वैसे बता दें कि हिंदी फिल्मों में काम करने के अलावा कटरीना पहले साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि कटरीना कैफ ने अपने यूएस ट्रिप के दौरान फॉक्स स्टूडियोस के बॉस से भी मिलाकात की थी। बताया जा रहा था कि वह 'अवेंजर्स' स्टार जर्मी रेनर के साथ एक फिल्म में काम कर सकती हैं। इस बीच बता दें कि कटरीना की पिछली फिल्म '' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब कटरीना रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म '' में काम कर रही हैं। इस फिल्म में वह लंबे समय बाद एक बार फि...

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का नहीं हुआ ब्रेकअप, यह रहा सबूत

Image
हाल ही में खबर आई थी कि का उनके बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया है, लेकिन यह सच नहीं है। कम से कम रोहमन के कॉमेंट को देखकर तो ऐसा ही लगता है। सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह एक बेबी के साथ नजर आ रही हैं। सुष्मिता का यह अंदाज काफी क्यूट लग रहा है, लेकिन इससे भी ज्यादा क्यूट है उनके बॉयफ्रेंड रोहमन द्वारा किया गया कॉमेंट। रोहमन ने सुष्मिता की इस फोटो पर लिखा, 'माई बेबी विद ए बेबी।' इस कैप्शन के साथ उन्होंने एक किसिंग इमोजी भी पोस्ट किया है। वाकई रोहमन का यह कॉमेंट काफी अडोरेबल है। साथ ही इससे उन अफवाहों पर भी विराम लग गया जिनमें कहा जा रहा था दोनों का ब्रेकअप हो गया था। सुष्मिता और रोहमन एक फैशन शो के दौरान मिले थे। उस वक्त दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा। हालांकि कुछ महीने पहले सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वह रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। तब से दोनों सोशल मीडिया पर एक साथ अपने पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में रोहमन सुष्मिता के भाई राजीव की शादी में भी नजर आए थे। बात करें सुष्मिता के फिल्म ...

सुनैना रोशन के बारे में बोलीं कंगना रनौत, 'फैमिली रख रही है ध्यान'

Image
पिछले कुछ दिनों से की बहन चर्चा में हैं। दरअसल की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर यह आरोप लगाया था कि रितिक रोशन का परिवार सुनैना को टॉर्चर कर रहा है क्योंकि वह एक मुस्लिम युवक से प्यार करती हैं। इसके बाद सुनैना ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि रंगोली के सारे आरोप बिल्कुल सच हैं और वह कंगना रनौत से इस मामले में मदद मांगेंगी। अब इस मामले पर पहली बार कंगना रनौत का रिऐक्शन सामने आया है। हाल में कंगना रनौत ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि सुनैना रोशन से उनकी बात हो चुकी है। कंगना ने कहा कि सुनैना बिल्कुल ठीक हैं और उनकी फैमिली उनका ठीक से ख्याल रख रही हैं। देखें, विडियो: बता दें कि इससे पहले सुनैना के परिवार पर आरोपों के बाद उनके बॉयफ्रेंड रुहेल अमीन भी मीडिया के सामने आए थे। उन्होंने भी सुनैना के आरोपों को सही बताया था और कहा था कि रोशन परिवार को केवल उनके मुस्लिम होने पर आपत्ति है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2XhcM3u

लोगों को रास नहीं आया प्रियंका और निक का यह रोमांटिक अंदाज, किए ऐसे कॉमेंट

Image
ऐसा कई बार हुआ है कि जब ने के साथ अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर डालीं उन्हें ट्रोल किया गया। सिर्फ निक के साथ ही नहीं बल्कि प्रियंका खुद अपनी सोलो फोटोज भी डालती हैं तो कई बार लोग उन पर भी उलूल-जुलूल कॉमेंट कर देते हैं। हाल ही में प्रियंका ने निक जोनस के साथ अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की और कैप्शन लिखा, 'इट्स इन द एयर...लव'। अब कुछ लोगों को प्रियंका और निक का यह अंदाज भी रास नहीं आया और अपमानजनक कॉमेंट कर डाले। एक यूजर ने लिखा, 'बस कर दो यार अब', तो वहीं एक अन्य यूजर ने प्रियंका और निक को मां-बेटा ही बता दिया और लिखा, 'लग रहा है जैसे बच्चा मम्मी से पैसे मांग रहा हो।' प्रियंका और निक की यह फोटो इसी तरह के कॉमेंट से भरी पड़ी है। हालांकि कुछ लोगो ऐसे भी हैं जिन्होंने दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री की तारीफ की। हाल ही में प्रियंका निक के साथ पैरिस घूमने भी गईं और वहां से भी उन्होंने कई खूबसूरत और हसीन फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। वैसे एक बात है प्रियंका को भले ही काफी ट्रोल किया जाता रहा हो, लेकिन उन्होंने कभी ट्रोलर्स को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। कुछ वक्त पहले ज...

बदल गया कंगना-राजकुमार राव की फिल्म 'मेंटल है क्या' का टाइटल

Image
पिछले काफी समय से और की फिल्म '' चर्चा में है। कुछ दिनों पहले ऐसी चर्चा भी सामने आएगी कि इस फिल्म के नाम पर आपत्ति जताई गई है और इसका टाइटल बदला जा सकता है। अब खबर आ रही है फिल्म के मेकर्स ने फाइनली इस फिल्म का नाम बदलकर '' कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को सीबीएफसी (सेंसर बोर्ड) के सदस्यों, फिल्म के प्रड्यूसर और फिल्म की लीड हिरोइन कंगना रनौत ने लंबी चर्चा की। इस चर्चा में फिल्म के टाइटल के अलावा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दें कि इंडियन साइके ट्री सोसायटी ने इस फिल्म के टाइटल को असंवेदनशील करार दिया था और इसे बदले जाने की मांग की थी। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फिल्म के कई सीन में 'मेंटल' शब्द का इस्तेमाल किया गया है और अब इसे फाइनल एडिट में म्यूट कर दिया जाएगा। फिल्म को मामूली बदलावों और लगभग बिना कट के यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है। अब इस फिल्म का ट्रेलर अगले हफ्ते आ सकता है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Xgedzf

स्ट्रैपलेस बिकीनी में मौनी रॉय के हॉट अंदाज ने फैन्स को किया घायल

Image
ने अभी तक भले ही चंद फिल्मों में काम किया हो, लेकिन वह छोटे परदे से लेकर बड़े परदे पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। इसकी वजह सिर्फ उनके लुक्स या ऐक्टिंग नहीं हैं बल्कि सोशल मीडिया पर फैन्स से मुखातिब होना भी है। मौनी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिनपर फैन्स भी खूब कॉमेंट करते हैं। अब हाल ही में मौनी ने अपनी एक बोल्ड फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह स्ट्रिप वाली स्ट्रैपलेस वाली ब्लैक कलर की बिकीनी में नजर आ रही हैं। इस बिकीनी में मौनी काफी हॉट लग रही हैं। फैन्स भी मौनी के इस बोल्ड अवतार को काफी पसंद किया और तारीफों के पुल बांध दिए। किसी ने मौनी को हॉट, सेक्सी कहा तो किसी ने उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बता दिया। वैसे यह पहली बार नहीं है जब मौनी ने इस तरह बिकीनी में अपने फोटोज शेयर की हों, इससे पहले भी वह कई बार बिकीनी पहन चुकी हैं। बात करें उनकी फिल्मों की, तो मौनी ने अक्षय कुमार स्टारर 'गोल्ड' से बॉलिवुड डेब्यू किया था और उसमें उनकी ऐक्टिंग को काफी सराहा गया है। अब वह 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा 'मेड ...

'आर्टिकल 15' में चमके लखनऊ के कलाकार

Image
बॉलिवुड की गलियों में ‘आर्टिकल 15’ से लखनऊ फिर चमक रहा है। मार्च-अप्रैल में शूट हुई फिल्म 'आर्टिकल 1'5 शुक्रवार को रिलीज हो गयी। फिल्म में मलिहाबाद, माल, अर्जुनगंज, सुल्तानपुर रोड, महानगर की पीएसी कॉलोनी, एपी सेन रोड सहित कई अन्य लोकेशंस नजर आ रही हैं। साथ ही नजर आ रहे हैं शहर के वे कलाकार, जिन्होंने फिल्म के लीड हीरो के अलावा मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, सायनी गुप्ता जैसे बड़े कलाकारों के साथ महत्वपूर्ण किरदार निभाकर पर्दे पर अपनी भरपूर मौजूदगी दर्ज कराई है। हम आपको शहर के इन्हीं कलाकारों के बारे में बता रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने की थी बहुत तारीफ: जिया खान लखनऊ में शूट हुई 'इशकजादे', 'डेढ़ इिश्कया', 'जॉली एलएलबी-2', 'रेड' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके चौक के जिया खान फिल्म में मरने वाली दूसरी लड़की के पिता बने हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म में मेरा दस दिन का शेड्यूल था लेकिन लगातार शूटिंग न होने की वजह से करीब एक महीना लग गया। मुझे कभी-कभी देर रात शूटिंग स्पॉट पर पहुंचना पड़ता था। आयुष्मान खुराना मुझसे और राजू से बहुत इम्प्रेस हुए थे। हम गा...

'कबीर सिंह' की आलोचना पर बेटे शाहिद कपूर के बचाव में उतरीं मां नीलिमा

Image
इन दिनों के सितारे बुलंदियों पर है। उनकी फिल्म '' ने महज 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। एक और जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस में सफलता के झंडे गाड़ रही है, तो वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसा वर्ग भी है जो इस फिल्म की जमकर आलोचना कर रहा है। हालांकि ट्रेड ऐनालिस्ट ऐसा मानते हैं कि इन आलोचनाओं का फिल्म को अच्छा फायदा मिल रहा है। वहीं कुछ लोगों को इस बात से आपत्ति है कि फिल्म से वायलेंस और महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों को बढ़ावा मिल रहा है। कई लोगों ने इस फिल्म को बॉयकॉट करने तक की बात कह डाली। पिछले दिनों अपने भाई शाहिद के साथ सक्सेस का जश्न मना रहे ईशान खट्टर अपने भाई के सपॉर्ट में उतरे हैं। यही नहीं उनकी मां ने भी अपने बेटे के बचाव में इंस्टाग्राम पर एक मैसेज किया है। दरअसल ईशान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में ईशान ने शाहिद को फिल्म की सक्सेस के लिए बधाई दी है। इस पर एक यूजर ने लिखा, 'नारी द्वेष का स्वीट जस्टिफिकेशन अच्छा है.. बहुत अच्छा है..'! इस पर ईशान रिप्लाई करते हुए लिखा, 'नहीं, असल में क्या बिल्कुल विपरीत है। यह ए...

सुहाना खान को कॉलेज में मिला अवॉर्ड, गौरी खान ने शेयर किया विडियो

Image
शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना इन दिनों इंग्लैंड के आर्डिंग्ली कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं। ऐसा लग रहा है कि गौरी खान ने सुहाना के कॉलेज में एक समारोह में भाग लिया है। गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विडियो पर शेयर किया। इस विडियो में आप देख सकते हैं कि सुहाना खान अपने कॉलेज में पुरस्कार ले रही हैं। गौरी खान ने इस विडियो के कैप्शन में लिखा, 'नाटक में असाधारण योगदान के लिए रसेल कप।' गौरी खान की पोस्ट पर फिल्ममेकर करण जौहर ने लिखा, 'बहुत गर्व है'। सुहाना खान की बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने लिखा, 'बधाई हो... अद्भुत'। वहीं, सुहाना खान के बॉलिवुड डेब्यू के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक है। दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी सुहाना खान की ऐक्टिंग की तारीफ की। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YjfLVN

ठगी मामले में अमीषा पटेल को रांची कोर्ट ने भेजा समन, हाजिर न होने पर हो सकती हैं अरेस्ट

Image
अभिनेत्री पर फिल्म '' के निर्माता ने 2.5 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाया था। निर्माता का आरोप है कि अमीषा पटेल ने उनसे नवंबर 2016 में डिजटल इंडिया के एक प्रोग्राम के दौरान रांची में मिली और अपने प्रॉडक्शन हाउस के पहले प्रॉजेक्ट (फिल्म) के लिए निर्माता से 2.5 करोड़ ले लिए। निर्माता का दावा है कि यह पैसा अमीषा पटेल ने अपने प्रॉडक्शन की पहली फिल्म में लगाया था। नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में निर्माता अजय सिंह बताते हैं, 'अमीषा पटेल के साथ हमारा एक एग्रीमेंट हुआ, जिसके मुताबिक उन्हें इंटरेस्ट के साथ हमारा पैसा जून 2018 में वापस करना था, लेकिन तय समय पर अमीषा ने पैसा वापस नहीं किया। कई बार पैसे मांगने पर अमीषा ने हमें ढाई करोड़ का चेक जरूर दिया, जो बाउंस हो गया। चेक बाउंस होने के बाद जब हमने अमीषा पटेल और उनके पार्ट्नर कुणाल गूमर से अपने पैसे की मांग की तो उन्होंने हमें डराना-धमकाना शुरू कर दिया।' अजय बताते हैं, 'अमीषा हमें धमकी देती थीं और कहती थीं कि पैसे वापस नहीं करेंगी, जो करना है कर लो। हमने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट का सहारा लिया और अक्टूबर ...

कानपुर में 'आर्टिकल 15' के विरोध में ब्राह्मणों का प्रदर्शन, फिल्म के शो किए गए रद्द

Image
कानपुर में फिल्म '' के विरोध में शुक्रवार दोपहर कई ब्राह्मण संगठनों ने मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हाल के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इसके चलते फिल्म के शो रद्द कर दिए गए। एसपी सिटी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि फिल्म के विरोध में प्रदर्शनों को देखते हुये जेड स्क्वेयर मल्टीप्लेक्स समेत सभी सिनेमाघरों में फिल्म के शोर रद्द करवा दिए गए। सिनेमा हालों में जैसे ही फिल्म शुरू हुई बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था। एसपी ने बताया कि अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद, सर्व ब्राह्मण सभा जैसे कई ब्राह्मण संगठनों ने फिल्म के ऐक्टर और प्रड्यूसर, डायरेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। उन्होंने बताया कि मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हाल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। बताते चलें कि अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो तीन नाबालिग लड़कियों के साथ रेप और मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। फिल्म में ईशा तलवार, एम नासर, मनोज पाहवा, ...

लखनऊ के शेफ ने अमिताभ बच्चन की डायट प्लान का किया खुलासा

Image
मशहूर हस्तियों की लाइफ से जुड़ी बातों को जानने के लिए लोग हमेशा उत्सुक रहते हैं। लोग उनके शौक, रिश्ते, आहार, फिटनेस के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं। अब बॉलिवुड के मेगास्टार की डायट प्लान के बारे में खुलासा हुआ है। अमिताभ बच्चन इस समय शूजित सरकार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की लखनऊ में शूटिंग कर रहे हैं। बिग बी लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए हैं। इस होटल के शेफ के अनुसार, होटल का स्टाफ अमिताभ की डायट की जानकारी के इंतजार में था। अब उन लोगों को अमिताभ की डायट का पता चला है। शेफ के अनुसार, अमिताभ बच्चन नाश्ते में एक गिलास दूध और अंडे की भुरजी लेते हैं। लंच में बिना तड़के की दाल और हरी सब्जियों के साथ दो से तीन रोटियां खाते हैं। वह चावल नहीं खाते हैं। शेफ ने बताया कि यह अपवाद था कि उन्होंने एक दिन पनीर की भुरजी का ऑर्डर दिया था। बिग बी डिनर में आमतौर पर केवल सूप लेना पसंद करते हैं। अमिताभ के मुताबिक, कुछ ही दिन ऐसे होते है जब सिर्फ सूप लेता हूं और खाना नहीं खाता हूं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाच...

'सुपर 30' : रितिक रोशन और मृणाल ठाकुर ने फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत की

Image
रितिक रोशन और मृणाल ठाकुर की आने वाली फिल्म '' काफी उतार-चढ़ाव के बाद 12 जुलाई को रिलीज होने को तैयार है। इस समय दोनों लीड ऐक्टर्स ने फिल्म के पहले राउंड के प्रमोशन की शुरुआत की है। रितिक रोशन और मृणाल ठाकुर को शुक्रवार को मुंबई में प्रचार करते देखा गया। रितिक और मृणाल प्रमोशन के दौरान मुस्कुरा रहे थे और शटरबग्स को पोज भी दिया। रितिक ने डेनिम और नीले रंग की प्रिंटेड शर्ट पहनी हुई थी जबकि मृणाल ने क्रीम कलर प्रिंटेड शर्ट और प्लाजो पहना हुआ था। बता दें कि 'सुपर 30' बिहार के मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित फिल्म है। फिल्म में रितिक रोशन ने मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाई है। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म रितिक रोशन और मृणाल ठाकुर के अलावा नंदीश सिंह, अमित साध, पंकज त्रिपाठी भी हैं। फिल्म में विजय वर्मा का कैमियो रोल है। यह फिल्म पहले 26 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन कंगना रनौत की फिल्म 'मेंटल है क्या' से न टकराए इस लिए फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया था। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies ...