आर्टिकल 15: रात भर जागकर शोषितों के बारे में पढ़ते थे आयुष्मान खुराना

की फिल्म '' रिलीज हो चुकी है और फिल्म और क्रिटिक्स दोनों ही फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में आयुष्मान की परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ हो रही है। आयुष्मान फिल्म में एक नए लेकिन कड़े आइपीएस की भूमिका निभा रहे हैं जो समाज में के कारण लोगों की दयनीय हालत देखकर दंग है। आयुष्मान ने इस किरदार के साथ जुड़ी अपनी भावनाएं शेयर की हैं। आयुष्मान ने कहा 'मैं वर्दी वाले पुरुष और महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूं। जब मैंने वर्दी पहनी तो मेरे आसपास का ऑरा बदल गया। मेरी बॉडी लैंग्वेज बदल गई। फिल्म एक बाहरी के नजर से ग्रामीण भारत की जाति व्यवस्था को दिखाती है। पहली बार मैं परिस्थितियों का शिकार नहीं बल्कि मास्टर के किरदार में हूं।' आयुष्मान ने फिल्म की तैयारियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने डॉ. बी.आर. आंबेडकर द्वारा बताए गए जाति भेद के बारे में खूब पढ़ा। आयुष्मान कई रातें जागकर हमारे देश में शोषित लोगों के बारे में पढ़ते रहे। आयुष्मान का कहना है कि 'आर्टिकल 15' में पुलिस का किरदार निभाना उनके लिए काफी इमोशनल था। पढ़ें: फिल्म से उम्मीदों के बारे में पूछने पर आयुष्मान कहते हैं कि इसके बाद इस मुद्दे पर चर्चा बढ़नी चाहिए। भारत रातोंरात नहीं बदल सकता है लेकिन फिल्मों से कम से कम ऐसे विषयों पर चर्चा शुरू तो की जा सकती है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31YUbIn

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक