'अंग्रेजी मीडियम' में स्टाइलिश पुलिसवाली बनेंगी करीना कपूर, पहला लुक आया सामने
स्टारर फिल्म '' में पुलिसवाली का रोल निभाती नजर आने वाली हैं। करीना पहली बार पर्दे पर कॉप का रोल प्ले करने करती दिखेंगी। हालांकि, इस किरदार के लिए भी उन्हें काफी स्टाइलिश लुक दिया गया है, जिसकी पहली तस्वीर सामने आ गई है। करीना कपूर की मैनेजर पूनम दमानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूटिंग के लिए रेडी होतीं बेबो की तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में करीना लाइट ब्राउन कलर के स्टाइलिश टॉप और ब्लू जींस में दिखाई दे रही हैं। उनकी कमर पर पुलिस का बैज भी दिखाई दे रहा है। साथ ही में उनके हाथ पर टैटू भी बना दिखा। वैसे करीना के कॉप लुक की और भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। दूसरे फोटोज में करीना डार्क ब्लू जींस और ग्रीन शर्ट के साथ हील वाले बूट्स पहनी दिख रही हैं। इसमें भी वह काफी स्टाइलिश लग रही हैं। बता दें कि, दिमाग से जुड़ी गंभीर बीमारी का लंबा इलाज करवाने के बाद इरफान 'अंग्रेजी मीडियम' के साथ कमबैक कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज की जाएगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Yohb15
Comments
Post a Comment