बढ़ रही है विकी कौशल और मालविका मोहन में नजदीकियां!

इन दिनों बॉलिवुड के सबसे चार्मिंग और हैंडसम बैचलर्स में से एक हैं। कुछ महीनों पहले उनका हरलीन सेठी से ब्रेकअप हुआ है। इसके बाद उनका नाम कटरीना कैफ, हुमा कुरैशी और भूमि पेडनेकर सहित कई कलाकारों से जुड़ा। हालांकि किसी ने इस रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई। अब खबर है कि विकी और 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' फेम में नजदीकियां बढ़ रही हैं। एक सूत्र ने बताया कि विकी और मालविका एक दूसरे को बचपन से जानते हैं और एक दूसरे का साथ काफी पसंद करते हैं। मुंबई में विकी कितने भी बिजी हों, लेकिन कई बार मालविका के घर लंच या डिनर करने जाते हैं। अब ऐसा लग रहा है कि दोनों का रिलेशनशिप और भी मजबूत हो रहा है। पढ़ें: हाल ही में विकी अपने भाई सनी के साथ मालविका के घर डिनर के लिए गए थे। सूत्रों के अनुसार विकी को घर का बना साउथ इंडियन खाना बहुत पसंद है और इसलिए वह कई बार वह मालविका के घर जाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि मालविका के घर पर खाने का विडियो भी विकी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं। पढ़ें: बता दें कि बीते दिनों विकी कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए काफी तारीफ हुई थी। अब वह चर्चा है कि अब वह फील्ड मार्शल सैम मानिकशॉ के किरदान में नजर आने वाले हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2RL07jG

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक