जायरा वसीम के फैसले पर भड़कीं रवीना टंडन, कर डाला यह ट्वीट
फिल्म 'दंगल' से दर्शकों के दिलों पर छा जाने वाली ऐक्ट्रेस ने बॉलिवुड को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को जानकारी दी। ऐक्ट्रेस ने कहा कि फिल्मों के कारण वह अपने धर्म और ईमान से दूर हो रही थीं, इस वजह से वह अब इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं रहना चाहतीं। उनके इस फैसले को लेकर अब का रिऐक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जायरा के निर्णय पर नाराजगी जाहिर की। रवीना दरअसल इस बात से नाराज दिखीं कि जिस इंडस्ट्री के कारण जायरा को इतनी पहचान मिली उसके लिए ही उन्होंने अपनी पोस्ट में कई तरह की बातें लिखीं। रवीना ने ट्वीट किया, 'दो फिल्म पुराने लोग अगर उन्हें सबकुछ देने वाली इंडस्ट्री के प्रति एहसान फरामोश होते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उम्मीद करती हूं कि वे बस सम्मान के साथ चले जाएं और अपने पिछड़े विचार अपने पास ही रखें'। पढ़ें: बता दें कि, जायरा वसीम के फैसले को लेकर बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने भी चिंता जाहिर की थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना विचार साझा करते हुए लिखा था, 'मेरे रोंगटे खड़े हो गए! बॉलिवुड की टैलंटिड ऐक्ट्रेस जायरा वसीम अब ऐक्टिंग छोड़ना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके ऐक्टिंग करियर के कारण अल्लाह में उनका विश्वास खत्म हो रहा है। यह बहुत ही बेवकूफीभरा निर्णय है! मुस्लिम समुदाय की कई प्रतिभाओं को बुर्के के अंधकार में जाने के लिए मजबूर किया जाता है'।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2XfrDqq
Comments
Post a Comment