The Kashmir Files की Pallavi Joshi के खिलाफ जारी हुआ था फतवा, बताया कश्मीर में कैसे की थी आखिरी दिन शूटिंग
विवेक अग्निहोत्री () की 'द कश्मीर फाइल्स' (the kashmir files) उम्मीद से कहीं गुना ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म में न ही कोई मेनस्ट्रीम बॉलिवुड स्टार है और न ही इसका बजट बहुत बड़ा है। इसके बावजूद इसने साउथ स्टार प्रभास (Prahas) की 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) को टक्कर दे दी है। यही नहीं, घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन (exodus of Kashmiri Pandits) पर बनी इस फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई लोग थियेटर्स से बाहर निकलने के बाद अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। इन सबके बीच विवेक की वाइफ और प्रोड्यूसर (Pallavi Joshi) ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके और विवेक के खिलाफ कश्मीर (Kashmir) में फतवा () जारी किया गया था। घाटी में उनकी शूटिंग का आखिरी दिन था और उन्होंने ये बात कास्ट एंड क्रू से छिपाई थी। हर तरफ विवेक अग्निहोत्री की सराहना हो रही है, लेकिन 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी गंभीर फिल्म बनाना आसान काम नहीं था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म की निर्माता पल्लवी जोशी ने खुलासा किया कि 'द कश्मीर फाइल्स' बनाने में शूटिंग वाला हिस्सा शायद सबसे आसान और सबसे छोटा हिस्सा था। जहां फिल्म को पूरा करने में चार साल लगे, वहीं शूटिंग एक महीने में ही पूरी हो गई। जब फतवा जारी किया गया तो वे आखिरी सीन की शूटिंग कर रहे थे। पल्लवी और विवेक ने इस बात को सीक्रेट रखने का फैसला किया, ताकि सभी का आखिरी सीन पर फोकस रहे। पल्लवी बताती हैं कि उन्होंने ये फैसला इसलिए किया, क्योंकि उन्हें जाने के बाद वापस आने का दूसरा मौका नहीं मिलता। पूरी यूनिट ने शूटिंग स्पॉट से सीधे कश्मीर से रवाना हो गए। शूटिंग के दौरान मेकर्स के सामने यही एकमात्र चुनौती थी। विवेक अग्निहोत्री को 'द कश्मीर फाइल्स' के कारण इतनी धमकियां मिली कि उन्होंने ट्विटर अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया। फिल्ममेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि लगातार मिल रही धमकियों की वजह से उन्हें कितना मेंटल स्ट्रेस हुआ था। इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार और मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में हैं। पल्लवी जोशी ने भी फिल्म में भूमिका निभाई है। इसकी कहानी ऑडियंस का दिल छू रही है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/XYiavVh
Comments
Post a Comment