The Kashmir Files ने बॉलिवुड के सारे पाप धुल दिए - फिल्म देख खुशी से झूम उठीं Kangana Ranaut, देखें Video
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Kangana Ranaut) ने भी विवेक अग्निहोत्री (vivek agnihotri) की 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) देख ली है। इस मूवी को देखने के बाद वो खुशी से झूम उठीं। उन्हें ये फिल्म इतनी अच्छी लगी कि उनकी खुशी () साफ बयां हो रही थी। इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर से बॉलिवुड पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इस मूवी ने बॉलिवुड के सारे पाप धो दिए। साथ ही सिलेब्स पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि बकवास और सड़ी मूवी की बजाय, इसे प्रमोट करें। कंगना रनौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो कहती दिखाई दे रही हैं, 'टीम को बहुत बहुत बधाई। उन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को, पूरे बॉलिवुड के किए हुए जितने भी पाप हैं, आज इन्होंने धो दिए। इन्होंने इतनी अच्छी फिल्म बनाई है और ये फिल्म इतनी काबिल-ए-तारीफ है कि सब इंडस्ट्री वाले जो छिपे हुए हैं, अभी अपने बिलों में चूहों की तरह, निकलकर आना चाहिए। इसको प्रमोट करना चाहिए। इतनी बकवास, सड़ी हुई फिल्में फिल्में प्रमोट करते हैं। इतनी अच्छी फिल्म को प्रमोट करना चाहिए।' पहले भी बोली थीं कंगना अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस कंगना ने पहले भी फिल्म को लेकर अपनी राय दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर लिखा था कि इंडस्ट्री में इस फिल्म को लेकर सन्नाटा छाया है। उन्होंने लिखा था, 'न सिर्फ कहानी, बल्कि बिजनेस भी कमाल का रहा। ये इस साल की सबसे सफल और फायदे वाली फिल्म है। इसने कई मिथकों को भी तोड़ दिया है। ये अद्भुत है।' 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को हुई थी रिलीज विेवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उस वक्त इसे सिर्फ 700 स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया गया था, लेकिन जबरदस्त सफलता को देखते हुए इसे बढ़ाकर 2 हजार कर दिया गया है। शो को लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। यहां तक कि फिल्म के टिकट भी नहीं मिल रहे हैं। कई राज्यों में टैक्स-फ्री, शानदार कमाईइस फिल्म की सफलता और इससे जुड़ी लोगों की भावनाओं को देखते हुए कई राज्यों में इसे टैक्स-फ्री कर दिया गया है। फिल्म की कमाई की बात करें तो कम बजट और बिना किसी बड़े बॉलिवुड स्टार के बनी इस मूवी ने तीन दिन में 30 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/iUkG2Bv
Comments
Post a Comment