PM नरेंद्र मोदी ने की The Kashmir Files की तारीफ, मेकर्स बोले- आपके शब्दों ने इसे और खास बना दिया
इस वक्त हर तरफ विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की ही चर्चा है। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाती है। हाल ही रिलीज हुई इस फिल्म का एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस () पर डंका बजना शुरू हो गया है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इसकी तारीफ की। हाल ही डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, प्रड्यूसर अभिषेक अग्रवाल और ऐक्ट्रेस पल्लवी जोशी पीएम मोदी से मिले। मोदी ने 'द कश्मीर फाइल्स' के साथ-साथ फिल्म की टीम की तारीफ की। पीएम मोदी संग मेकर्स की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अभिषेक अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी संग मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं। साथ में लिखा है, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। इस मुलाकात को और खास बनाते हैं उनके शब्द, जो उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए बोले। इस फिल्म को प्रड्यूस करके हमें गर्व महसूस हो रहा है। थैंक यू मोदी जी।' वहीं विवेक अग्निहोत्री ने भी एक ट्वीट कर पीएम मोदी का आभार जताया और अभिषेक की तारीफ की। 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। पीएम मोदी ने मेकर्स की तारीफ की कि उन्होंने इस विषय पर फिल्म बनाने की हिम्मत दिखाई। 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी और मिथुन चक्रवर्ती समेत कई कलाकार हैं। बात करें 'द कश्मीर फाइल्स' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की तो 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन इसने 3.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया। यह फिल्म महज 700 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। कमाई के मामले में इस फिल्म ने प्रभास की 'राधे श्याम' को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में मात दी है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/bCKJNhQ
Comments
Post a Comment