मिस हो गई राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की 'बधाई दो'? अब OTT पर ले सकते हैं इस फिल्म का मजा
हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की लाजवाब फिल्म 'बधाई दो' का मजा अब फैन्स घर बैठे ही ले सकेंगे। 11 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई यह फिल्म अगर आपने मिस कर दी हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि अब आप इसका मजा ओटीटी पर जब चाहें तब उठा सकते हैं। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की यह फिल्म डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी ने निर्देशित की है। फिल्म आज 11 मार्च को ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म समलैंगिक जैसे मुद्दे पर बेस्ड एक बेहतरीन कहानी है जिसमें दोनों का किरदार गे और लेस्बियन है। हालांकि, दोनों घरवालों की मर्जी का खयाल रखने के लिए इस शादी के लिए तैयार हो जाते हैं। समझौते वाली यह शादी उन्हें तब फंसा देती है जब घरवाले बच्चे की डिमांड करने लगते हैं। फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने अपनी ऐक्टिंग से फैन्स का दिल खूब जीता है। इस फिल्म चुम दरंग, गुलशन देवैया, सीमा पाहवा के अलावा नितेश पांडे, शीबा चड्ढा और लवलीन मिश्रा भी हैं। 'बधाई हो' की तरह 'बधाई दो' की कहानी के जरिए मिडिल क्लास फैमिली की सोच को बेहद चुटीले अंदाज में पेश किया गया है, जो एक संवेदनशील मुद्दा है और कहानी के साथ-साथ आप भी उलझते जाते हैं ।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/WfQBESy
Comments
Post a Comment