रुबीना ने गांव में मां के साथ बैठकर लकड़ी के चूल्हे पर बनाया आलू पराठा, किचन वाला वीडियो वायरल
'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इस वक्त अपने गांव में हैं और हिमाचल की वादियों का मजा ले रही हैं। रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) मां के साथ घर में बने लकड़ी के चूल्हे पर मां के साथ पराठा बनाती नजर आई हैं। अपने घर के किचन का यह वीडियो रुबीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। रुबीना इस वक्त शहर के शोर-शराबे से दूर पहाड़ की वादियों में अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मना रही हैं। रुबीना घर में मां का हाथ भी खूब बटाती हैं, जिसका नजारा इस वीडियो में साफ दिख रहा है। घर के किचन में बने लकड़े के चूल्हे के पास एक तरफ मां बैठी दिख रही हैं और दूसरी तरफ रुबीना बैठी हैं। उनके कपड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि वहां काफी ठंड है, वह मौजे और स्वेटर में किचन में मां के साथ बैठी हैं। मां आलू के पराठे की तैयारी करती दिख रही हैं, वहीं बेटी चूल्हें की आग में पराठा सेंकती दिख रही हैं। रुबीना के इस वीडियो पर फैन्स अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं। कुछ फैन्स ने इसे 'पहाड़ी स्वैग' बताया है। कइयों ने उन्हें इस तरह घर में काम करते देख हैरानी जताई है। रुबीना पिछले काफी समय से लगातार वकेशंस इंजॉय कर रही हैं। हाल ही में रुबीना हसबैंड अभिनव शुक्ला के साथ मालदीव ट्रिप पर थीं, जहां से उन्होंने कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3GB8FCC
Comments
Post a Comment