मधुर भंडारकर ने जीनत अमान के साथ शेयर की तस्वीर, कुछ ऐसी दिखने लगी हैं गुजरे जमाने की दीवा
मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने बॉलिवुड की दिग्गज और पुरानी ऐक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) के साथ एक तस्वीर शेयर की है। दोनों की मुलाकात दुबई में आयोजित फिल्मफेयर (Filmfare event) इवेंट के दौरान हुई थी। इस तस्वीर में जीनत के चेहरे पर आज भी वही चमक नजर आ रही है, जिसके कायल हुआ करते थे दर्शक । मधुर भंडारकर ने जीनत अमान के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर लिखा, 'जब कभी भी जीनत अमान जी से मुलाकात हुई है काफी शानदार अनुभव रहा है। जीनत जी, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक ऑरिजनल दीवा के तौर पर आपकी कम्प्लीट पर्सनैलिटी सबके लिए हमेशा प्रेरणा रही है। खुशियां और अच्छे हेल्थ की हमेशा कामना करता हूं मैम।' जीनत अमान के साथ-साथ बॉलिवुड में गुजरे जमाने के कई बेहतरीन सितारे भी इस इवेंट में शामिल हुए, जिनमें प्रेम चोपड़ा, पद्मिनी कोल्हापुरे आदि भी शामिल हैं। इस मौके की कई और खूबसूरत झलकियों सोशल मीडिया पर नजर आई हैं, जो 70-80 के दशक के सितारों की यादें ताजा कर रही हैं। जीनत 'इंडियन आइडल सीज़न 12' के स्पेशल एपिसोड में भी नजर आई थीं। उनके सम्मान में कंटेस्टेंट्स ने जीनत अमान के पॉप्युलर गानों पर शानदार परफॉर्म किया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3GGufps
Comments
Post a Comment