राजकुमार राव और पत्रलेखा नवंबर में करने जा रहे शादी, वेडिंग डेट हुई आउट!

बॉलिवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल हैं जिनकी बीते दिनों से शादी को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। कटरीना कैफ-विक्की कौशल और आलिया भट्ट-रणवीर सिंह के बाद अब पत्रलेखा-राजकुमार राव की शादी की खबर सामने आई है। हमारे सहयोगी ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक (Rajkummar Rao) और (Patralekhaa) अगले महीने शादी करने जा रहे हैं। राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की तारीख () भी सामने आई हैं। साल 2018 में पत्रलेखा से उनकी शादी के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा था कि राजकुमार राव और उनके पास अभी भी बहुत कुछ हासिल करने के लिए है और लगभग 6-7 सालों तक उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है। लेकिन अब लगता है दोनों ने इस समय को आधा करने का फैसला कर लिया है। पत्रलेखा और राजकुमार राव की शादी के लिए जिस तारीख की चर्चा हो रही है, वह 10, 11 और 12 नवंबर हैं। कपल के कुछ करीबी सेलेब्स को पहले ही सूचित किया जा चुका है। बेशक, इंडस्ट्री से बाहर के दोस्त और रिश्तेदार भी शादी समारोह में होंगे। सूत्रों के अनुसार, यह एक करीबी समारोह होने जा रहा है। बताते चलें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा का रिलेशनशिप करीब 10 वर्षों से चल रहा है और दोनों बहुत लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। पत्रलेखा ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने राजकुमार को पहली बार फिल्म ऑन-स्क्रीन लव सेक्स और धोखा में देखा था। मैंने सोचा था कि फिल्म में उन्होंने जिस अजीब आदमी की भूमिका निभाई थी, वह वास्तव में वैसे ही हैं। उनके बारे में मेरी धारणा पहले ही धूमिल हो चुकी थी। उसने मुझे बाद में बताया कि उसने मुझे पहली बार एक विज्ञापन में देखा और सोचा कि मैं उससे शादी करूंगा।' बता दें कि राजकुमार पत्रलेखा को पात्रा कहकर पत्रलेखा राजकुमार राव को राज कहकर बुलाते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Esqsde

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक