ऐश्वर्या राय ने अपने करियर में कीं ये 8 बड़ी गलतियां!, आज भी होता होगा पछतावा

दुनिया की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में शामिल ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने नैशनल से लेकर इंटरनैशनल प्लैटफॉर्म तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह बॉलिवुड के अलावा हॉलिवुड फिल्मों तक में अपनी ऐक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। भले ही ऐश्वर्या आज कम फिल्मों में नजर आती हैं, पर कभी वह हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद थीं। ऐश्वर्या को मॉडलिंग के दिनों से ही फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे। पर तब वह फिल्में ठुकराती चली (movies rejected by Aishwarya Rai Bachchan) गईं, जिसका आज उन्हें कहीं न कहीं मलाल जरूर होता होगा।

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) आज भले ही कम फिल्मों में नजर आती हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनके पास फिल्मों का अंबार लगा रहता था। पर उस वक्त ऐश्वर्या ने इतनी फिल्में (films rejected by Aishwarya) रिजेक्ट कर दीं कि हर कोई हैरान था। एक नजर उन फिल्मों पर जो ऐश्वर्या ने रिजेक्ट कीं।


Aishwarya Rai Bachchan B'Day: ऐश्वर्या ने अपने करियर में कीं ये 8 बड़ी गलतियां!, आज भी होता होगा पछतावा

दुनिया की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में शामिल ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने नैशनल से लेकर इंटरनैशनल प्लैटफॉर्म तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह बॉलिवुड के अलावा हॉलिवुड फिल्मों तक में अपनी ऐक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। भले ही ऐश्वर्या आज कम फिल्मों में नजर आती हैं, पर कभी वह हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद थीं। ऐश्वर्या को मॉडलिंग के दिनों से ही फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे। पर तब वह फिल्में ठुकराती चली (movies rejected by Aishwarya Rai Bachchan) गईं, जिसका आज उन्हें कहीं न कहीं मलाल जरूर होता होगा।



राजा हिंदुस्तानी
राजा हिंदुस्तानी

आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस 'राजा हिंदुस्तानी' (Raja Hindustani) ने करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के स्टारडम को दोगुना कर दिया था, वह फिल्म सबसे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन को ऑफर हुई थी। इस फिल्म का ऑफर ऐश्वर्या को उनके मिस वर्ल्ड बनने से भी पहले दे दिया गया था। लेकिन ऐश्वर्या ने वह फिल्म रिजेक्ट कर दी।

फेमिना को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि मॉडलिंग के दिनों में ही बड़े-बड़े फिल्ममेकर्स ने उन्हें अपनी फिल्मों लिए अप्रोच करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया था कि धर्मेश दर्शन ने उन्हें 'राजा हिंदुस्तानी' के लिए अप्रोच किया था। लेकिन ऐश्वर्या ने वह फिल्म रिजेक्ट कर दी। चूंकि वह मणि रत्नम और राजीव मेनन के काम की फैन थीं, इसलिए उन्होंने डेब्यू के लिए उनकी फिल्म 'इरूवर' चुनी। जहां 'इरूवर' एवरेज रही, वहीं 'राजा हिंदुस्तानी' ब्लॉकबस्टर रही और उस फिल्म ने करिश्मा कपूर को स्टार बना दिया।



कुछ कुछ होता है
कुछ कुछ होता है

ऐश्वर्या राय को फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) के लिए भी अप्रोच किया गया था। ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में बताया था उन्हें इस फिल्म में रानी मुखर्जी वाला रोल ऑफर किया गया था। पर कुछ वजहों से उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। ऐश्वर्या ने इस बारे में 1999 में 'फिल्मफेयर' को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'भले ही मैं उस वक्त नई थी पर मुझे सभी सीनियर ऐक्ट्रेसेस के साथ कंपेयर किया जाता था। अगर मैंने वह फिल्म की होती तो सब लोग यही कहते कि देखो ऐश्वर्या वही कर रही है, जो उन्होंने मॉडलिंग के दिनों में किया। मिनीज़ पहन रही हैं और कैमरे के सामने ग्लैमरस पाउट दे रही हैं। अगर तब मैंने 'कुछ कुछ होता है' की होती तो मुझे लिंच कर दिया जाता।'



दिल तो पागल है
दिल तो पागल है

ऐश्वर्या राय को फिल्म 'दिल तो पागल है' (Dil To Pagal Hai) के लिए भी अप्रोच किया गया था। 'फेमिना' को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने इसका खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि यश चोपड़ा उन्हें फिल्म 'मैंने तो मोहब्बत कर ली' से लॉन्च करना चाहते थे। पर ऐश्वर्या ने फिल्म ठुकरा दी। बाद में उस फिल्म को 'दिल तो पागल है' नाम से रिलीज किया गया था। फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर लीड रोल में दिखीं।



मुन्नाभाई एमबीबीएस
मुन्नाभाई एमबीबीएस

क्या आप जानते हैं संजय दत्त (Sanjay Dutt) और ग्रेसी सिंह स्टारर 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' (Munnabhai MBBS) भी पहले ऐश्वर्या राय को मिली थी? लेकिन ऐक्ट्रेस ने बाद में इस फिल्म को ठुकरा दिया। तब यह रोल ग्रेसी सिंह को मिला था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और ग्रेसी सिंह की भी खूब तारीफें की गईं।



वीर ज़ारा
वीर ज़ारा

ऐश्वर्या को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर 'वीर ज़ारा' (Veer Zaara) के लिए अप्रोच किया गया था। इस फिल्म में शाहरुख वीर के रोल में नजर आए, वहीं ज़ारा के रोल के लिए ऐश्वर्या को अप्रोच किया गया था। ऐसी भी चर्चा रही कि फिल्म में ऐश्वर्या को रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) वाले रोल के लिए साइन किया गया था, लेकिन ऐश्वर्या ने किन्हीं वजहों से फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया।



दोस्ताना
दोस्ताना

ऐश्वर्या को 'दोस्ताना' (Dostana) भी ऑफर की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चूंकि ऐश्वर्या का शेड्यूल उस वक्त एकदम पैक था और डेट्स नहीं थीं, इसलिए उन्होंने करण जौहर (Karan Johar) की इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया। बाद में इसमें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को साइन किया गया था।



बाजीराव मस्तानी
बाजीराव मस्तानी

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए ऐश्वर्या पहली पसंद थीं। भंसाली इस फिल्म को पहले सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन सलमान और ऐश्वर्या के ब्रेकअप की कड़वी कहानी ने सारा खेल खराब कर दिया। सालों तक यह फिल्म अटकी रही और फिर संजय लीला भंसाली ने इसे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ मनाया।



भूलभुलैया
भूलभुलैया

आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि ऐश्वर्या राय को फिल्म 'भूलभुलैया' (Bhool Bhulaiya) में मंजुलिका के रोल के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन ऐश्वर्या ने यह रोल करने से मना कर दिया और तब विद्या बालन (Vidya Balan) को साइन किया गया।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jU37cD

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक