20 साल बाद हिमाचल घूमने पहुंचे धर्मेंद्र, अटल टनल देख खुश हुए 'ही मैन' ने कही यह बात
बॉलिवुड के जाने-माने ऐक्टर धर्मेंद्र () सोशल मीडिया पर अकसर ही अपने फार्म हाउस के वीडियो शेयर करते रहते हैं। कई बार वह फिल्म पुरानी फिल्मों के क्लिप्स और उनसे जुड़े किस्से भी शेयर करते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने उस जगह का वीडियो शेयर किया है, जहां वह बर्फ की चोटियों पर शूटिंग करते थे। यह वीडियो हिमाचल प्रदेश का है। धर्मेंद्र करीब 20 साल बाद हिमाचल प्रदेश (Dharmendra Himachal Pradesh trip) गए और वहां पुरानी यादों में खो गए। धर्मेंद्र अटल टनल (Atal Tunnel) भी गए और वह उसे देखकर बेहद खुश हो गए। उन्होंने वहां का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, 'दोस्तों, हम यहां बर्फ की चोटियों पर शूटिंग करते थे। और अब यह साढ़े 9 किलोमीटर लंबा अटल टनल बहुत ही गजब है। यह किसी अजूब से कम नहीं। इस टनल के निर्माण में शामिल हर शख्स को मैं सैल्यूट करता हूं। 20 साल बाद हिमाचल प्रदेश की ट्रिप बेहद खूबसूरत रही।' दुनिया का सबसे लंबा टनल बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पिछले साल अक्टूबर में अटल टनल का उद्घाटन किया था। यह दुनिया का सबसे बड़ा टनल है। इसके कारण मनाली से लेह के बीच की दूरी करीब 46 किलोमीटर कम हो जाएगी। इतना ही नहीं, यह टनल साल भर मनाली को लाहौल स्पीति वैली से भी जोड़े रखेगा। इन फिल्मों में दिखेंगे धर्मेंद्र धर्मेंद्र के प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'अपने 2' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे। फिलहाल वह 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में बिजी हैं। करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की जा रही इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन, शबाना आजमी और प्रीति जिंटा भी नजर आएंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3w9ZgwX
Comments
Post a Comment