VIDEO: झारखंड में सड़क पर दिखा 'एलियन' जैसा अजीब प्राणी, एकता कपूर की हालत हो गई खराब
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए हैं। वीडियो झारखंड के हजारीबाग का है, जिसमें सड़क पर एक इंसानों जैसी आकृति (alien like creature in Jharkhand video) चलती दिखाई दे रही है। इस वीडियो को देख एकता कपूर (Ekta Kapoor) की भी हालत खराब हो गई। एकता कपूर ने इस वीडियो को अपने ( Instagram) इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर एकता कपूर ने लिखा है, 'यह उन लोगों के लिए बहुत ही डरावना है जो रात को अकेले सोते हैं।' वीडियो में दिख रहा है कि छड़वा डैम पुल पर एक अजीब सी इंसान रूपी आकृति चल रही है। पास से बाइक वाले गुजर रहे हैं। कोई उसे 'एलियन' तो कोई 'भूत' बता रहा है। वहीं कुछ लोग इसे 'चुड़ैल' बता रहे हैं। वीडियो में जब एक बाइक सवार उस इंसान के पास जाकर लाइट मारता है तो वह आकृति रुककर उसे घूरने लगती है। पास से देखने पर वह एकदम पतली शैडो जैसी लगती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर यह चीज है क्या। एकता कपूर के इस पोस्ट पर यूजर्स के खूब रिऐक्शन आ रहे हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2SCaU41
Comments
Post a Comment