Video: शाहरुख की तरह ही अबराम को भी आता है 'गुस्‍सा'! पपराजी पर चीखते हुए कहा था- NO

बॉलिवुड के 'किंग खान' शाहरुख (Shah Rukh Khan) सिनेमाई पर्दे के साथ ही असल जिंदगी में दिल जीतना बखूबी जानते हैं। वह अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी मशहूर हैं, लेकिन शाहरुख खान को गुस्‍सा भी आता है। छोटे-मोटे मामलों की अनदेखी कर भी दें तो मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में शाहरुख का वह गुस्‍सा आज भी हर फैन के जेहन में है। सिलेब्रिटीज वैसे तो काफी मीडिया फ्रेंडली हैं, लेकिन कई बार पपराजी की भीड़ उन्‍हें परेशान भी कर देती है। यह हाल सिलेब्र‍िटीज से लेकर स्‍टार किड्स तक का है। ऐसा ही एक मौका अबराम (AbRam) के साथ भी आया, जब चिढ़कर गुस्‍से में 'छोटे किंग खान' पपराजी पर चीख पड़े थे। वायरल हुआ अबराम का पुराना वीडियोसोशल मीडिया की दुनिया में अबराम का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नन्‍हे अबराम कैमरों की फ्लैश लाइट्स से परेशान होकर पपराजी पर चीखते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अभ‍िषेक बच्‍चन और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की बेटी आराध्‍या की बर्थडे पार्टी (Aaradhya Bachchan's birthday Party) का है। अबराम पार्टी से बॉडीगार्ड्स के साथ बाहर निकल रहे थे, तभी बाहर खड़े पपराजी ने उन्‍हें कैप्‍चर करने की कोश‍िश की। चीखते हुए बोल अबराम- नो पिक्‍चर्सबाहर जमा भीड़ और कैमरे की फ्लैश लाइट्स से अबराम इस कदर परेशान हो गए कि वह चिढ़कर चीख पड़े- नो पिक्‍चर्स। एक ओर इस वीडियो को जहां सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, वहीं फैन्‍स अबराम को सपोर्ट भी कर रहे हैं। पपराजी की आलोचना भी हो रही है कि वह एक छोटे बच्‍चे को इस कदर परेशान कर रहे हैं। हालांकि, यह भी सच है कि यही स्‍टार किड्स मूड सही रहने पर मीडिया के कैमरे के सामने जमकर पोज भी देते हैं। 'पठान' में बिजी हैं पापा शाहरुख खानदूसरी ओर, पापा शाहरुख की बात करें तो वह वर्कफ्रंट पर इन दिनों अपनी फिल्‍म 'पठान' में व्‍यस्‍त हैं। सिद्धार्थ आनंद की इस ऐक्‍शन फिल्‍म में दीपिका पादुकोण भी हैं। जॉन अब्राहम फिल्‍म में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। चर्चा है कि फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द ही दोबारा शुरू होने वाली है। खास बात यह है कि 'पठान' में सलमान खान और कटरीना कैफ भी 'टाइगर' और 'जोया' बनकर कैमियो करने वाले हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34uCwe2

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

सोनू निगम के सपॉर्ट में सलीम मर्चेंट, कहा- उन्‍होंने सब सच बोला, कंपोजर्स के लिए मुश्क‍िल दौर है

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक