कार्तिक आर्यन के साथ क्‍या हो रहा है? 'दोस्‍ताना 2', 'फ्रेडी' के बाद एक और फिल्‍म से बाहर!

बॉलिवुड के लेटेस्‍ट हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के हाथ से एक के बाद एक फिल्‍में छिनती जा रही हैं। बीते दिनों खबरें आईं कि उन्‍हें करण जौहर की 'दोस्‍ताना 2' से अलग कर दिया गया। इसके बाद उन्‍हें शाहरुख खान के प्रॉडक्‍शन की फिल्‍म 'फ्रेडी' से भी बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया। अब कहा जा रहा है कि एक और बड़ी फिल्‍म से कार्तिक आउट हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो कार्तिक को फिल्‍ममेकर आनंद एल राय (Aanand L Rai) की एक अनटाइटल्‍ड गैंगस्‍टर फिल्‍म के लिए अप्रोच किया गया था मगर अब वह इसका हिस्‍सा नहीं हैं। एक सूत्र ने बताया, 'कार्तिक की आनंद से बात चल रही थी। उन्‍होंने कहानी पढ़ी और नरेशन भी सुना था लेकिन इससे पहले कि वह फिल्‍म साइन करते, चीजें बिगड़ गईं। फिल्‍म का डायरेक्‍शन आनंद के असिस्‍टेंट करने वाले थे।' दूसरों पर भी पड़ा करण जौहर का असर बता दें, आर्यन और राय के साथ में फिल्‍म करने की खबर इस साल फरवरी से ही इंटरनेट पर घूम रही है। यह तब शुरू हुआ जब कार्तिक को फिल्‍ममेकर के मुंबई ऑफिस के बाहर देखा गया। फिलहाल, कार्तिक के फिल्‍म से बाहर होने की असल वजह का पता नहीं चला है। हालांकि, सूत्र का कहना है कि जिस तरह करण जौहर (Karan Johar) ने कार्तिक को फिल्‍म से बाहर किया, उसका असर दूसरों पर भी पड़ा है। ऐसे में यह तीसरी घटना होगी जब आनंद जैसे किसी बड़े फिल्‍ममेकर के साथ कार्तिक फिल्‍म नहीं कर पाएंगे आयुष्‍मान को किया जा सकता है कास्‍ट यही नहीं, कार्तिक को यह भी नहीं मालूम कि मेकर्स उन्‍हें दूसरे ऐक्‍टर के बदले रिप्‍लेस कर चुके हैं। सूत्र के मुताबिक, 'आनंद अब इस फिल्‍म के लिए आयुष्‍मान खुराना को लेने के बारे में सोच रहे हैं जिनके साथ वह पहले 'शुभ मंगल सावधान' और 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' जैसी फिल्‍में कर चुके हैं। ऐसे में यह हैरान करने वाला नहीं होगा, अगर आयुष्‍मान फिल्‍म के लिए ओके कर देते हैं।' आनंद ने कहा- औपचारिक बात नहीं हुई थी जब इस मामले में आनंद एल राय से बात की गई तो उन्‍होंने कहा कि कार्तिक के साथ कुछ भी औपचारिक बात नहीं हुई थी। प्रॉडक्‍शन हाउस के तौर पर हम कई कहानियों पर काम करते हैं और ऐक्‍टर्स को पिच करते हैं जो कि प्रॉसेस है। ऐक्‍टर्स आपसे मिलते हैं, आप उन्‍हें बताते हैं कि आप किस पर काम कर रहे हैं, वे साथ में काम करने की इच्‍छा जाहिर करते हैं और फिर सब्‍जेक्‍ट के आधार पर हम डिसाइड करते हैं कि उस ऐक्‍टर को अप्रोच करना है या नहीं लेकिन इसका यह मतलब नहीं होता है कि आपने उन्‍हें साइन कर लिया। आयुष्‍मान के साथ काम शुरू करेंगे राय यह पूछे जाने पर कि फिल्‍म के लिए आयुष्‍मान को अप्रोच किया गया है, इस पर राय ने कहा, 'मेरे पास स्‍टोरी है जिस पर हम जल्‍द ही आयुष्‍मान के साथ काम करेंगे।' जब इस मामले में कार्तिक से बात करने की कोशिश की गई तो कोई जवाब नहीं मिला।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yOAoM1

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक