टेक 1, शनाया मैम, अ क्‍लोजर वन ऐंड पिक्‍चर पर्फेक्‍ट... संजय कपूर की बेटी ने खूबसूरती की 'अति' कर दी

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलिवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं। हालांकि, वह डेब्‍यू से पहले ही काफी सुर्खियों में रहती हैं। इसकी वजह बड़ी पार्टियों में मौजूदगी और सोशल मीडिया पर उनकी स्‍टनिंग तस्‍वीरें हैं। अब एक बार फिर उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक फोटोशूट की थ्रोबैक पिक्‍चर्स शेयर की हैं जिनमें उनकी खूबसूरती बस देखते ही बन रही है। आप भी देखें ये फोटोज...

बॉलिवुड के स्‍टारकिड्स हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। कुछ ऐसा ही ऐक्‍टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के साथ भी है। उनकी तस्‍वीरें देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं।


टेक 1, शनाया मैम, अ क्‍लोजर वन ऐंड पिक्‍चर पर्फेक्‍ट... संजय कपूर की बेटी ने खूबसूरती की 'अति' कर दी

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलिवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं। हालांकि, वह डेब्‍यू से पहले ही काफी सुर्खियों में रहती हैं। इसकी वजह बड़ी पार्टियों में मौजूदगी और सोशल मीडिया पर उनकी स्‍टनिंग तस्‍वीरें हैं। अब एक बार फिर उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक फोटोशूट की थ्रोबैक पिक्‍चर्स शेयर की हैं जिनमें उनकी खूबसूरती बस देखते ही बन रही है। आप भी देखें ये फोटोज...



शनाया का गॉरजस अवतार
शनाया का गॉरजस अवतार

ऐक्‍टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया तस्‍वीरों में वाइट आउटफिट और एक बड़ी सी हैट में नजर आ रही हैं।



पुरानी ऐक्‍ट्रेसेस की दिलाई याद
पुरानी ऐक्‍ट्रेसेस की दिलाई याद

यह कहना गलत नहीं होगा कि शनाया कपूर इन फोटोज के जरिए बॉलिवुड की 90 के दशक की ऐक्‍ट्रेसेस की याद दिला रही हैं।



लोगों के आ रहे ऐसे कॉमेंट्स
लोगों के आ रहे ऐसे कॉमेंट्स

अब शनाया की तस्‍वीरों पर लोगों के खूब कॉमेंट्स आ रहे हैं। उनकी दोस्‍त अंजिनी धवन ने लिखा, 'ऐसे कूल कैप्‍शन्‍स तुम मुझे क्‍यों नहीं देती हो?' वहीं, शनाया की मां और उनकी दोस्‍तों सीमा खान, भावना पांडे और नीलम कोठारी ने दिल वाले इमोजी बनाए।



बेस्‍ट फ्रेंड सुहाना ने बताया 'अनरियल'
बेस्‍ट फ्रेंड सुहाना ने बताया 'अनरियल'

इसके अलावा नव्‍या नवेली नंदा ने लिखा, 'क्‍या चल रहा है यहां?' तो सुहाना ने अपनी दोस्‍त को तस्‍वीरें देखने के बाद 'अनरियल' बताया। फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्‍ता ने शनाया को 'हॉट' बताया।



करण जौहर की फिल्‍म से करेंगी डेब्‍यू
करण जौहर की फिल्‍म से करेंगी डेब्‍यू

बता दें, साल की शुरुआत में करण जौहर ने अनाउंस किया था कि शनाया कपूर उनके धर्मा प्रॉडक्‍शन्‍स से बॉलिवुड में एंट्री लेंगी। इस खबर के सामने आने के बाद शनाया काफी एक्‍साइटेड थीं।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3uALEsh

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक