Video: करीना कपूर ने 'टॉम एंड जेरी' के बहाने तैमूर को समझाया क्‍यों जरूरी है कोविड-19 वैक्सीन

देश में इस समय कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है और रोजाना लाखों मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सरकार ने 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को भी वैक्सीन (Covid-19 Vaccination) लगाने के लिए कह दिया है। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। बॉलिवुड सिलेब्स लोगों से अपील कर रहे हैं कि रजिस्ट्रेशन करवाएं और वैक्सीन लगवाएं। ऐक्ट्रेस () ने बेहद दिलचस्प वीडियो शेयर कर वैक्सिनेशन के महत्व के बारे में बताया है। करीना कपूर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि करीना कपूर ने अपने बेटे तैमूर अली खान को कोरोना वैक्सिनेशन के बारे में बताने के लिए टॉम एंड जेरी के वीडियो का सहारा लिया। इस वीडियो में टॉम एंड जेरी की मजेदार हरकतों से कोरोना वायरस भगाने के लिए वैक्सीन का इस्तेमाल दिखाया गया है। करीना कपूर ने वीडियो के साथ लिखा, 'हमें एहसास नहीं होता कि हमारे बच्चे भी आस-पास हो रही चीजों को ध्यान से सुनते और समझते हैं, साथ ही उनके मन में भी डर होता है। हमने तैमूर से बात करते हुए उसे समझाया कि हर एडल्ट को वैक्सीन लेना जरूरी है। मेडिकल स्टाफ, फार्मा और लाखों लोग जो इन दिनों लोगों की मदद कर रहे हैं उनकी भी हमें मदद करनी चाहिए। प्लीज आप सभी लोग वैक्सीन के लिए रजिस्टर करवाएं और अपनी बारी का इंतजार करें।' इससे पहले करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर लोगों को जागरुक करने के लिए एक पोस्ट शेयर की थी। करीना कपूर ने लिखा था, 'मेरे लिए ये अकल्पनीय है कि अभी तक लोग देश की गंभीर स्थिति समझ नहीं रहे हैं। अगली बार आप बाहर निकलें या चिन के नीचे मास्क पहनें या नियम का उल्लंघन करें तो एक बार डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के बारे में सोच लीजिएगा। वे दिमागी और शारीरिक रूप से टूटने के कगार पर हैं। आपमें से जो लोग ये पढ़ रहे हैं वो चेन ब्रेक करने के लिए जिम्मेदार हैं। अब पहले से कहीं ज्यादा भारत को आपकी जरूरत है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xx47Zt

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक