...तो थिअटर्स में नहीं OTT पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम'?

बॉलिवुड में साल में सबसे ज्यादा अगर किसी स्टार की फिल्में आती हैं तो उसमें का नाम सबसे आगे होगा। हालांकि कोरोना वायरस के चलते अक्षय कुमार की भी कई फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही हैं। पिछले एक साल से अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' अटकी पड़ी है और अब खबर है कि उनकी आने वाली फिल्म '' भी सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर रिलीज की जा सकती है। अक्षय की पिछली फिल्म 'लक्ष्मी' भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। पिछले साल अप्रैल में 'सूर्यवंशी' रिलीज होने वाली थी मगर लॉकडाउन के बाद आज तक यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है। 'बॉलिवुड हंगामा' की रिपोर्ट की मानें तो अक्षय की अगली फिल्म 'बेल बॉटम' को भी पर रिलीज किए जाने का प्लान बनाया जा रहा है। इस फिल्म को 28 मई को थिअटर्स में रिलीज किया जाना था मगर अभी की स्थिति को देखते हुए इसकी रिलीज मुश्किल लग रही है। फिल्म के प्रड्यूसर निखिल आडवाणी ने खुद कहा है कि वह फिल्म के OTT रिलीज पर विचार कर रहे हैं। इस बारे में अब फिल्म को प्रड्यूस करने वाली दूसरी कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट को फैसला लेना है। माना जा रहा है कि यह फिल्म अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इससे पहले अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' भी इसी प्लैटफॉर्म पर रिलीज की गई थी। 'बेल बॉटम' में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और आदिल हुसैन जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3u7O4PI

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

सोनू निगम के सपॉर्ट में सलीम मर्चेंट, कहा- उन्‍होंने सब सच बोला, कंपोजर्स के लिए मुश्क‍िल दौर है

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक