Health Update: कोरोना पॉजिटिव रणधीर कपूर ICU में श‍िफ्ट, हालत स्‍थ‍िर, करने होंगे और Tests

ETimes की खबर के मुताबिक करीना कपूर (Kareena Kapoor) के पिता रणधीर कपूर () और उनके पांच स्टॉफ कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल के आईसीयू () में रणधीर कपूर को शिफ्ट किया गया है। बीते गुरुवार के दिन दोपहर में रणधीर कपूर को कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। रणधीर कपूर ने बताया कि मुझे आईसीयू में शिफ्ट किया गया है ताकि कुछ टेस्ट और किये जा सके। रणधीर कपूर की हालत अभी ठीक है- टीना अंबानी रणधीर ने कहा, अस्पताल मेरा बहुत ख्याल रखा जा रहा है और मैं टीना अंबानी का शुक्रिया अदा करता हूं। सब कुछ अंडर कंट्रोल है। डॉक्टर हर वक्त मेरा ख्याल रख रहे हैं। टीना अंबानी ने बताया, रणधीर कपूर को पहले एक रूम में एडमिट करवाया गया था क्योंकि डॉक्टर ने कहा था कि उन्हें आईसीयू या ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है। रणधीर कपूर को कुछ दिन पहले ठंड लगकर बुखार हुआ था जिसके बाद उनका कोविड टेस्ट हुआ जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया। अस्पताल में भर्ती रणधीर कपूर 74 वर्षीय रणधीर को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रणधीर के कोविड संक्रमित होने और अस्पताल में भर्ती होने से कपूर परिवार के फैन्स काफी परेशान हो गए हैं। रणधीर कपूर एक साल के अंदर अपने दो भाई और एक बहन को खो चुके हैं गौरतलब है कि बॉलिवुड के शो मैन राजकपूर की पांच संतानों में से तीन का निधन बीते डेढ़ साल में हो चुका है। रणधीर के भाई ऋषि कपूर का कैंसर से दो साल तक जंग लड़ने के बाद 30 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था। वहीं 9 फरवरी 2021 को हार्ट अटैक से छोटे भाई राजीव ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसके अलावा बहन ऋतु नंदा का निधन 14 जनवरी 2020 को हुआ था। रणधीर का फिल्मी करियर और फैमिली रणधीर कपूर ने बतौर बाल कलाकार फिल्म 'श्री 420' से बॉलिवुड में कदम रखा था। रणधीर कपूर की अहम फिल्मों में 'कल आज और कल', 'जवानी दीवानी', 'रामपुर का लक्ष्मण' और 'चाचा भतीजा' शामिल हैं। इसके बाद रणधीर कपूर ने बबीता से शादी कर ली और दोनों के दो बच्चें हुए करीना कपूर और करिश्मा कपूर। करीना और करिश्मा बॉलिवुड की जानी मानी ऐक्ट्रेस में से हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QzTYdZ

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक