ऋषि कपूर ने नहीं किया कभी विज्ञापनों में काम, जूही चावला ने बताया कारण
पिछले साल 30 अप्रैल को ऐक्टर का निधन हो गया था। एक साल बाद, आज भी फैन्स ऋषि कपूर को भूले नहीं हैं और उन्हें बेहद मिस करते हैं। ऋषि कपूर के साथ ने कई फिल्मों में काम किया था। जूही ने एक हालिया इंटरव्यू में ऋषि कपूर से जुड़ी हुई काफी यादें साझा की हैं और उनके बारे में कई दिलचस्प बातें बताई हैं। जूही ने बताया है कि आखिर ऋषि कपूर कभी विज्ञापनों में काम क्यों नहीं करते थे। ऋषि के साथ काम करने में डरती थीं जूही'द क्विंट' को दिए इंटरव्यू में जूही ने बताया कि वह कैसे ऋषि कपूर से पहली बार मिली थीं। उन्होंने बताया कि 'कयामत से कयामत तक' के म्यूजिक लॉन्च में ऋषि कपूर चीफ गेस्ट थे। यह जूही जैसे न्यूकमर के लिए बड़ी बात थी कि ऋषि कपूर के साथ फोटो लेने का मौका मिला। इसके 2-3 साल बाद ही जूही को ऋषि कपूर के साथ काम करने का मौका मिला। जूही ने बताया कि वह ऋषि के साथ शूटिंग करने में बहुत डरी हुई थीं। जूही पर भड़क जाते थे ऋषिजूही ने ऋषि के साथ 'बोल राधा बोल' और 'साजन का घर' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। साथ में काम करने को लेकर जूही ने बताया कि ऋषि कपूर बिना किसी ज्यादा परेशानी के अपने शॉट दे दिया करते थे। जूही ने बताया कि वह यह देखकर हैरान रह जाती थीं कि उनके शॉट कभी इतनी आसानी से नहीं आते थे। जूही ने बताया कि वह अपना शॉट देखने के लिए मॉनिटर की तरफ जाती थीं तो ऋषि उन पर काफी नाराज होते थे। वह इस बात पर डायरेक्टर के ऊपर भी चीखने लगते थे। विज्ञापनों में काम नहीं कर पाते थे ऋषि जूही ने बताया कि ऋषि कपूर ने कभी विज्ञापन क्यों नहीं किए। उन्होंने कहा कि ऋषि कपूर को लगता था कि बिना कहानी और इमोशंस के कोई व्यक्ति विज्ञापन के डायलॉग्स कैसे बोल सकता है। ऋषि कपूर ने जूही से एक बार पूछा भी था कि लोग विज्ञापन में कैसे काम कर लेते हैं। शायद इसीलिए ऋषि कपूर ने कम ही विज्ञापनों में काम किया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QKZkD9
Comments
Post a Comment