मशहूर ऐक्टर मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन, कोरोना ने ले ली जान
टीवी और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता का निधन हो गया है। वह के संक्रमण से जूझ रहे थे। बिक्रमजीत केवल 52 साल के थे और शुक्रवार को उनका निधन हो गया। के कई सिलेब्स ने बिक्रमजीत के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बिक्रमजीत कंवरपाल ने साल 2003 में इंडियन आर्मी से रिटायर होने के बाद ऐक्टिंग में डेब्यू किया था। बिक्रमजीत ने 'पेज 3', 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द इयर', 'आरक्षण', 'मर्डर 2', '2 स्टेट्स' और 'द गाजी अटैक' जैसी कई फिल्मों में काम किया था। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने बिक्रमजीत के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट में लिखा, 'ऐक्टर मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के कोविड के कारण निधन होने की खबर से दुखी हूं। वह एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर थे। कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में सपोर्टिंग रोल किए थे। उनके परिवार और नजदीकी लोगों को मेरी संवेदनाएं।' फिल्मों के अलावा बिक्रमजीत ने टीवी पर दिया और बाती हम, ये है चाहतें, दिल ही तो है और 24 जैसी कई सीरीज में काम किया था। पिछली बार बिक्रमजीत सुपरहिट वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में दिखाई दिए थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ud1c5W
Comments
Post a Comment