आर माधवन की पत्नी का नेक काम, कोरोना काल में गरीब बच्चों को ऑनलाइन दे रहीं क्लास
बॉलिवुड ऐक्टर आर माधवन (R Madhavan) भले ही फिल्मों में कम नजर आते हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसकी लोगों के बीच काफी चर्चा हो रही है। इस वीडियो में माधवन की पत्नी सरिता बिरजे (Sarita Birje) बच्चों को वर्चुअली पढ़ाती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए ऐक्टर ने अपनी पत्नी की तारीफ की है। वह वीडियो में बोलते दिख रहे हैं कि जब आपकी पत्नी देश के गरीब बच्चों को पढ़ाए और आप पूरी तरह से अक्षम और बेकार महसूस करें। ग्लैमर की दुनिया से रहती हैं दूरवीडियो के ऊपर आर माधवन ने कैप्शन दिया, 'जब आपकी पत्नी आपको छोटा महसूस कराए।' अब सोशल मीडिया पर भी सरिता बिरजे की खूब तारीफ हो रही है। ऐक्टर की पत्नी ग्लैमर की दुनिया से दूर रहती हैं। माधवन हुए थे कोरोना पॉजिटिव बता दें, आर माधवन ने बीते 25 मार्च को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी। उन्होंने लिखा था, 'फरहान को रैंचो को फॉलो करना था और वायरस हमेशा से उन्हें फॉलो कर रहा था। इस बार उसने उन्हें पकड़ ही लिया लेकिन ऑल इज वेल और कोविड भी जल्द ही कुएं में गिरेगा। मैं तेजी से ठीक हो रहा हूं' अब 'रॉकेटरी' में नजर आएंगे आर माधवनप्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो आर माधवन अब फिल्म 'रॉकेटरी' में नजर आएंगे और इसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। यह बायॉपिक है जो इसरो के एयरोस्पेस इंजिनियर नंबी नारायणन की जिंदगी से प्रेरित है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक महान वैज्ञानिक पर जासूसी के आरोप लगते हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Shz97u
Comments
Post a Comment