'काश! आप मुझे फिर से मुश्‍क‍ कहकर पुकारते', पिता ऋष‍ि कपूर को यादकर इमोशनल हुईं रिद्ध‍िमा कपूर

बॉलिवुड के दिवंगत ऐक्‍टर ऋष‍ि कपूर (Rishi Kapoor) की शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 को पहली पुण्‍यतिथ‍ि (Death Anniversary) है। ऋष‍ि कपूर फिल्‍मी पर्दे से लेकर असल जिंदगी में अपनी बेबाकी और बिंदास अंदाज के जाने जाते थे। पहली बरसी पर फैन्‍स से लेकर बॉलिवुड तक हर किसी की आंखें नम हैं। लेकिन इस बीच एक बेटी भी है, वह बेटी जो हर तरह की कोश‍िशों के बाद भी अपने पिता के अंतिम दर्शन नहीं कर सकी। () के लिए उनके पिता किसी सुपरहीरो से कम नहीं थे। ऐसे पुण्‍यतिथ‍ि पर रिद्ध‍िमा ने पिता ऋष‍ि कपूर को याद करते हुए एक बेहद इमोशनल नोट (Emotional Note) लिखा है। इसमें ऐसी बात है, जिसे पढ़कर एक पल के लिए आप भी गमगीन हो जाएंगे। उस दिन मुंबई से दूर खूब छलके थे रिद्ध‍िमा के आंसूबीते साल लॉकडाउन के बीच ऋषि कपूर का निधन हुआ था। वह एक तरह के ब्‍लड कैंसर ल्‍यूकेमिया से पीड़‍ित थे। रिद्ध‍िमा दिल्‍ली में थीं। तमाम कोश‍िशों के बाद भी वह पिता के अंतिम दर्शन के लिए मुंबई नहीं पहुंच सकीं। तब आलिया भट्ट ने वीडियो कॉल के जरिए ही रिद्ध‍िमा को दुख की घड़ी में साथ जोड़ा था। र‍िद्ध‍िमा ने शुक्रवार को इंस्‍टाग्राम पर पिता ऋष‍ि कपूर के साथ अपनी दो तस्‍वीरों का कोलाज शेयर किया है। एक तरफ वह पिता की गोद में हैं, तो दूसरी तरफ उनके दिल के करीब सीने से चिपकी हुईं। 'काश! मैं आपको एक बार फिर...' रिद्धिमा ने इस तस्‍वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'काश! मैं आपको एक बार फिर मुझे मुश्क कहकर पुकारते हुए सुन सकती हैं।' रिद्धिमा ने इसके साथ ही डोरोथी मॅई कैवेंडिश (Dorothy Me Cavendish) की कुछ लाइनें भी शेयर किया हैं। ये पंक्‍त‍ियां यकीनन रिद्ध‍िमा की भावनाओं और गम के अथाह सागर के बीच उस सूनेपन की झलक देते हैं, जिससे वह हर दिन जी रही हैं। आप हमेशा साथ रहेंगे, जब तक अगली मुलाकात न होरिद्ध‍िमा ने जो पंक्‍त‍ियां शेयर की हैं, उनमें लिखा है, 'जब तक हम फिर नहीं मिलते, आपके बारे में हम हमेशा सोचते हैं, हम आपके बारे में बात करते हैं, आप कभी नहीं भूले नहीं गए और ना ही कभी आपको भूल पाएंगे। हमने आपको हमारे दिल के करीब रखा है और आप वहीं रहेंगे। जब तक कि हम फिर से नहीं मिलते, तब तक आप हमारे जीवन का मार्गदर्शन करने के लिए बने रहेंगे। ....आपसे हमेशा प्‍यार करती रहूंगी।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3vAoYcD

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक