नीतू नहीं, इस लड़की के प्यार में पागल थे ऋषि कपूर, राजेश खन्ना ने समंदर में फेंका था गिफ्ट
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते थे। वह हर जगह खुलकर अपनी बात रखते थे। इसकी झलक उनकी बायॉग्रफी में भी देखने को मिलती है।
दिवंगत बॉलिवुड ऐक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की शुक्रवार यानी 30 अप्रैल को पहली डेथ ऐनिवर्सरी है। लोग उन्हें अलग-अलग तरह से याद कर रहे हैं। उन्होंने कैंसर के साथ लंबी लड़ाई थी। ऋषि बाद के दिनों तब काफी चर्चा में रहे जब साल 2017 में उनकी बायॉग्रफी 'खुल्लम खुल्ला' रिलीज हुई। इसमें उन्होंने कई तरह के खुलासे किए थे। आज हम आपको इस किताब के कुछ दिलचस्प खुलासों के बारे में बता रहे हैं...
नरगिस और वैजयंती माला का राज कपूर से अफेयर
अपनी किताब में ऋषि कपूर ने पिता राज कपूर के बारे में बताया था कि उनका नरगिस और वैजयंती माला के साथ अफेयर था। उन्होंने बताया कि जब नरगिस संग उनके पिता का अफेयर था तब वह बहुत छोटे थे और उन पर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा। हालांकि, जब वैजयंती माला के साथ राज कपूर का अफेयर हुआ तब उनकी मां कृष्णा राज कपूर अपने बच्चों के साथ होटल में शिफ्ट हो गई थीं।
नीतू नहीं, इनके प्यार में पागल थे ऋषि
ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में लिखा कि उनकी पहली सीरियस गर्लफ्रेंड एक पारसी लड़की यास्मीन मेहता थी। उन्होंने उसे 'बॉबी' की रिलीज होने से बहुत पहले डेट किया था। फिल्म बॉबी के रिलीज होने तक उनके और डिंपल के बीच रोमांस की खबरें आने लगी थीं। उस समय तक डिंपल और राजेश खन्ना की शादी हो चुकी थी। इन खबरों से उनके रिश्ते को बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ा लेकिन इसने यास्मीन और उनके (ऋषि कपूर) रिश्ते को खत्म कर दिया। ऋषि के मुताबिक, उन्होंने यास्मीन को जीवन में वापस लाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी।
राजेश खन्ना ने फेंक दी थी ऋषि कपूर की अंगूठी
यास्मीन मेहता ने ऋषि कपूर को एक अंगूठी गिफ्ट की थी, उस पर एक पीस साइन बना हुआ था। जब ऋषि फिल्म 'बॉबी' में काम कर रहे थे तो डिंपल ने उनसे वह अंगूठी लेकर खुद पहन ली थी। ऐसे में जब राजेश खन्ना ने उन्हें प्रपोज किया तो हाथ में अंगूठी देखी। राजेश ने उस रिंग को समंदर में फेंक दिया था और तब यह किस्सा सुर्खियों में छा गया था कि राजेश खन्ना ने ऋषि कपूर की अंगूठी समंदर में फेंक दी है। हालांकि, ऋषि ने किताब में साफ किया है कि ना तो वह डिंपल के साथ कभी प्यार में थे, ना ही किसी तरह का लगाव था।
अमिताभ बच्चन के बारे में लिखी बड़ी बात
ऋषि कपूर ने अपनी बायॉग्रफी में बताया कि पुराने दौर में अमिताभ बच्चन के लिए विशेष रूप से रोल लिखे जाते थे और उन्हें उनकी सभी फिल्मों की सफलता का श्रेय दिया जाता था जबकि सेकंड रोल वाले कलाकार भी शानदार ऐक्टर्स थे। ऋषि ने किताब में लिखा, 'कई रोमांटिक या मल्टीस्टारर फिल्मों में अमिताभ के साथ मैं भी था लेकिन उसकी ज्यादा चर्चा नहीं हुई। मेरे साथ ही नहीं, यह शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना जैसे कलाकारों के साथ भी हुआ। हम छोटे सितारे हो सकते हैं मगर हम कलाकार कम नहीं थे। हालांकि, अमिताभ ने कभी किसी इंटरव्यू या किताब में इसे स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कभी भी काम करने वाले अभिनेताओं को उचित श्रेय नहीं दिया।'
ऋषि कपूर ने नीतू पर लगाया था असफलता का आरोप
अपनी बायॉग्रफी में ऋषि कपूर ने बताया कि उनकी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आए थे। उनकी पहली फिल्म 'बॉबी' सुपरहिट साबित हुई तो उनकी उम्मीदें खुद से काफी बढ़ गई थीं। हालांकि, फिर फिल्में फ्लॉप होने लगीं तो वह परेशान हो गए। उस वक्त उन्होंने नीतू कपूर से शादी कर ली। फिल्में फ्लॉप होता देख वह धीरे-धीरे डिप्रेशन में जाने लगे। फिर ऋषि ने अपनी असफलताओं के लिए नीतू को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया जिससे दोनों के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए। ऋषि ने बताया कि नीतू प्रेग्नेंट थीं और बेटी रिद्धिमा का जन्म होने वाला था। उस हालत में उन्होंने नीतू के साथ ऐसे बर्ताव किया। ऋषि के मुताबिक, वह बाद में अपने कलीग्स, परिवार और दोस्तों की मदद से इस हालत से बाहर निकले।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ShjC7G
Comments
Post a Comment