वीडियो: रितेश देशमुख-जेनेलिया ने दोस्तों संग की वीकेंड पर धमाल पार्टी, कोई जमीन पर गिरा तो कोई डांस में दिखा मशगूल
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा ने अपना वीकेंड जबरदस्त मनाया और इसकी मजेदार झलक फैन्स को भी दिखाई है। दोनों ने इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के साथ धमाकेदार पार्टी की है जिसमें आशीष चौधरी, शमिता बंगारगी, 'कुमकुम भाग्य' स्टार शब्बीर अहलूवालिया और उनकी वाइफ कांची कौल भी शामिल थीं। रितेश और जेनेलिया ने इस वीकेंड पार्टी का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये सभी 6 दोस्त झूमकर डांस करते दिख रहे हैं। ये सभी मराठी हिट फिल्म 'सैराट' का फेमस सॉन्ग 'झिंगाट' पर तहलका मचाते दिख रहे हैं। शनिवार रात हुई इस पार्टी के वीडियो की शुरुआत जेनेलिया, कांची और शमिता से होती है, जिसमें ये तीनों खूब झूमती दिख रही हैं, इसके बाद एंट्री होती है रितेश देशमुख, शब्बीर अहलूवावलिया की। इसके बाद तो सभी मिलकर खूब तहलका मचाते हैं और डांस करते हुए इनमें से कुछ जमीन पर गिर भी जाते हैं। रितेश ने इस पार्टी का एक और मजेदार वीडियो शेयर किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश देशमुख की आखिरी फिल्म 'बागी 3' थी जो पिछले साल रिलीज हुई थी। इस वक्त उनके हाथ में कई फिल्में हैं, जिनमें 'बच्चन पांडे', 'हाउसफुल 5' और 'छत्रपति शिवाजी' हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3tegkjy
Comments
Post a Comment