आयुष्मान खुराना कर रहे हैं काजीरंगा नैशनल पार्क में मस्ती

अभिनेता इन दिनों फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा के साथ उत्तर पूर्वी भारत के गुवाहाटी में अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन आयुष्मान न सिर्फ शूटिंग कर रहे हैं बल्कि वहां की वाइल्ड लाइफ को भी खासा एंजॉय कर रहे हैं। आयुष्मान का कहना है कि वह वाइल्ड लाइफ को लेकर काफी उत्साही रहे हैं। हाल ही में वह असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान गए थे जिसके अनुभव उन्होंने साझा किए हैं। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा वन्यजीवन को लेकर उत्साही रहा हूं और मुझे सफारी पर जाने का मौका मिला। मैं काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान गया। मैं मानता हूं कि ये मेरी जिंदगी को सबसे बेहतरीन समय था। वहां मुझे गैंडों, हिरणों और हाथियों को देखने का एक अद्भुत मौका मिला।' वह आगे कहते हैं, 'मैं हमेशा से अपने देश की समृद्ध विविधता से प्रेरित रहा हूं। यहां एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का ये अनुभव हमेशा मेरे दिल में रहेगा। मैं आगे भी वाइल्ड लाइफ को लेकर अपने जुनून को जारी रखूंगा और नई यादों को जोड़ूंगा।' वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान आखिरी बार फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में बिग बी के साथ नजर आए थे। उनकी ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज की गई थी। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंग भी पूरी की है। इसके तुरंत बाद वह अनुभव सिन्हा की फिल्म पर काम करने में जुट गए हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39zIBcx

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक