नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया- बॉलिवुड में किसे कहा जाता है हीरो
बॉलिवुड ऐक्टर किसी एक किरदार में टाइपकास्ट होने से बचने की कोशिश करते रहते हैं। उनका मानना है कि बॉलिवुड में मुख्यधारा की फिल्मों में काम करने वाले हीरो एक ही जैसा किरदार करते-करते खुद को सीमित कर लेते हैं यानि कि टाइपकास्ट कर लेते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, ‘मुझे लगता है कि मैं एक ऐसा ऐक्टर हूं, जो अलग-अलग तरह के किरदारों को निभाता रहता हूं। बॉलिवुड में हीरो वही है, जो खुद को टाइपकास्ट कर लेता है, जो अपने 30 से 36 साल के करियर में एक ही जैसे किरदारों को निभाता आया है।' उन्होंने आगे बताया, 'ईश्वर का शुक्र है कि मुझे तमाम किरदारों को निभाने का मौका मिला है। अगर मैंने ‘मंटो’ किया है, तो ‘ठाकरे’ में भी काम किया है। अगर ‘रात अकेली है’ में एक पुलिस वाले का किरदार निभाया हूं, तो ‘सीरियस मैन’ जैसी किसी फिल्म में भी काम किया हूं।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी आने वाले समय में ‘नो लैंड्स मैन’, रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ और ‘बोले चूड़ियां’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें भिन्न किरदारों को निभाने का उनका सिलसिला जारी है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3oyYxQD
Comments
Post a Comment