दीपिका पादुकोण से इन चीजों को उधार में लेना चाहती हैं आलिया भट्ट
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। एक बार आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण करण जौहर के चैट शो में नजर आए थे। इस दौरान दोनों ऐक्ट्रेस ने अपने जवाबों से लोगों का दिल जीत लिया। करण जौहर ने आलिया भट्ट से पूछा कि वह दीपिका पादुकोण की लाइफ से क्या उधार लेना चाहेंगी। आलिया भट्ट ने दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनसे उनकी बॉडी, लेग्स और हाइट उधार लेना चाहेंगी। आलिया ने आगे कहा कि उन्हें दीपिका के फ्लॉलेस एयरपोर्ट लुक पसंद है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इस साल रणथंभौर में एक साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था। इन सभी स्टार्स के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट 'ब्रह्मास्त्र', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर' और 'तख्त' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी। वहीं, दीपिका पादुकोण '83', 'फाइटर' और शकुन बत्रा की फिल्म में काम कर रही हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3awBpgL
Comments
Post a Comment