शाहरुख खान से प्रियंका चोपड़ा तक, देखें बॉलिवुड स्टार्स के घर जहां वे छुट्टियां मनाने आते हैं
बॉलिवुड स्टार्स की मुंबई में कई महंगी और लग्जरी प्रॉपर्टीज हैं जहां वे रहते हैं। हालांकि, जब उन्हें काम से ब्रेक लेना होता है, तब वे आराम के लिए हॉलिडे वाले होम्स पहुंच जाते हैं। ये घर भी तमाम सुविधाओं से लैस होते हैं और सिलेब्स यहां कुछ वक्त पपराजियों की दुनिया से दूर प्रकृति की गोद में बिताते हैं। यहां हम कुछ स्टार्स के ऐसे ही घरों के बारे में बता रहे हैं...Bollywood Stars Dreamy Holiday Homes: बॉलिवुड ऐक्टर्स अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उनकी कई ऐसी भी प्रॉपर्टीज हैं जहां वे आराम करने के लिए जाते हैं।

बॉलिवुड स्टार्स की मुंबई में कई महंगी और लग्जरी प्रॉपर्टीज हैं जहां वे रहते हैं। हालांकि, जब उन्हें काम से ब्रेक लेना होता है, तब वे आराम के लिए हॉलिडे वाले होम्स पहुंच जाते हैं। ये घर भी तमाम सुविधाओं से लैस होते हैं और सिलेब्स यहां कुछ वक्त पपराजियों की दुनिया से दूर प्रकृति की गोद में बिताते हैं। यहां हम कुछ स्टार्स के ऐसे ही घरों के बारे में बता रहे हैं...
आमिर खान का पंचगनी फॉर्महाउस

आमिर खान का पंचगनी में जबरदस्त फार्महाउस है जो कि मुंबई से कुछ घंटों की दूरी पर स्थित है। खास मौकों पर यह स्थान और भी खास हो जाता है, जैसे आमिर की वेडिंग एनिवर्सरी हो या फिर उनके बेटे आजाद राव का बर्थडे हो। गार्डन और क्लासी इंटिरियर्स से भरपूर यह प्रॉपर्टी सुकून के पलों के लिए पर्फेक्ट स्पॉट है।
अक्षय कुमार का गोवा स्थित विला

अक्षय कुमार सबसे बिजी ऐक्टर्स में से एक हैं लेकिन उन्हें जब भी मौका मिलता है, वह गोवा निकल जाते हैं। उनके यहां पर स्थित वकेशन होम में स्विमिंग पूल है जिसके सामने बीच का नजारा है। पुर्तगीस स्टाइल में बने इस विला में गोवा का ही फील आता है।
प्रियंका चोपड़ा का गोवा में फैंसी घर

प्रियंका चोपड़ा भले ही अब हॉलिवुड प्रॉजेक्ट्स और विदेशों में ज्यादा नजर आती हों लेकिन भारत में उनकी कई प्रॉपर्टीज हैं। यूं तो मुंबई में उनका घर है लेकिन जब भी छुट्टियां मनानी होती हैं तो वह गोवा निकल जाती हैं। गोवा में उनका एक फैंसी घर है जिसमें तमाम तरह की सुविधाएं हैं।
अलीबाग में शाहरुख खान का बंगला

बॉलिवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के पास ढेर सारी प्रॉपर्टीज हैं। मुंबई में स्थित उनके घर 'मन्नत' को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। 'मन्नत' में सुख-सुविधाओं की लगभग हर चीज उपलब्ध है लेकिन शहर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित अलीबाग में भी उनका एक शानदार बंगला है। शाहरुख अक्सर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए यहां आते हैं। कई बार यहां पार्टियां भी होती हैं जिसमें इंडस्ट्री से जुड़े तमाम ऐक्टर्स शामिल होते हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39yIz4s
Comments
Post a Comment